मंदसौर के शामगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया

मंदसौर के शामगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया

शामगढ। जब 108 डायल किया जाता है तो जीवन संजीवनी मिल जाती है मगर मन्दसौर जिले के शामगढ ठीक इसका विपरीत हुआ शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस से एक व्यक्ति को फेक देने की घटना सामने आई है जिससे उसकी जान चली गई ।
जीवनदान दिलाने वाली 108 के पायलेट ने ले ली एक की जान
बचाने के बजाय लहूलुहान छोड़ दिया मरने के लिए जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घायल राहगीर को पहले एक प्राइवेट एंबुलेंस ने टक्कर मारी फिर इलाज की जगह उसे सड़क पर फेंककर पायलेट फरार हो गया बाद में रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणसिंह पिता मांगूसिंह निवासी आकली दीवान उम्र 50 वर्ष जो गांव के सरपंच के भांजे बताए जा रहे हैं, किसी कार्य से जा रहे थे तभी एक एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में उन्हें उसी एंबुलेंस में डालकर शामगढ़ लाया गया लेकिन गंभीर घायल होने के बावजूद आरोपी उन्हें डिंपल चौराहा स्थित पट्टी वाले की दुकान के सामने फेंक कर चले गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस का साइड का फाटक भी इस दौरान टूटकर घटनास्थल पर गिर गया, जो अब भी वहीं पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब घायल को तड़पते देखा तो तत्काल दूसरी एंबुलेंस बुलाकर शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से नारायणसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने तन्वी होटल के पास खड़ी एंबुलेंस को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एम्बुलेंस का ड्राइवर फरार हो गया मामले में एंबुलेंस चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस अमानवीय घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सवाल यह उठ रहा है कि एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए बजाए एंबुलेंस से किसी को फेंका कैसे जा सकता है? क्या एंबुलेंसकर्मी शराब के नशे में थे या कोई और वजह थी
यह घटना एंबुलेंस व्यवस्था और जिम्मेदार लोगो पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या जीवन रक्षक साधन अब लापरवाही और अपराध का माध्यम बनते जा रहे हैं???