नीमच

इंदिरा नगर में शीघ्र करेगी नपाध्यक्ष उद्यान का लोकार्पण-पार्षद सुमित्रा पोरवाल

पोरवाल के प्रयास से विकसित हुआ गार्डन ,वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर

इंदिरा नगर में शीघ्र करेगी नपाध्यक्ष उद्यान का लोकार्पण-पार्षद सुमित्रा पोरवाल
पोरवाल के प्रयास से विकसित हुआ गार्डन ,वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर

नीमच – इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत जनता क्वार्टर जे 15 के सामने बगीचे को विकसित करने का कार्य प्रगति पर चल रहा है इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद द्वारा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में बगीचे को विकसित करने का काम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत बगीचे में विद्युत व्यवस्था टुबेल खनन इंटरलॉक टाइल्स काली मिट्टी का भराव कर दिया गया है साथ ही आज वृक्षारोपण भी किया गया है
लगभग 50 से भी अधिक पौधे लगाकर इस बगीचे को बहुत ही सुंदर बनाया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा इसका लोकार्पण शीघ्र करने जा रही है
पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि इंदिरा नगर में लगभग दो बगीचे अति सुंदर बनाए जा रहे हैं बाग
बगीचा प्रभारी महावीर जैन एवं जुनैद भाई द्वारा सहयोग कर बगीचों को विकसित करने में एवं भूमिका निभा रहे हैं
जिसमें बच्चों के लिए झूले चकरी रिपस पट्टी लगा दी गई है साथ ही बगीचों में पानी पिलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिसको लेकर वार्ड वासियों में अपार हर्ष है पार्षद की सक्रियता के वार्ड वासी कायल है इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है श्रीमती पोरवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज दिनांक तक इंदिरा नगर में एक विकास की नई इमारत लिखने का काम किया है
इंदिरा नगर में सीसी रोड निर्माण का कार्य हो चाहे पानी की समस्या हो साफ सफाई पर्याप्त व्यवस्था में की जा रही है प्रतिदिन कचरा गाड़ी का आना हो या अन्य कोई समस्या हो जिसे हर पल समाधान करने के लिए श्रीमती पोरवाल तट पर रहती है
एक टेलीफोन पर 24 घंटे सेवा करने का जो वादा श्रीमती पोरवाल ने किया था उसको बखूबी निभाया जा रहा है
नगर पालिका अध्यक्ष एवं परिषद के सहयोग से चहमुखी विकास किया गया है
बगीचे में सभी तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं जिससे कि पौधों पर वृक्ष भी बड़े होंगे और आम हवा क्षेत्र वासियों को मिलेगी

Related Articles

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}