समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 मई 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////
जिला प्रशासन द्वारा सुशासन एवं शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के अभियान की कार्ययोजना तैयार


कलेक्टर ने रामपुरा व मनासा में सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अमले से किया संवाद
नीमच 5 मई 2025, जिला प्रशासन नीमच द्वारा जिले में सुशासन एवं शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सभी तहसीलों में ग्राम स्तरीय अमले से संवाद एवं दिशा निर्देशों संबंधी बैठको का दौर शुरू कर दिया गया है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को रामपुरा के नवोदय विद्यालय एवं मनासा के सीएम राईज स्कूल में सभी विभागों के क्षेत्र के ग्राम स्तरीय अमले की बैठक में वन टू वन संवाद किया। आगामी दिनों में कलेक्टर शेष अन्य तहसीलों में भी ग्राम स्तरीय अमले की बैठक कर, संवाद करेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि तीन दिवसीय विशेष ई-केवायसी अभियान में सभी ने अच्छा कार्य किया है। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में नीमच जिला पिछले 6 माह से निरंतर प्रदेश में टाप 5 जिलों में शामिल रहा है। राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण एवं सभी योजनाओं में नीमच जिला प्रदेश में टॉप 3 जिलो में शामिल है।
राजस्व अमले से अपेक्षाएं:- कलेक्टर ने राजस्व विभाग के ग्राम स्तरीय अमले से संवाद करते हुए कहा, कि फार्मर रजिस्ट्री में अच्छा कार्य हुआ है। परंतु सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का पंजीयन करना है। आधार, आर.ओ.आर. लिंकेज का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करना है। उन्होने निर्देश दिए, कि नक्शा तरमीम का कार्य भी 20 मई तक पूर्ण करवाना है। शामिलात खाते में दर्ज शासकीय भूमि का नक्शा तरमीम का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं।
कलेक्टर ने कहा, कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिला प्रदेश में दूसरे नम्बर पर है, सीमाकंन, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करवाए। लोकसेवा गारंटी के तहत समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।
ग्रामीण विकास के मैदानी अमले से अपेक्षाएं:- बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने पंचायत सचिव रोजगार सहायकों और ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा, कि समग्र ई-केवायसी का 63 प्रतिशत कार्य जिले में पूरा हो गया है।
आगामी 20 मई तक शतप्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करे। साथ ही डूप्लीकेट समग्र, मृत व्यक्तियों के समग्र एवं पलायन कर चुके हितग्राहियों के समग्र एवं अपात्रों के समग्र को डिलीट भी करे। खाद्य, ई-केवायसी का कार्य भी आगामी 7 दिवस में पूर्ण करे। अपात्र उपभोक्ताओं के नाम हटाने की कार्यवाही करने के साथ ही पात्र उपभोक्ताओं के समग्र, खाद्य, ई-केवायसी करवाए। इसके लिए गांव-गांव जाकर शिविर लगाए।
प्रधानमंत्री आवास के कार्य पूर्ण करवाएं- कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि स्वीकृत सभी प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य प्रारंभ करवाकर, कार्य पूर्ण करवाएं। जिन आवासों का निर्माण कार्य हो रहा है उनके मस्टर जारी करें।
जल संरचनाओं के सभी कार्य 15 जून तक पूर्ण करवाएं -: बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वीकृत जल संरचनाओं के सभी निर्माण कार्य 15 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों को दिए है। कलेक्टर ने पूर्व में स्वीकृत सभी कार्य भी 15 जून तक पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कुआ रिचार्ज और खेत तालाब निर्माण के सभी कार्यो को पूर्ण करवाकर उनका जियो टेगिंग 15 जून तक करवाने के निर्देश दिए।
कुओ, बावडियों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई:- बैठक में कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों को निर्देश दिए, कि वे कुओ, बावडियों, सार्वजनिक तालाबों की साफ-सफाई, जनसहयोग से करवाकर, उनकी रंगाई, पुताई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करवाएं। सरपंचों, पंचों के सहयोग से श्रमदान करवाकर उक्त कार्य पूर्ण करवाए।
पौधारोपण की पूर्ण तैयारियॉं करें- बैठक में कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सहायको को निर्देश दिए, कि वे 15 जून से पूर्व पौधारोपण की सभी आवश्यक तैयारियां कर लें पौधा रोपण के लिए गढढे तैयार करवाये।
तालाबों से मिट्टी निकालने का कार्य करवाए:- कलेक्टर ने सभी पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायकों को निर्देश दिए, कि वे गांव के तालाबों से जनसहयोग से मिट्टी निकालने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रारंभ करवाकर पूर्ण करवाएं। इससे किसानों को उपजाऊ मिट्टी अपने खेतों के लिए उपलब्ध होगी। साथ ही तालाबों का गहरीकरण होकर, उनकी जल भराव क्षमता भी बढेगी, गांव का जल स्तर भी बढेगा।
आंगनवाडी समय पर खुले-दर्ज सभी बच्चें आंगनवाडी आए
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को निर्देश दिए, कि सभी आंगनवाडी केंद्र निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से खुले, दर्ज सभी बच्चों को घर-घर से बुलाकर आंगनवाडी लाए और उन्हें सुबह नाश्ता व दोपहर में गर्म पका हुआ भोजन अनिवार्य रूप उपलब्ध करवाएं।
शतप्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो-बैठक में कलेक्टर ने आशा, ए.एन.एम. एवं स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए, कि शतप्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाएं। सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन हो और निर्धारित सभी चारों ए.एन.सी. समय पर हो।
आंगनवाडी केंद्रों की मरम्मत करवाए- कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र के आंगनवाडी केंद्र भवनों का निरीक्षण करे और यदि किसी भवन में मरम्मत की आवश्यकता है, तो उनकी उपलब्ध निधि से मरम्मत करवाए। यदि किसी गांव या शहरी क्षेत्र में नवीन आंगनवाडी भवन की आवश्यकता हो, तो उसका भी प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि अधिकारी, कर्मचारियों का आमजनों के प्रति अच्छा व्यवहार हो, सभी ऑनलाईन सेवाएं समय पर मिले, जनसुनवाई समय पर हो, राशन दुकान समय पर खुले, आंगनवाडी समय पर खुले, नामांतरण, बंटवारा व पंचायतों से संबंधित विभिन्न सेवाएं आमजनों को तत्परतापूर्वक समय पर उपलब्ध हो। शासन की योजनाओं के लाभ से संबंधित कोई भी आवेदन सात दिवस से अधिक लंबित ना रहे। हितग्राहियों को समय पर हितलाभ मिले।
बैठक में सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता सहित सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
============
सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने सभी सीएमओं को दिए निर्देश
नीमच 5 मई 2025,जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए है। इस संबंध में जारी निर्देशों में कहा गया है, कि सभी नगरीय निकाय अपने नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर, विशेष साफ-सफाई करवाए। साथ ही नगर के प्रवेश द्वार से लगाकर निकासी की मुख्य सडकों के दोनो ओर तथा सभी वार्डो की साफ-सफाई करवाकर पालीथीन मुक्त करें। कलेक्टर ने नगरीय निकायों की शासन की विभिन्न योजनाओं में समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों में समय-सीमा में सेंवाए प्रदाने करने तथा प्रति मंगलवार जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए है।
===============
अभियुक्त रवि पिता रमेश नायक को न्यायालय में हाजीर होने संबंधी उदघोषणा जारी
नीमच 5 मई 2025, थाना प्रभारी पुलिस थाना नीमच सिटी ने बताया, कि विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.) एक्ट नीमच श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया द्वारा धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं बीएनएसएस 84 के तहत अभियुक्त रवि पिता रमेश नायक निवासी ग्राम डासिया को न्यायालय के समक्ष 2 जून 2025 को प्रात: 11 बजे हाजीर होने संबंधी उदघोषणा जारी की गई है।
थाना प्रभारी नीमच सिटी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि अभियुक्त रवि पिता रमेश नायक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 620/2024 धारा 8/15 एवं 29 (एन.डी.पी.एस.) एक्ट के अधिन दण्डनीय अपराध दर्ज है। उक्त अभियुक्त को उसके रिश्तेदार एवं संभावित स्थानों पर खोजने एवं काफी प्रयास करने पर भी नहीं मिल रहा है। उक्त अभियुक्त थाना नीमच सिटी क्षेत्र से फरार हो गया है एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने आप को छिपा रहा है।
अत: विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.) एक्ट नीमच द्वारा उक्त उदघोषणा जारी कर अभियुक्त रवि पिता रमेश नायक से अपेक्षा की है, कि वह विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.) एक्ट नीमच के न्यायालय के समक्ष उक्त अपराध का उत्तर देने के लिए दिनांक 2.6.2025 को प्रात:11 बजे न्यायालय नीमच के समक्ष हाजीर हो।
===================
भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही हितधारकों के लिए एक एकल – बिंदु ऐप लॉन्च करेगा
मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स को इस उन्नत यूआई यूएक्स वाले ऐप में शामिल किया जाएगा
नया ईसीआई – नेट नागरिकों के लिए चुनावी सेवाएं सुगम बनाएगा
चुनाव पदाधारियों को डेटा प्रबंधन में आसानी और सुविधा होगी
नीमच 5 मई 2025, एक प्रमुख पहल के तहत,भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचकों और इनके अन्य हितधारकों जैसे चुनाव पदधारियों, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के लिए एक नया उपयोगकर्ता अनुकूल डिजिटल इंटरफ़ेस विकसित कर रहा है। यह नया वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म, ईसीआई- नेट,आयोग के 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को एकीकृत करेगा और अनुकूल (reorient) बनाएगा। ईसीआई-नेट में एक सुंदर यूजर इंटरफेस (यूआई) और एक सरलीकृत यूजर एक्सपीरियंस (यूएक्स) होगा, जो चुनाव- संबंधित सभी गतिविधियों के लिए एक एकल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।
यह प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को कई ऐप डाउनलोड करने और नेविगेट करने तथा अलग-अलग लॉगिन याद रखने के बोझ को कम करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की परिकल्पना भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन के दौरान की थी।
ईसीआई-नेट उपयोगकर्ताओं को अपने डेस्कटॉप या स्मार्टफ़ोन पर सुसंगत चुनावी डेटा तक पहुँचने में भी सक्षम बनाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि डेटा यथासंभव सटीक है, ईसीआई- नेट पर डेटा केवल आयोग के अधिकृत पदधारी द्वारा दर्ज किया जाएगा। संबंधित पदधारी द्वारा की गई प्रविष्टि से यह सुनिश्चित होगा कि हितधारकों को उपलब्ध कराया गया डेटा यथासंभव सटीक है। हालांकि, किसी भी विवाद के मामले में, सांविधिक फॉर्मों में विधिवत भरा गया प्राथमिक डेटा ही मान्य होगा।
ईसीआई-नेट में वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप, सी-विजिल, सुविधा 2.0, ईएसएमएस, सक्षम और केवाईसी ऐप जैसे मौजूदा ऐप शामिल होंगे, जिन्हें कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है (ऐप्स की पूरी सूची संलग्न है)। ईसीआई-नेट से लगभग 100 करोड़ निर्वाचकों और सम्पूर्ण चुनावी तंत्र को फायदा मिलने की उम्मीद है, जिसमें देश भर के 10.5 लाख से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त लगभग 15 लाख बूथ लेवल एजेंट (बीएलए), लगभग 45 लाख मतदान पदधारी, 15,597 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ), 4,123 ईआरओ और 767 ज़िला चुनाव अधिकारी (डीईओ) शामिल हैं।
ईसीआई-नेट पहले ही अपने विकास के उन्नत चरण में पहुंच चुका है और इसकी सुचारू कार्यक्षमता,उपयोग में आसानी और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए कठोर परीक्षण किए जा रहे हैं। इसे सभी राज्यों/संघ राज्य-क्षेत्रों के 36 सीईओ, 767 डीईओ और उनके राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के 4,123 ईआरओ को शामिल करके एक विस्तृत परामर्शी प्रयोग करने के साथ-साथ समय-समय पर आयोग द्वारा जारी चुनावी ढांचे, अनुदेशों और पुस्तिकाओं के 9,000 पृष्ठों वाले 76 प्रकाशनों की समीक्षा करने के बाद विकसित किया जा रहा है। ईसीआई-नेट के माध्यम से उपलब्ध कराए गए आंकड़े लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 तथा निर्वाचनों का संचालन नियम,1961 और आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अनुदेशों द्वारा स्थापित कानूनी ढांचों के सख्त दायरे के भीतर होंगे तथा इसके अनुरूप होंगे।
=================
नीमच, देवास, सिवनी एवं शिवपुरी में परमाणु परियोजनाओं की स्थापना में सहयोग के लिये समिति गठित
भोपाल : 3 मई, 2025
राज्य शासन ने एनटीपीसी द्वारा प्रदेश में परमाणु परियोजनाओं की स्थापना के लिए नीमच, देवास, सिवनी एवं शिवपुरी जिलों में चिन्हित 4 स्थलों पर परमाणु परियोजनाओं की स्थापना में सहयोग प्रदान करने के लिए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मण्डलोई की अध्यक्षता में ज्वाइंट वर्किंग कमेटी का गठन किया है।
समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव जल संसाधन, पर्यावरण, राजस्व, वन और कलेक्टर नीमच, देवास, सिवनी, शिवपुरी, कार्यपालक निदेशक परमाणु एनटीपीसी मुम्बई तथा श्री ए.पी. सनल महाप्रबंधक परमाणु एनटीपीसी मुम्बई को सदस्य नियुक्त किया गया है। श्री संदेश जायसवाल महाप्रबंधक परमाणु एनटीपीसी भोपाल समिति के संयोजक होंगे।
समिति द्वारा भू-अधिग्रहण के पूर्व परियोजना अध्ययन में स्थानीय प्रशासन को मार्गदर्शन दिया। समिति द्वारा प्रस्तावित स्थलों के परिप्रेक्ष्य में भूमि अधिग्रहण/क्रय आदि में एनटीपीसी समिति द्वारा जल उपलब्धता एवं आवंटन के लिये समन्वय किया जायेगा। समिति द्वारा समस्त वैधानिक स्वीकृतियाँ जिनमें वन भूमि यदि कोई हो, के लिये समन्वय किया जायेगा। समिति द्वारा प्रस्तावित परियोजना से विद्युत की निकासी के लिए आवश्यक भूमि तथा अधोसंरचना के विकास में समन्वय किया जायेगा। समिति द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन के लिये आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न वैकल्पिक स्वीकृतियों तथा सार्वजनिक सुनवाई, भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृतियाँ, पर्यावरणीय स्वीकृति राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से स्वीकृति के लिये समन्वय किया जायेगा। एनटीपीसी द्वारा परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी समय-समय पर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी, जिसके आधार पर समिति द्वारा आवश्यक समन्वय किया जायेगा।
====================
जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्य प्रारंभ नहीं करने पर 4 उपयंत्रियों का 5-5 दिवस का वेतन काटने का आदेश

नीमच-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करवाने पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने चार उपयंत्रियों का 5-5 दिवस का वेतन कटौत्रा करने का आदेश जारी किया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपयंत्री गोपाल कुमावत, उपयंत्री ओमप्रकाश कच्छावा, अशोक मालवीय, अनिल गहलोत के सेक्टर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर इन उपयंत्रियों के पांच-पांच दिवस के वेतन काटने के दंड से से दंडित किया गया है। यह जानकारी जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री सुशील दौराया ने दी।
==================
नीमच जिले में 3 दिवसीय विशेष अभियान के तहत 30 हजार से अधिक ई-केवाईसी की गई

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड मनासा क्षेत्र में इस तीन दिवसीय अभियान के तहत कुल 12383 ई-केवाईसी किए गए और 597 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई गई। उपखंड नीमच में 7379 हितग्राहियों की ई-केवाईसी की गई और 1011 किसानो की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाई गई। इसी तरह उपखंड जावद में 11 हजार हितग्राहियों की ई-केवाईसी की गई और 229 फॉर्मर रजिस्ट्री बनाई गई है।
===============
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किलेश्वर घाट पर स्वच्छता श्रमदान
नीमच , जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगरपालिका परिषद नीमच और म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार प्राचीन जल स्त्रोतों पर स्वच्छता, श्रमदान एवं गहरीकरण कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में किलेश्वर मंदिर घाट पर स्वयं सेवी संगठनों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, न.पा.अधिकारियों और कर्मचारियों ने घाट पर श्रमदान कर सफाई की।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस धार्वे, जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर जन अभियान परिषद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार, किलेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने श्रमदान में सहभागिता निभाई।
================
जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशा जाए – डिप्टी कलेक्टर आंजना
नीमच जिला ताइक्वांडो संघ का वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न
नीमच। जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें तराशा जाए। सेल्फ डिफेंस से शारीरिक क्षमताओं के साथ-साथ मानसिक क्षमता मे भी बढ़ोतरी होती है। उक्त आशय के उद्गार डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना नीमच जिला ताइक्वांडो एवं कराते संघ के खिलाडियों के वार्शिक समापन समारोह में बच्चों के प्रदर्शन देखने के बाद व्यक्त किए।
रेलवे इंस्टिट्यूट के आगे एससी एसटी एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 में जिन भी खिलाड़ियों ने संभाग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 30 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं ब्लैक बेल्ट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर ब्लेक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण खिलाड़ी सूरज सिंह कच्छावा एवं भूमिका गोयल को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय शालेय एथलीट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले पीयूष बारोड एवं शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे जिले का नाम रोशन करने वाली तंजीया बानो को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। साथ ही अलग-अलग लेवल पर जिन भी खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से अपने जिले का नाम रोशन किया उन सभी खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रतन लाल निर्वाण ने बताया कि नीमच जिला ताइक्वांडो संघ पिछले 30 से भी अधिक वर्षों से जिले में सेल्फ डिफेंस एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देता आ रहा है। साथ ही 1 मई 2025 से समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु सभी नीमच वासियों से अपील की गई।
इस अवसर पर अजाक्स अध्यक्ष यशवंत गोयल, वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष रामुराम डागर, रेलवे अनु जाति जनजाति रेल कर्मचारी शाखा नीमच के अध्यक्ष अर्जुन सिंह वर्मा, पूर्व नीमच शाखा के अध्यक्ष प्रेमचंद कलोसिया, विजयश्री जैन मेडम एवं काफी संख्या में बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश लोधा ने किया आभार श्री ए,सी वर्मा ने माना। उक्त जानकारी नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जय प्रकाश लोधा ने दी।
=========