
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ -12वी में 98.7%एवं दसवीं में 97 प्रतिशत रहा
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
वर्ष 2024- 25 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल अंतर्गत कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 98.7प्रतिशत रहा।
स्कूल दर्ज 77 छात्राओं में से 26 छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त करके लेप टॉप हेतु पात्र रही 68 लड़कियां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई और 07 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में रही। कक्षा 12वीं मात्र एक छात्रा अनुत्तीर्ण हुई ।
कक्षा 12वीं में निशा मालवीय 440 अंक प्राप्त करके प्रथम रही और आकांक्षा हेमंत श्रीवास्तव 439 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहीं।
वही कक्षा दसवीं में 59 छात्राओं में से 55 छात्राएं प्रथम श्रेणी में दो छात्राएं द्वितीय श्रेणी में एवं दो छात्राएं अनुत्तीर्ण हुई 10वी का परिणाम 97 प्रतिशत रहा।
462 अंक प्राप्त करके निष्ठा पाटीदार कक्षा दसवीं में प्रथम एवं 449 अंक प्राप्त करके आलिया शाह कक्षा दसवीं में द्वितीय स्थान पर रही। विद्यालय के श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने समस्त स्टाफ और छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की और आशा की कि भविष्य में इससे भी श्रेष्ठ परिणाम प्रदान करने हेतु विद्यालय परिवार कटिबद्ध है।