मंदसौर जिलासीतामऊ
एक जिला एक औषधि पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ

देवराण्य योजना अंतर्गत
सीतामऊ/नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)– जिला आयुष विभाग एव जिला प्रशासन मंदसौर द्वारा दिनांक 24.4.2025 को ब्लॉक सीतामऊ पर देवराण्य योजना के अंतर्गत एक जिला एक औषधि उत्पात इसबगोल पर एक दिवसिय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि तहसीलदार शुभम् पाटीदार, तहसीलदार रमेश मसारे ,जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह द्वारा धन्वंतरि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात विषय विशेषज्ञ द्वारा कृषि विभाग से महादेव शिंदे ,उद्यानिकी विभाग से बनवारी लाल वर्मा ,राष्ट्रीय आजीविका मिशन से रवींद्र बघेल, सोलिडारिडाड से ओंकार मेहता , भरत सिंह चंद्रावत द्वारा व्याख्यान दिया गया l
जिसमें आस पास गांव से 40 किसानों एवं 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की l प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मंदसौर जिले में ईसबगोल के उत्पादन को बढ़ावा देना ओर किसानों की आय में वृद्धि करना, तथा जिले को आत्मनिर्भर बनाना एवं जिले में संतुलित क्षेत्रिय विकास को बढ़ावा देना है साथ ही किसानों को ईसबगोल फसल के लिए भूमि और जलवायु , उपयुक्त किस्म , बीज दर एवं बीज उपचार , खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई एवं खरपतवार प्रबंधन , रोग एवं कीट प्रबंधन , सही कटाई भरपूर उपज ओर प्रसंस्करण के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।कार्यकर्म के अंत में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार राठोर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एव सभी प्रतिभागियों को किट वितरित की गई l कार्यक्रम में आयुष विभाग से कृष्णकांत गोरखेड़े एव दर्शन सुनवानिया का विशेष सहयोग रहा l