समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 अप्रैल 2025 मंगलवार

//////////////////////////////
ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ में आद्य शंकराचार्य जयंती महोत्सव प्रारंभ
4 मई तक प्रतिदिन होगा श्रीमद् भागवत महापुराण मूल पाठ पारायण
2 मई को सर्वब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
नीमच। ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ मुख्यालय भानपुरा पर आद्य शंकराचार्य जयंती महोत्सव का प्रारंभ जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के पावन सानिध्य में 28 अप्रैल को प्रातः 8 बजे श्रीमद् भागवत महापुराण के मूल पाठ पारायण से हुआ, जो 4 मई तक प्रतिदिन चलेगा। 1 मई को अपरान्ह में सर्वब्राह्मण बटुकों का प्रायश्चित कर्म एवं 2 मई को प्रातः 7 बजे से सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार व प्रातः 10.15 बजे आद्य शंकराचार्य पूजन अर्चन होगा। दोप. 2 बजे लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह अन्तर्गत पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर स्मरण कार्यक्रम आद्य शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन पर रखा गया है, जो जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंदजी तीर्थ एवं पूज्य संत अण्णाजी महाराज इन्दौर के पावन सानिध्य व अहिल्याबाई होल्कर के वंशज श्रीमंत उदयराजसिंह होल्कर इन्दौर की अध्यक्षता एवं त्रिशताब्दी समिति की सचिव डॉ.मालासिंह ठाकुर मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
सर्वब्राह्मण बालकों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में मालवा, हाड़ौती सहित अन्य क्षेत्रों/राज्यों से सर्वब्राह्मण बालक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर सनातन धर्म के महत्वपूर्ण संस्कार को अंगीकार करेंगे। ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ पर आयोजित होने वाले यज्ञोपवित संस्कार को लेकर ब्राम्हण बालकों एवं अभिभावकों में उत्साह व्याप्त है।
यज्ञोपवीत संस्कार में भाग लेने के इच्छुक सर्वब्राह्मण बालकों एवं उनके अभिभावकों को एक दिन पूर्व १ मई २०२५, गुरुवार को दोपहर २ बजे तक ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ मुख्यालय, भानपुरा, जिला मंदसौर पर पहुंचकर प्रायश्चित कर्म में आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. इच्छुक बालक अथवा उनके अभिभावक यज्ञोपवीत करवाने के लिए युवाचार्य स्वामी वरुणेन्द्र जी तीर्थ मोबाइल ९६९५३१२२४०, श्री यशवंत दुबे भानपुरा मोबाइल ९४०६६०८३८५, श्री प्रमोद गौतम रामगंज मंडी मोबाइल ९४१४२३०८०२, श्री रूद्र पाराशर नीमच मोबाइल ९४२४०३६५०० एवं श्री विवेक दुबे झालावाड़ मोबाइल ९८८७८८९५५५ से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
============
कर्तव्य से अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने पर राजपुरा के पंचायत सचिव निलंबित
जिला पंचायत सीईओ ने किया सचिव श्री रावत को निलंबित
नीमच 28 अप्रैल 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जनपद क्षेत्र मनासा की ग्राम राजपुरा के पंचायत सचिव मांगीलाल रावत द्वारा कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर, उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में जारी निलंबन आदेशानुसार 5 अप्रेल 2025 को जनपद पंचायत मनासा कार्यालय में एवं 9 अप्रेल 2025 को रामपुरा में मुख्यमंत्री जी के प्रवास के संबंध में बैठक रखी गई थी। किन्तु श्री मांगीलाल रावत सचिव, उक्त बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। जिसके कारण समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत राजपुरा की समीक्षा नहीं हो सकी।
इसी तरह दिनांक 07 अप्रेल 2025 को ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु विधायक, विधानसभा क्षेत्र मनासा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री मांगीलाल रावत सचिव, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। जिसके कारण समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत राजपुरा की समीक्षा नहीं हो सकी।
इसके अलावा 18 एवं 20 अप्रेल 2025 को जनपद पंचायत मनासा कार्यालय में मान. मुख्यमंत्री जी के प्रवास के संबंध में बैठक रखी गई थी। किन्तु श्री मांगीलाल रावत सचिव, उक्त बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। जिसके कारण समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत राजपुरा की समीक्षा नही हो सकी।
जल गंगा संवर्धन एवं कृषि आधारित कार्यों का चयन किये जाने हेतु जनपद पंचायत मनासा कार्यालय में 26 अप्रेल 2025 को बैठक रखी गई थी। किन्तु श्री मांगीलाल रावत सचिव, उक्त बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। जिसके कारण समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत राजपुरा की समीक्षा नही हो सकी।
अतः राजपुरा के पंचायत सचिव श्री मांगीलाल रावत द्वारा निरन्तर बिना किसी पूर्व सूचना व अवकाश स्वीकृति के समीक्षा बैठकों में अपनी स्वैच्छारिता से अनुपस्थित रहने, कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव द्वारा पंचायत सचिव श्री मांगीलाल रावत को म.प्र.पंचायत सचिव अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के भाग-तीन अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत मनासा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
===============
विवेकानंद शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया
भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रबुद्ध संभ्रांत व बुद्धिजीवी वर्ग को संगठित करना – सांसद श्री गुर्जर
सहयोग, सेवा, संस्कार की भावना से देश को आगे बढ़ाना परिषद् का संकल्प – विधायक श्री परिहार
नीमच। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच का दायित्व ग्रहण समारोह गत दिवस नीमच शहर के कालानी नगर स्थित शिवानन्द गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता एवं विवेकानंदजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप जी चौपड़ा, सेवा प्रमुख रिजनल (मध्यक्षेत्र) द्वारा व श्री घनश्याम जी पोरवाल, प्रांतीय अध्यक्ष, मध्यभारत पश्चिम प्रान्त शपथ अधिकारी भी प्रमुख रुप से मौजूद रहे। अध्यक्ष पद हेतु घनश्याम जी पोरवाल, प्रांतीय अध्यक्ष, मध्यभारत पश्चिम प्रान्त ने मनीष कालानी, सचिव गौरव गट्टानी, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अभय नलवाया को परिषद के आदर्शों, उद्देश्यों और उनकी अन्तर्भूत मर्यादा को निभाने की शपथ दिलाई।
कार्यकारिणी एवं नवीन सदस्यों को विशिष्ट अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद बंशीलाल जी गुर्जर, ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद गरीब, अशिक्षित पीड़ित मानवता की सेवा करने में जुटा हुआ है। नई पीढ़ी में सेवा, संस्कार की भावना विकसित हो, देश में भारतीय संस्कृति को संवर्धन प्रदान करने के उद्देश्य से परिवार संस्कार, गुरु वंदन, भारत को जानो आदि कार्यक्रम करती है। भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रबुद्ध संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग को संगठित करके उन्हें देश की निर्धन, दिव्यांग एवं निरक्षर वर्ग की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। परिषद भगवान राम का अनुशरण करता है। आज हमें इस दिशा में कार्य करना चाहिए, जिससे लोगों मे संस्कार का भाव बने। आज बच्चे अपने माता- पिता से दूर होते जा रहे हैं, यह चिंता की बात है, इसका हल समाज को ही ढूढऩा होगा।
इस दौरान नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने भारत विकास परिषद के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाज में संस्कार और सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से भारतीय संस्कृति पर आधारित समाज का निर्माण करना परिषद का लक्ष्य है। परिषद अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के आधार पर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रही है। विकास परिषद की शाखाओ के माध्यम से नीमच क्षेत्र में अनेक महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस क्रम में मातृशक्ति के सम्मान के लिए रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की स्थापना भी नीमच नगर में शीघ्र की जाएगी। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने विधायक नीधि से आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने कहा की परिषद् हमेशा से सेवा एव संस्कार के क्षेत्र में कार्य करती रही है। भारत विकास परिषद् में महिला सहभागिता बढ़नी चाहिए और संकल्प प्रकल्पों में महिलाओं की भूमिका सक्रिय होनी चाहिए। उन्होंने एनिमिया उन्मूलन, अभिरुचि शिविर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला जागरूकता, संस्कार शिविर में प्रत्येक स्तर शाखा, प्रांत एवं क्षेत्र पर महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया।
आयोजन में श्रीमती वन्दना जी खण्डेलवाल, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, नीमच ने भी नवगठित टीम को बधाई देते हुए इस टीम द्वारा एक नया इतिहास रचने की कामना की। परिषद् के सचिव गौरव गट्टानी व कोषाध्यक्ष अभय नलवाया ने कहा कि अध्यक्ष श्री मनीष कालानी के मार्गदर्शन में हर संभव कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आयोजन में परिषद् के सदस्य व नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण अरौंदेकर एवं श्रीमति सुरभि सिंहल ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में कार्यक्रम में पधारे समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नोटिस के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन
नीमच। नवीन कृषि मण्डी में गोदाम निर्माण के दौरान बीती 3 मार्च को मिस्त्री मनोज पिता नरसिंह जाटव की हाईटेंशन लाईन से करंट लगने से मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस के सामने मुख्य मार्ग पर शव रख गोदाम मालिक, तोतला कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार व मण्डी के जिम्मेदारों पर प्रकरण दर्ज कराने और उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाईश देकर अन्तिम संस्कार के लिए भेज दिया था। लेकिन एक माह बीत जाने पर भी मृतक के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे थे। अंततः राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग दिल्ली के नोटिस के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और 28 अप्रैल को मृतक के परिजनों के बयान लिए।
आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग दिल्ली में शिकायत की थी, जिस पर 10 अप्रैल को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक नीमच को नोटिस भेजकर 15 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। नोटिस मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मृतक के परिजनों और गवाहों के बयान दर्ज करना प्रारंभ किए।
नीमच केन्ट थानान्तर्गत डूंगलावदा (चंगेरा) स्थित नई कृषि उपज मण्डी में 3 मार्च को दोपहर उस वक्त हादसा हो गया जब मिस्त्री मनोज पिता नरसिंह जाटव व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज के निर्माणाधीन गोदाम की छत पर टाईल्स लगाने का कार्य कर रहा था। जिस जगह मिस्त्री मनोज काम कर रहा था, उस गोडाउन का निर्माण विद्युत मण्डल के मानकों के विपरीत 11 केवी की लाईन के निकट तक करवाया गया था और सुरक्षा उपायों और सेफ्टी जैकेट उपलब्ध करवाए बिना नियमों को ताक में रखकर निर्माण करवाया जा रहा था, जिसके कारण कार्य करते समय मनोज विद्युत लाईन के सम्पर्क में आकर करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और 15 दिनों से उक्त कार्य कर रहा था और प्रतिदिन मजदूरी लेकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। लेकिन दुर्घटना में मनोज की मृत्यु हो जाने से पूरा परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है।
परिजनों ने जिला प्रशासन से आरोपियों पर तुरन्त कडी कार्यवाही करने, उचित मुआवजा देने और नियमों को ताक में रखकर बनाए गए गोदामों को तुरन्त ध्वस्त करने की मांग की, ताकि ऐसा हादसा दोबारा किसी अन्य के साथ न हो।
श्रीमद भागवत कथा में बह रही ज्ञान की गंगा
30 अप्रैल को एक शाम माता रानी के नाम भव्य भजन संध्या
मंदिरो में रील बनाने की होड़ मची- श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज
नीमच। जिले के जीरन तहसील के गांव केलूखेड़ा व बामनिया के बीच स्थित ग्राम हमेरिया में प्राचीन व चमत्कारी श्री महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर के शिखर स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव पंचकुंडीय सतचंडी महायज्ञ और भागवत कथा का दिव्य आयोजन 25 अप्रैल से किया जा रहा है। गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति रस की गंगा बह रही है।
व्यासपीठ से कथा सुनाते हुए श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कथा के चौथें दिवस पर कहा कि चतुर्थ दिवस जब आता है तो भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है जिसें नंद उत्सव भी कहते है, जब कोई उत्सव मनावें तो, पीला वस्त्र धारण करें, भगवान के यहां बैठकर भगवान जैसे ना बनें तो फिर भगवान के यहां बैठना व्यर्थ ही है….. भगवान के मंदिर में जाओं या तीर्थ यात्रा पर आजों या किसी कथा में जाओं तो अपनी पारमपरिक वेशभूषा में जाओं और जो भगवान को प्रिय है, उस वेशभूषा में जाना चाहिए। अगर भगवान को खूश करने की दृष्टि से जा रहे हो तो और खाली रील बनाने के लिए जा रहे हो तो फिर वहां जाना ही क्या। इन दिनों मंदिरो में रील बनाने की होड़ मची हुई है, अगर अभी भी नहीं जागें तो फिर जिंदगी भर रील ही बनाते रह जाओगे और तो और भगवान के दरबार में या कथा में जाओं तो उटपटाग कपड़ो का भी ध्यान रखें। ऐसी वेशभूषा में ना जाए जो भगवान को पंसद ना हो, खासकर आज की इस पीड़ी में महिलाओं को या फिर उनकी बच्चियों को मर्यादा का बहुत ध्यान रखना चाहिए।
साथ ही गुरूदेव ने कहा कि धरती पर जब-ज़ब धर्म की हानि होती है और अत्याचार – अनाचार से मानवता कराह उठती है तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर सारे दुखों का हरण करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा में झांकी के माध्यम से भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया। इसे देख एक ओर जहां लोगों की आंखे छलक उठी। वहीं भगवान कृष्ण का जन्म होते ही श्रद्धालुओं में कृष्ण -भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। पूरा माहौल सोहर, शहनाई, बांसुरी व वात्सल्य गीतों से गूंज उठा। राधा व कृष्ण की किरदार में आए दर्जनों बच्चों पर पुष्प -वर्षा व उनकी पूजा – अर्चना होने लगी।
20 किलों गुलाल और 20 किलों फूलों की खेली होली-
साथ ही हमेरिया गांव में प्राचीन व चमत्कारी श्री महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर के प्रांगण में चल रही कथा में चौथे दिन भगवान के जन्म उत्सव की झांकी के दर्शन किए। वहीं इसके साथ ही भगवान के जन्म उत्सव पर बच्चों को श्रीश्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के द्वारा चाकलेट भी बांटी। वहीं इस दौरान 20 किलों गुलाल व 20 किलो फूल की पखूड़ी की होली खेली गई। हर दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से महिलाएं, युवा और बुजुर्ग कथा सुनने पहुंच रहे हैं। सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और आयोजन में सहभागी बनने का आग्रह किया है। इसके लिए छोटे-बड़े झूले-चकरी के साथ मनिहारी सहित अन्य दुकानें भी लगेगी।
30 अप्रैल को एक शाम माता रानी के नाम
ग्राम हमेरिया में प्राचीन व चमत्कारी श्री महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर के शिखर स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव पंचकुंडीय सतचंडी महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के समापन के बाद हर रोज अलग-अलग भक्तिमय कार्यक्रम हो रहे हैं। वहीं 30 अप्रैल को भी एक शाम माता रानी के नाम से भव्य भजन संध्या का आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वृंदावन ग्रुप प्रतापगढ़ टीम आरजे 35 के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें भजन गायक यश बैरागी-सुमित बैरागी, शोकिन कीर-एबी मेनारिया टीम आरजे 35 विशेष रूप से भजनों की प्रस्तुति देंगे।