
जिला संवाददाता अमित अग्रवाल
झालावाड़(संस्कार दर्शन)। आमजन की समस्याओं की सुनवाई व उनके त्वरित् निस्तारण के लिए जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पूर्व प्रकरणों की भी समीक्षा की साथ ही विभिन्न प्रकरणों में तुरन्त कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत दिलाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि इन प्रकरणों की पुनरावर्ती आगामी जनसुनवाई में न हो। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, आवासीय पट्टे एवं भूमि रूपान्तरण, पेंशन, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, अवैध निर्माण हटवाने, जमीन से कब्जा हटवाने, अतिक्रमण, बाधित पेयजल सप्लाई नियमित करवाने, भूमि अवाप्ति मुआवजे दिलवाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखंड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे ।