पालसोड़ा हाई सेकेंडरी का 100% हाई स्कूल का 96%प्रतिशत रहा परिणाम

पालसोड़ा हाई सेकेंडरी का 100% हाई स्कूल का 96%प्रतिशत रहा परिणाम
पालसोड़ा -माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को हायर सेकेंडरी हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी किए ।इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा बोर्ड का कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 96%रहा ।वही कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा ।कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर पीयूष पिता धर्मराज नागदा 96 %प्रतिशत रहा ।वही कक्षा 12 वीं में मधुबाला पिता ओम प्रकाश राठौर 91 %के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कक्षा दसवीं में कुल 21 विद्यार्थियों में से 18 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की वही 12 वीं में कुल विद्यार्थी 25 में से 21 ने प्रथम क्षेणी मे स्थान प्राप्त किया ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा के प्राचार्य शांतिलाल व्यास ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त कर समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी ।एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।