
दिल्ली में आयोजित हुआ वन नेशन वन इलेक्शन सेमिनार लोकेश चांगल और रवि पाटीदार को किया आमंत्रित
नई दिल्ली:-एक देश एक चुनाव को लेकर देश के अनेक राज्यों से आवाज उठने लगी है और इसको लेकर मोदी सरकार भी तैयारी में लगी है।
हाल ही में 23 अप्रैल को नई दिल्ली में अंबेडकर भवन में देश के छात्र नेताओं को आमंत्रित करके एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में देश के कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित रहे केंद्र के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडवीया ,देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल जी राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जी मंचासिन रहे।
एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश की आर्थिक प्रगति तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ हर प्रकार से देश के संसाधनों की बचत होगी। विकसित भारत के लिए आज एक देश एक चुनाव समय की एक महत्वपूर्ण मांग है, एक साथ चुनाव होने से बार-बार होने वाले खर्च रुकेंगे और सरकारों को मिलने वाला समय का उपयोग राज्य और देश के विकास में होगा।
इस महत्वपूर्ण सेमिनार में पूरे देश से 800 से अधिक छात्र नेताओं ने भाग लिया जिसमें नीमच जिले से लोकेश चांगल और रवि पाटीदार को केंद्र द्वारा चुना गया। शिवराज सिंह चौहान ने बताया हम एक फोरम तैयार कर रहे हैं जिसके माध्यम से अपने-अपने जिलों में आने वाले समय में फोरम के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।