टीबी मुक्त अभियान में सराहनीय कार्य करने पर चिकला तितरोद लावरी के सरपंचों एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री खिंचीं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

टीबी मुक्त अभियान में सराहनीय कार्य करने पर चिकला तितरोद लावरी के सरपंचों एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री खिंचीं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सीतामऊ ।3 मई को कृषि उपज मंडी सीतामऊ में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सरपंचों एवं टीबी मुक्त अभियान के निश्चय वाहन को हर गांव हर पंचायत पर पहुंचने वाले जगदीश खींची का सम्मान किया गया। टीबी जैसी बिमारी से बचाव के लिए आमजनता कि सेवा कर टीबी मुक्त अभियान में सराहनीय कार्य करने पर सरपंच श्री सुर्यवंशी लावरी,चिकला , सरपंच गौरीशंकर पाटीदार, तितरोद सरपंच नवीन पंडिया तथा स्वास्थ्य विभाग के श्री खिंचीं का मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य कि सराहना करते हुए धन्यवाद दिया किया गया। इस अवसर सरपंच एवं जगदीश खींची एक ही पंक्ति पर बैठकर मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ फोटो भी ली गई।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा एवं सांसद सुधीर गुप्ता एवं जिला कलेक्टर श्रीमती आदित्य गर्ग सहित जनप्रतिनिधि गण अधिकारी गण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के गांव गांव जाकर जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गणों के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के कर्मचारी जगदीश खींची जो हर पंचायत पर निक्षय रथ पहुंचा कर आम लोगों में टीबी के बारे में प्रचार प्रसार द्वारा लोगों को समझाइश दी गई टीबी से कैसे बचा जाए इस बीमारी से घबराएं नहीं इसका इलाज है यह बीमारी ला इलाज नहीं है 6 माह तक दवा लेने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है लोगों में अच्छा मैसेज गया आम जनता में जन जागृति आई जिसके कारण आम जनता आगे रहकर अपनी जांचें करवा रहे।
यह मिशन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में चलाया गया है पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है आम जनता द्वारा एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा इस अभियान में अच्छा सहयोग मिला है शासन प्रशासन एवं मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में इस अभियान का शुभारंभ हुआ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डा जी एस चौहान एवं जिला क्षय अधिकारी डा आरके द्विवेदी के सानिध्य में चलाया गया था जो सफल रहा।