समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 अप्रैल 2025 रविवार

///////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

मुख्यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 1.15 बजे रामपुरा हेलीपेड से प्रस्थान कर, दोपहर 1.30 बजे गांव बस्सी ब्लॉक तहसील रामपुरा पहुच कर, चीता प्रोजेक्ट के शुभारंभ कार्यक्रम एवं गांधी सागर अभ्यारण में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे बस्सी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे नीमच हवाई पट्टी पहुंचेगे और शाम 5.10 बजे नीमच हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
==========
मुख्यमंत्री आज भाटखेड़ा से इंगलावदा (जावद फंटा) तक सीमेन्ट कांक्रीट 4 लेन सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे
नीमच 19 अप्रैल 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 अप्रेल 2025 को रामपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाटखेड़ा से नीमच सिटी होते हुए डूंगलावदा (जावद फंटा) तक सीमेन्ट कांक्रीट 4 लेन (डिवाइडर सहित) सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक ने बताया, कि इस सीमेंट कांक्रीट सड़क की लम्बाई 16 किमी एवं लागत 106.53 करोड़ रूपये है। इस मार्ग का निर्माण मेसर्स के.के.गुप्ता, कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि., उदयपुर (राजस्थान) द्वारा अनुबन्ध 27 फरवरी 2025 को किया गया है। इस मार्ग निर्माण में दोनों तरफ 7.50 मीटर चौड़ाई में पी. क्यू.सी. (पेवमेन्ट क्वालिटी कांक्रीट) तथा तथा दोनों तरफ 1.50 मीटर चौड़ाई में शोल्डर निर्माण किया जावेगा। साथ ही 24 पुल/पुलियाओं का चौड़ीकरण/पुर्ननिर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त कार्य 24 माह अवधि में पूर्ण किया जावेगा। इस मार्ग के बनने से व्यवसायिक तथा घरेलू वाहनों को सुविधा मिलेगी तथा किसानों को उपज बेचने हेतु विभिन्न मंडियों में आने-जाने में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
=============
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज जावद में 295.69 करोड की नीमच-सिंगोली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे
नीमच 19 अप्रेल 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 अप्रेल 2025 को जावद में आयोजित कार्यक्रम में 295.69 करोड की नीमच-सिंगोली सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस सड़क की लंबाई 85.52 कि.मी. है। एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक ने बताया, कि इस मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर तथा 1-1 मीटर दोनो तरफ शोल्डर होंगे, कुल 85.52 किमी लम्बाई में से 75.39 किमी में डामरीकृत तथा 10.13 किमी पी.क्यू.सी. (पेवमेन्ट क्वालिटी कांक्रीट) सड़क का निर्माण एवं 133 पुल/पुलियाओं का चौड़ीकरण/पुर्ननिर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त कार्य 24 माह अवधि में पूर्ण किया जाएगा। उक्त मार्ग बनने से व्यवसायिक तथा घरेलू वाहनों को सुगम मार्ग मिलेगा तथा किसानों को उपज बेचने हेतु विभिन्न मंडियों में आने-जाने में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
=============
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज रामपुरा में रोड़ शो कर, वृहद जनसभा को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री जी द्वारा 400 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन
नीमच 19 अप्रैल 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आज 20 अप्रैल 2025 को प्रात: 11.30 बजे नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र के नगर रामपुरा में कालेज से कार्यक्रम स्थल तक रोड़ शो करेंगे तथा मेला ग्राउण्ड रामपुरा पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रामपुरा में लगभग 400 करोड़ की लागत से अधिक के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण भी करेंगे। साथ ही विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रामपुरा के कार्यक्रम पश्चात हेलीकॉप्टर से खिमला ब्लॉक के लिए प्रस्थान कर खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभ्यारण के बाड़े में चीते छोड़कर गांधी सागर अभ्यारण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
==================
नरवाई नहीं जलाने के लिए जनजागरूकता रथ रवाना

==============
विधायक श्री सखलेचा ने अधिकारियों के साथ जावद मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
नीमच 19 अप्रैल 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 अप्रेल 2025 को जावद में सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डा.यादव जावद में सीएम राईज स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, दो नवीन उद्योगो का भूमिपूजन एवं विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण करेंगे।
जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक ने शनिवार को सीएम राईज स्कूल परिसर जावद का निरीक्षण कर, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। विधायक एवं एडीएम ने कार्यक्रम स्थल पर डोम एवं मंच निर्माण, आमजनों के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पेयजल व्यवस्था, मंच पर अतिथियों के लिए स्वागत की व्यवस्था एवं हितलाभ वितरण व्यवस्था, विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का तत्परापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर न.प.अध्यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
=============
अनुपस्थित वार्ड बाय को कारण बताओं नोटिस जारी
नीमच 19 अप्रेल 2025 जिला चिकित्सालय नीमच के सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील ने गत 18 अप्रेल 2025 को ड्यूटी से अनुपस्थित वार्ड बाय श्री हितेन्द्र कंडारा को कारण बताओं नोटिस जारी कर, अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल ने बताया, कि जिला अस्पताल नीमच में 18 अप्रेल 2025 को मॉर्निंग ड्यूटी से वार्ड बाय श्री हितेन्द्र कंडारा बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहे तथा इस वजह से वार्ड में भर्ती मरीज रमेशचंद्र पिता प्यारेलाल भील की सिटी स्केन कराने हेतु उनकी पत्नि द्वारा दोपहर 1.30 बजे स्ट्रेक्चर धकाये जाने का वीडियों वायरल हुआ है। अत: जिला चिकित्सालय की छवि खराब होने पर संबंधित वार्ड बाय को नोटिस जारी कर, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
================
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज गांधी सागर अभ्यारण(खिमला) में छोड़ेंगे चीतें
गांधीसागर अभयारण्य की जलवायु चीतों के लिए अनुकूल
नीमच 19 अप्रेल 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 अप्रेल 2025 को नीमच जिले की रामपुरा तहसील के ग्राम खिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में गांधी सागर अभ्यारण में चीतें छोड़ेंगे। यह चीते कूनो नेशनल पार्क से लाकर गांधी सागर अभ्यारण में छोड़े जा रहे है। गांधी सागर अभ्यारण में 6400 हेक्टेयर में चीतों के लिए बडे़ बाडे़ बनकर तैयार है। इनमें 8 क्वारंटाईन बाड़े गांधी सागर अभ्यारण को चीतों के लिए पूरी तरह से अनुकूल बताया जा रहा हैं। विशेषज्ञों की टीम ने बाड़ो, क्वारंटाईन बाडे़, हाईमास्क कैमरा, जल स्त्रोत, मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए स्थल और उपचार केंद्र सहित सभी आवश्यक तैयारियां देख ली है। कूनो के बाद अब गांधी सागर अभ्यारण चीतों के दूसरे घर के रूप में पहचाना जाएगा। इससे क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के साथ मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक में कहा, कि कूनो नेशनल पार्क में पर्यटन तेजी से बढ़े, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ग्वालियर से कूनो के लिए डायरेक्ट रोड और एयर कनेक्टिविटी भी विकसित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
भारत में जन्में चीता शावकों की सर्वाइवल रेट विश्व में है अधिकतम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया कि भारत (मध्यप्रदेश) में जन्में चीता शावकों की जीवन प्रत्याशा (सर्वाइवल रेट) पूरे विश्व में सर्वाधिक है। दूसरे देशों में चीता शावक जलवायु से अनुकूलन के अभाव में सर्वाइव नहीं कर पाते हैं। चीतों के लिए जरूरी जलवायु और वातावरण की दृष्टि से गांधीसागर अभयारण्य बेहद अनुकूल है, इसलिए सरकार यहां चीते छोड़कर इस अभयारण्य को भी चीतों से गुलजार करेगी।
कूनो जुड़ेगा रोड टू एयर कनेक्टिविटी से
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ मिलकर सबके सहयोग से हम चीतों का पुनर्वास करेंगे। ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क तक पक्की बारहमासी रोड बनाई जाएगी। कूनो में टेंट सिटी तैयार कर यहां आने वाले पर्यटकों को जंगल में प्रकृति के पास समय बिताने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव की मंशा के अनुरूप हम कूनो प्रक्षेत्र में इंटरनेशनल लेवल का एक पशु चिकित्सालय और रेस्क्यू सेंटर भी खोलेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से भी मदद लेंगे।
पशु चिकित्सालय के संचालन से कूनों के चीतों के इलाज के साथ-साथ इस पूरे क्षेत्र में गौवंश के उपचार में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नेचर टूरिज्म सेक्टर में निहित असीम संभावनाओं को एक्सप्लोर करेगी। राज्य के अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को वन्य पर्यटन से जोड़ेंगे। चीता मित्र और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को टूरिस्ट गाईड भी बनाएंगे, कूनो परिक्षेत्र में राज्य आजीविका विकास मिशन से दीदी कैफे संचालित किए जाएंगे, जिससे चीता मित्रों और महिलाओं को स्थानीय रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
सरकार किंग कोबरा और दुर्लभ प्रजाति के कछुओं का भी करेगी संरक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की धरती पर चीतों के पुनर्वास से एक सदी का इंतजार खत्म हुआ है। राज्य सरकार किंग कोबरा, घड़ियाल और दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के संरक्षण के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार किंग कोबरा संरक्षण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। प्रदेश के जंगलों में जहरीले सांपों की संख्या नियंत्रित करने के लिए किंग कोबरा को बसाना आवश्यक है। पहले चरण में 10 किंग कोबरा मध्यप्रदेश लाने पर विचार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन अधिकारियों को चंबल नदी से घड़ियाल और कछुओं को प्रदेश की 4 बड़ी नदियों और जलाशयों में पुर्नवासित करने के निर्देश दिए।
चीता मित्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईएफएम की लें सेवाएं:केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव
केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में बड़ी क्षमताएं विद्यमान हैं। उन्होंने कूनो में चीतों के पुनर्वास और वन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने वन्य प्राणियों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चल रहे वन्य प्राणियों की पुनर्वास परियोजनाओं की देखरेख के लिए वन, पर्यटन, पशु चिकित्सा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य एवं परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक टास्क फोर्स बनाया जाए। यह टास्क फोर्स नियमित रूप से सभी प्रोजेक्ट्स की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि श्योपुर जिले के 80 गांवों के 400 चीता मित्रों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम), भोपाल के साथ अनुबंध कर सकते हैं। चीता मित्रों को होम स्टे के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें नेचर टूरिज्म के लिए तैयार करने की दिशा में भी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कूनो के आसपास स्थित ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटकों के लिए विकसित किया जाए। कूनो में मौजूद एक पुराने किले को हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित किया जा सकता है। मगरमच्छ और घड़ियाल के दीदार के लिए व्यू प्वाइंट्स बने, वन्य प्राणियों के रेस्क्यू के लिए सेंटर और पर्यटकों के लिए आयुर्वेदिक सेंटर तैयार किए जाएं।
केन्द्रीय वन मंत्री श्री यादव ने कहा कि पर्यटन से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कूनो समेत प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को सुविधाएं और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को जोड़ा जाए। देश-विदेश से कूनो आने वाले पर्यटकों को आवास, भोजन, स्वच्छता से जुड़ी बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अगर सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी, तो निश्चित रूप से दुनिया से टूरिस्ट चीता देखने के लिए पर्यटक कूनो नेशनल पार्क और गांधीसागर अभयारण्य आएंगे।
बोत्सवाना से दो चरण में लाए जाएंगे 8 चीते
बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की ओर से बताया गया कि देश में चीता प्रोजेक्ट पर अब तक 112 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है। इसमें से 67 प्रतिशत राशि मध्यप्रदेश में हुए चीता पुनर्वास पर व्यय हुई है। प्रोजेक्ट चीता के तहत ही अब गांधीसागर अभयारण्य में भी चीते चरणबद्ध रूप से विस्थापित किए जाएंगे। गांधीसागर अभयारण्य राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए अंतर्राज्यीय चीता संरक्षण परिसर की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। अभी कूनो और गांधीसागर अभयारण्य में चीता मित्रों की क्षमता
संवर्धन के लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना तथा केन्या से और अधिक चीते भारत लाने के लिए प्रयास जारी हैं। दो चरण में 8 चीते भारत लाए जाएंगे। मई 2025 तक बोत्सवाना से 4 चीते भारत लेकर आने की योजना है। इसके बाद 4 और चीते लाये जाएंगे। फिलहाल भारत और केन्या के बीच अनुबंध पर सहमति बनाई जा रही है।
सैटेलाइट कॉलर आईडी हो रही चीतों की मॉनीटरिंग, चीता सफारी प्रारंभ करने की भी है तैयारी
बैठक में वन अधिकारियों ने बताया कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वर्तमान में कुल 26 चीते हैं। इनमें से 16 चीते खुले जंगल में हैं और 10 पुनर्वास केंद्र में हैं। कूनो में चीतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां ज्वाला, आशा, गामिनी और वीरा मादा चीता ने शावकों को जन्म दिया है। चीतों की निगरानी के लिए सैटेलाइट कॉलर आईडी से 24 घंटे ट्रैकिंग की जा रही है। चीतों के पुनर्स्थापना के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2 साल में दोगुनी हो चुकी है। राज्य सरकार ने कूनो में चीता सफारी शुरू करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर मंजूरी मांगी है, क्योंकि वन क्षेत्र या इको सेंसिटिव जोन में सफारी प्रारंभ करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेनी जरूरी है। इस याचिका पर निर्णय होना अभी शेष है।
बैठक में चीता प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए केन्द्रीय सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय श्री तन्मय कुमार, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव श्री सुशील कुमार अवस्थी, अतिरिक्त महानिदेशक टाइगर प्रोजेक्ट एवं सदस्य सचिव राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) डॉ. गोविंद सागर भारद्वाज, अंतरिम महानिदेशक इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) श्री एस.पी. यादव, अतिरिक्त वन महानिदेशक एनटीसीए श्री संजयन कुमार, उप वन महानिदेशक एनटीसीए श्री वैभव सी. माथुर एवं उप वन महानिदेशक (वन्यजीव विभाग) केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय श्री अंजन कुमार मोहंती सहित अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री असीम श्रीवास्तव, मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) श्री शुभरंजन सेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) श्री एल. कृष्णमूर्ति, सचिव वन श्री अतुल कुमार मिश्रा तथा सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=============
निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट टेलेन्ट सर्च प्रशिक्षण शिविर से तैयार हो रही है नए खिलाडि.यों की पौध
नीमच- विद्यार्थियों को खेलो से जोड़ने एंव प्रतिभाओं को अवसर प्रदान के उद्देश्य से दिनांक 5 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट टेलेन्ट सर्च खेल प्रशिक्षण शिविर नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच में संचालित किया जा रहा है।
मुख्य प्रशिक्षक श्री भरत सिंह कुमावत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण सायंकाल 5 से 7 बजे तक जूडो ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु एंव आत्मरक्षा कला खेलो का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें शहरी ,ग्रामीण ,विद्यालयीन एंव गैर विद्यालयीन सभी वर्ग केे 60 बालक बालिकाए इस खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण शासन द्वारा नियुक्त मास्टर टेªनर एंव मुख्य प्रशिक्षक श्री भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच एंव बालिकाओं को प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सू.श्री तृषिता सोलंकी व्यायाम शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्रं. 1 नीमच से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकारो के व्यायाम, जूडो खेल की मूल स्कील,रोल तकनीक, फाल तकनीक, थ्रौ तकनीक पैरसे, हाथ से कमर से गिराने के तरीके,हिप थ्रो,शोल्डर थ्रो,लैग थ्रो,विरोधी को विभिन्न प्रकारो से दबोचन के तरीके,लॉक,चोक एवं फाईट तकनीक इत्यादि सिखाई जा रही है ताईक्वाण्डो,वूशू,कराते के विभिन्न प्रकारो के थ्रौ तकनीक,स्ंटान्स,ब्लाक,पंच,कीक ,राऊण्ड हाउस किक ,स्टैªटकिक, सिगंलपंच, ट्रिपलपंच ,क्लोजपंच, नीकिक ,हुककिक जंपिग किक ,बैक किक ,साईडकिक एल्बोस्ट्राइक, अभ्यास कराया जा रहा है। साथ ही अपनी आत्मरक्षा निहत्थे ही किस प्रकार से की जाए, चाकु से बचाव,लाठी से बचाव,आदि प्रकार के तरीको का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
संकुल प्राचार्य श्री ओ.पी.बंसल ने कहा है कि अधिक सख्ंया में बालक बालिकाऐ इस अवसर का लाभ लें एंव प्रशिक्षण समय में शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच मे पहुॅच कर अपना नाम पंजीकृत करवाकर निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल कौशल के साथ साथ अपनी आत्मरक्षा स्वंम करना सीखें।
===========