मंदसौर जिलासीतामऊ
कयामपुर में 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

26 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित होगा
कयामपुर । ग्राम पंचायत कयामपुर के तत्वावधान में कयामपुर गांव में पहली बार विशाल 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 26 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित हो रहा है। जिसका शुभारंभ 26 अप्रैल, शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी भोपालसिंह मण्डलोई द्वारा किया गया। इस शिविर में थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया (एम.डी.) व प्रिंस विद्यार्थी तथा सहयेागी रामजी द्वारा अपनी सेवाएं दी रही है। यह शिविर 2 मई तक कयामपुर के पंचायत भवन में प्रातः 8 से दोप. 1 व दोप. 3 से सायं 7 बजे तक आयोजित हो रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भोपालसिंह मण्डलोई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित नहीं होते है। जिससे ग्रामवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। अभी 7 दिनों तक कयामपुर में आयेाजित हो रहे इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ ले।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद सदस्य संजय मंडलोई, ग्राम सरपंच जगदीश माली सरकार, उपसरपंच दिनेश बिरमा ने बताया कि शिविर में विभिन्न बिमारियों का जैसे दमा, सांस, बवासीर, गठिया, रिगम (सायटिका), जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द, एड़ी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथ पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व घात रोग आदि रोगो का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिये आना होगा। असुविधा से बचने के लिये रोगी अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवाये।
इस अवसर पर जनपद सदस्य संजय मंडलोई, सरपंच जगदीश माली सरकार, प्रिंस विद्यार्थी, देवीलाल परमार, मदन माली, दयाराम कुशवाह, देवीलाल माली, मनोहर मालवीय, राधेश्याम भाटी, प्रकाश गहलोद, गणेश राम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भोपालसिंह मण्डलोई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित नहीं होते है। जिससे ग्रामवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। अभी 7 दिनों तक कयामपुर में आयेाजित हो रहे इस शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ ले।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद सदस्य संजय मंडलोई, ग्राम सरपंच जगदीश माली सरकार, उपसरपंच दिनेश बिरमा ने बताया कि शिविर में विभिन्न बिमारियों का जैसे दमा, सांस, बवासीर, गठिया, रिगम (सायटिका), जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द, एड़ी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथ पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व घात रोग आदि रोगो का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिये आना होगा। असुविधा से बचने के लिये रोगी अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवाये।
इस अवसर पर जनपद सदस्य संजय मंडलोई, सरपंच जगदीश माली सरकार, प्रिंस विद्यार्थी, देवीलाल परमार, मदन माली, दयाराम कुशवाह, देवीलाल माली, मनोहर मालवीय, राधेश्याम भाटी, प्रकाश गहलोद, गणेश राम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।