3 मई सीतामऊ कार्यक्रम मार्ग डायवर्सन तथा पार्किंग व्यवस्था

3 मई सीतामऊ कार्यक्रम मार्ग डायवर्सन तथा पार्किंग व्यवस्था
मुख्यमंत्री महोदय के आगामी 3 मई को सीतामऊ कृषि उपज मंडी मैदान पर कार्यक्रम के दौरान निम्न पार्किंग तथा मार्ग परिवर्तन व्यवस्था रहेगी।
1. मंदसौर से सुवासरा/ शामगढ़ /गरोठ/ भानपुरा की ओर आने जाने वाले भारी वाहन जैसे बड़े ट्रक ट्रेलर तथा अन्य पिकअप जैसे व्यवसायिक वाहन डीगांव से रूपणी बसई मार्ग पर डाइवर्ट किए जाएंगे ।, अन्य वाहन जैसे मोटरसाइकिल कर तथा दैनिक चलने वाली बसें यथावत सीतामऊ होकर आ जा सकेगी ।
2. दिल्ली मुंबई 8 लेन राजमार्ग से दलवाड़ा सीतामऊ आने वाले भारी वाहन सीतामऊ में लदुना चौराहा से कयामपुर अथवा बसई मार्ग की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
3. जिला आगर तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें संलग्न मानचित्र में सीतामऊ कृषि उपज मंडी मार्ग से थोड़ी पहले P1 पार्किंग पर पार्क होगी।
4. सुवासरा शामगढ़ गरोठ भानपुरा की ओर से कार्यक्रम में आने वाली बसें मोरखेड़ा मार्ग पर स्थित मानचित्र में दर्शाई P2 पार्किंग स्थल पर पार्क होगी।
5. मंदसौर नीमच रतलाम की ओर से कार्यक्रम में आने वाली बसें मानचित्र में कृषि मंडी मार्ग सीतामऊ से कुछ पहले मानचित्र में प्रदर्शित P3 पार्किंग पर पार्क होगी।
6. कार्यक्रम में आने वाली मोटरसाइकिल तथा अन्य चार पहिया वाहन कार आदि मोर खेड़ा मार्ग किराए पर स्थित P4 पार्किंग में पार्क होगी ।
7. निवेशक बैठक/ इन्वेस्टर मीटिंग में आए हुए समस्त वाहन कृषि मंडी सीतामऊ प्रांगण में पार्क होंगे ।
कृपया व्यवस्था में सहयोग करें, तथा निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करें ।
-मंदसौर पुलिस