अचानक आए दिल के दौरे से कैसे बचें -डॉ वैभव जैन

गुर्जर बरडिया के सीएम राइज़ स्कूल में आरोग्य भारती का कार्यक्रम सम्पन्न
मंदसौर । सी एम राइज स्कूल गुर्जरबर्डिया में मालवा प्रान्त के मंदसौर जिला इकाई का डॉ विष्णु सेन जी कछावा के निर्देशन में विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वैभव जी जैन,पूर्व शल्य चिकित्सक, जिला चिकित्सालय मंदसौर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं भगवान धन्वंतरि के पूजन से हुआ। ॐ के उच्चारण के साथ भगवान धन्वंतरि मंत्र एवं अतिथियों के परिचय के बाद डॉ जवाहर सिंह मण्डलोई आरोग्य भारती जिला संरक्षक ने आरोग्य भारती द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों की जानकारी दी कि किस प्रकार आरोग्य भारती स्वास्थ्य की दिशा में सबकी चिंता करता है और हर वर्ग,शिक्षण संस्था, महिलाओं और किशोरियों के बीच स्वास्थ जागरण में काम कर रहा है। भारत में एकमात्र यही संगठन है जो व्यक्तियों के स्वास्थ को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका लगातार निभा रही है। आज की अध्यक्षता कर रहे सी एम राइज गुर्जरबर्डिया विद्यालय के प्राचार्य राजेश जी मिश्रा ने अपने सारगर्वित उद्बोधन में किस प्रकार हमें स्वच्छता का ध्यान रखने से कई सारे बिमारियों से बच सकते है और आरोग्य भारती का स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास अत्यंत ही प्रशंसनीय है लोगों को जागरूक करने में,अपने विचार प्रकट किए। यदि हम छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखें तो हम काफी हद तक डॉक्टर के पास जाने से बच सकते हैं। मुख्य वक्ता डॉ वैभव जी जैन द्वारा प्राथमिक उपचार करके हम कैसे स्वयं का इलाज कर सकते हैं और हमें स्वस्थ रहने के लिए क्या-क्या तरीके अपना सकते हैं उसपर विस्तार से बताया गया। स्वयं किस प्रकार नाड़ी की जांच कर सकते हैं तथा जरूरत पड़ने पर कार्डिएक अरेस्ट से मुसीबत के समय पर कैसे बचा जा सकता है और इसकी क्या प्रक्रिया है विस्तार से बताया गया। अभी गर्मी के मौसम में किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए और अपने घर के औषधीय पौधों से उपचार कैसे किया जाय जिससे हम स्वयं स्वस्थ्य रह सकते हैं, आदि की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती जिला सचिव संजय महाराणा ने किया और आभार दशरथ पाटीदार विद्यालय के प्राध्यापक ने प्रकट किए और आरोग्य भारती द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो की भूरी- भूरी प्रशंसा की।विद्यालय के समस्त स्टाफ,छात्र और छात्राओं की कुल संख्या 198 रही।ं