गोरखपुरउत्तर प्रदेशदेश
गोरखपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अर्पित शुक्ला और उनकी टीम ने थाना झंगहा के ग्राम मियांइन टोला में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक छापेमारी की। इस दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही, मौके पर लगभग 400 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अपनी कार्रवाई को और तेज करने का संकल्प लिया है।