नीमच

सेन वाटिका नीमच पर होगा 30 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 अप्रैल को

समाजजन घर-घर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण...सेन जयंती पर आयोजित होगा सम्मेलन

सेन वाटिका नीमच पर होगा 30 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 25अप्रैल को
समाजजन घर-घर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण…सेन जयंती पर आयोजित होगा सम्मेलन

नीमच -जिला सेन समाज संगठन एवं एवं युवा सेन समाज संगठन नीमच के तत्वाधान में नीमच तहसील सेन समाज संगठन द्वारा 25 अप्रैल सेन जयंती के अवसर सेन समाज की धरोहर सेन वाटिका पर 30 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है ।सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष विनोद गहलोत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सेन जी महाराज के आशीर्वाद से सेन जयंती के पावन अवसर पर समाज की ऐतिहासिक धरोहर सेन वाटिका में 15 जोड़ों का सामूहिक व सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने के लिए जिला सेन समाज अध्यक्ष दीपक गहलोत मनासा, जिला युवा अध्यक्ष सोनू सेन सरपंच कनावटी के नेतृत्व में जावद ,मनासा,नीमच,रामपुरा, डिकेन,सिंगोली,जीरन,तहसीलों के अध्यक्ष युवा अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा विगत 20 दिनों से जिले के प्रत्येक गांव में घर -घर जाकर सम्मेलन में आने हेतु निमंत्रण पत्रिका समाज बंधुओ को ससम्मान दी जा रही है एवं सम्मेलन में पधारने हेतु विनम्रतापूर्वक आग्रह किया जा रहा है ।गांव गांव घर घर निमंत्रण पत्रिका पाकर समाज जन बहुत उत्साही है और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।जिले के साथ ही आसपास सीमावर्ती क्षेत्र में भी निमंत्रण पत्रिका पहुंचाई जा रही है सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हो इसके लिए सभी तहसीलों के युवा सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं जिसके चलते सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान होगी ।
सेन सामुहिक सम्मेलन में वर -वधुओं को आशीर्वाद देने पधार रहे हैं श्री श्री 1008महंत श्री मनोहर दास जी महाराज चकाचक महादेवीजी देवड़ा का गुढा ,जिला राजसमंद,समाज के गौरव श्री पुनीत जी गहलोत पुलिस अधीक्षक देवास,श्री किशन जी तंवर समाजसेवी एवं संस्थापक इंटर इंडिया ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड गांधीनगर,श्री राजेंद्र टोक्सियो समाजसेवी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा (राज ),अन्य और भी कई समाजसेवी अपना शुभ आशीष प्रदान करेंगे जिसके लिए समिति अतिथियों से सम्मेलन में आने हेतु निमंत्रण दे रही है समाज उत्थान के इस पुनीत कार्य में हरिप्रसाद गहलोत ,नरेंद्र गहलोत,चमन सेन,करण कुमार टांक,राधेश्याम गहलोत,बाबूलाल बनभेरू,कैलाश राठौर,मांगीलाल राठौर,भरत सिसोदिया,रमन गेहलोत,नरेंद्र चांगल,कालूराम देवड़ा,ओम प्रकाश राठौड़ बाबूजी,सहित समाज जन सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने में लगे हुए हैं ।
*युवा अध्यक्ष कर रहे हैं तूफानी जनसंपर्क*-जिला युवा से समाज संगठन के जिला अध्यक्ष सोनू सेन सरपंच द्वारा नीमच जिले की सभी तहसीलों में सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने हेतु अंचल में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं जिनके साथ युवा बढ़ – चढ़कर घर घर जाकर समाज जनों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारने हेतु निमंत्रण दे रहे हैं ।जिनके साथ प्रकाश सेन बोरदिया,बाबूलाल देवड़ा नीमच,भगवती प्रसाद देवड़ा जवासा,मनोहर सेन ढाकनी,शिवनारायण सेन चुकनी,राजेंद्र देवड़ा भादवा माता,सहित अन्य और कई युवा जनसंपर्क कर रहे हैं इसी प्रकार नीमच जिले सहित आसपास क्षेत्र में तहसील अध्यक्षों युवा अध्यक्षों एवं समाज जनों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है ।सामूहिक विवाह अध्यक्ष विनोद गहलोत द्वारा सभी समाज बंधुओ से निवेदन किया है कि समाज के इस पुनीत कार्य को भव्यता के साथ सफल बनाएं ।उपरोक्त जानकारी सेन समाज जिला युवा उपाध्यक्ष राजेश सेन,जिला प्रवक्ता समरथ सेन (पत्रकार ) द्वारा दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}