मंदसौरमंदसौर जिला
प्यास बुझाना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है

जैन सौश्यल ग्रुप ग्रेटर द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत किया जल मंदिर का शुभारंभ
मंदसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर मंदसौर द्वारा माह अप्रैल 2025 की सेवा गतिविधि के अंतर्गत दवा बाजार, सुनार्थी गैस एजेंसी के पास भीषण गर्मी में आम नागरिकों एवं राहगीरों के लिए प्यास बुझाने के लिए जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर मंदसौर ने इस माह अप्रैल में जल मंदिर के प्रकल्प को साकार करते हुए ग्रुप के सचिव श्री विनय अनिता धींग द्वारा आम नागरिकों एवं राहगीरों के लिए प्यास बुझाने के लिए जल मंदिर का ग्रुप के संयोजक श्री विमल पामेचा के आतिथ्य में प्रारंभ किया गया।
इस गरिमामय कार्यकम में जैन सौश्यल ग्रुप ग्रेटर के संयोजक श्री विमल पामेचा, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, पूर्व अध्यक्ष महावीर पाटनी, पूर्व अध्यक्ष रमेश जैन, ग्रेटर ग्रुप के नवीन अध्यक्ष श्री दिलीप मेहता, सचिव श्री विनय धींग, सहसचिव श्री उमेश जैन भडका, कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश चौपडा, श्रीमती वंदना जैन, संगिनी फोरम की नवीन अध्यक्षा श्रीमती नीता मेहता सचिव श्रीमती कुसुमलता जैन, श्रीमती किरण रावका, श्रीमति कल्पना अनिल जैन, श्रीमती उषा पाटनी, संगीनी फोरम की ग्रुप पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता धीग एवं सकल जैन समाज की महिला प्रकोष्ट की महामंत्री सारिका बाकलीवाल एवं मंत्री एवं सहमंत्री की उपस्थिति में आम नागरिकों को गर्मी से राहत के लिए जल मंदिर प्रारंभ किया गया।
कार्यकम के मुख्य अतिथी श्री विमल पामेचा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्यास बुझाना सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इस जल मंदिर से अनगिनत राहगीरों को शीतल जल से राहत मिलेगी। समारोह में उपस्थित सदस्यों ने जल प्याऊ के रखरखाव और शुद्ध जल नियमित बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर ग्रुप द्वारा लाभार्थी परिवार एवं ग्रुप के सचिव श्री विनय धीग एवं संगीनी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता धींग का स्वागत किया गया तथा ग्रुप के अध्यक्ष दिलीप मेहता द्वारा इस अनुकरणीय कार्य के लिए लाभार्थी परिवार का आभार माना। सभी ने शीतल जल पीकर लाभार्थी परिवार को धन्यवाद दिया।
अंत में कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के अध्यक्ष दिलीप मेहता एवं आभार श्री विनय धींग ने ग्रुप के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर मंदसौर ने इस माह अप्रैल में जल मंदिर के प्रकल्प को साकार करते हुए ग्रुप के सचिव श्री विनय अनिता धींग द्वारा आम नागरिकों एवं राहगीरों के लिए प्यास बुझाने के लिए जल मंदिर का ग्रुप के संयोजक श्री विमल पामेचा के आतिथ्य में प्रारंभ किया गया।
इस गरिमामय कार्यकम में जैन सौश्यल ग्रुप ग्रेटर के संयोजक श्री विमल पामेचा, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, पूर्व अध्यक्ष महावीर पाटनी, पूर्व अध्यक्ष रमेश जैन, ग्रेटर ग्रुप के नवीन अध्यक्ष श्री दिलीप मेहता, सचिव श्री विनय धींग, सहसचिव श्री उमेश जैन भडका, कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश चौपडा, श्रीमती वंदना जैन, संगिनी फोरम की नवीन अध्यक्षा श्रीमती नीता मेहता सचिव श्रीमती कुसुमलता जैन, श्रीमती किरण रावका, श्रीमति कल्पना अनिल जैन, श्रीमती उषा पाटनी, संगीनी फोरम की ग्रुप पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता धीग एवं सकल जैन समाज की महिला प्रकोष्ट की महामंत्री सारिका बाकलीवाल एवं मंत्री एवं सहमंत्री की उपस्थिति में आम नागरिकों को गर्मी से राहत के लिए जल मंदिर प्रारंभ किया गया।
कार्यकम के मुख्य अतिथी श्री विमल पामेचा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्यास बुझाना सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इस जल मंदिर से अनगिनत राहगीरों को शीतल जल से राहत मिलेगी। समारोह में उपस्थित सदस्यों ने जल प्याऊ के रखरखाव और शुद्ध जल नियमित बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर ग्रुप द्वारा लाभार्थी परिवार एवं ग्रुप के सचिव श्री विनय धीग एवं संगीनी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता धींग का स्वागत किया गया तथा ग्रुप के अध्यक्ष दिलीप मेहता द्वारा इस अनुकरणीय कार्य के लिए लाभार्थी परिवार का आभार माना। सभी ने शीतल जल पीकर लाभार्थी परिवार को धन्यवाद दिया।
अंत में कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के अध्यक्ष दिलीप मेहता एवं आभार श्री विनय धींग ने ग्रुप के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।