
ताल में में बैंड बाजा व जयकारे के साथ भगवान परशुराम जी का भव्य चल समारोह निकाला गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
सर्व ब्राह्मण समाज ताल जन्म जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया ।मंगलवार की शाम गोपीनाथ मंदिर पर भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्लन किया गया और पूजन अर्चन किया गया ।बुधवार को सुबह भगवान परशुराम का अभिषेक किया गया ।शाम को 6:00 बजे गोपीनाथ मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में भगवान परशुराम का चित्र सुसज्जित बग्घी पर रखा गया था । महिलाओं एवं पुरुषों की समान वेषभूषा चल समारोह की सुंदरता में चार चांद लगाने जैसे प्रतीत हो रहा था। बच्चों में भी उमंग व उत्साह देखा गया।चल समारोह सदर बाजार, नीम चौक, राणा प्रताप मार्ग ,अस्पताल रोड, बस स्टैंड होते हुए अंबे माता मंदिर पर पहुंचा। यहां पर भगवान परशुराम की महा आरती की गई और उसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज का सामूहिक भोज आयोजित किया गया। चल समारोह में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ललिता शंकर दुबे,नरेंद्र शुक्ला, उमेश शुक्ला, लक्ष्मी नारायण व्यास , प्रताप नारायण दीक्षित ,गोपाल मुखिया, दिलीप शर्मा, देवेंद्र नारायण दीक्षित, नवीन मेहता ,पूर्णा शंकर शर्मा ,राजेश शर्मा ,नवीन मेहता, पंकज शुक्ला, अश्विन मेहता, प्रमोद भट्ट, प्रशांत शुक्ला, मोहित शर्मा, प्रद्युम्न शास्त्री,विनोद कुमार शर्मा, जितेन्द्र व्यास, अरुण दुबे, श्रीकांत शर्मा, योगेश मुखिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया। ब्राह्मण परिवारों द्वारा भगवान परशुराम का सामुहिक पूजन भी किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस जवान भी थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान द्वारा तैनात किए गए थे।