मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////

खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित किए गए

 

रतलाम 17 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रतलाम जिले में जंक फूड स्ट्रीट फूड और फास्ट फूड विक्रेताओं एवं जूस विक्रेताओं की सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर्स फास्ट फूड ,आइसक्रीम सेंटर जूस सेंटर के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई और दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। विक्रेताओं को स्वच्छता संबंधी निर्देश दिए एवं मोनोसोडियम ग्लूटामेट अजीनोमोटो) विनेगर फ्लावर्स फूड एडिटीव्स तेल मसाले के अधिक उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान के प्रति भी जागरूक किया गया। दल द्वारा प्रेम की फैक्ट्री जावरा से बर्फ, कमल कुमार जेठानंद जावरा से जेएसी ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक एवं बंबईया चौक बोर्ड माउथ फ्रेशनर, आइस फैक्ट्री जावरा रतलाम बेकर्स फैक्ट्री रतलाम कोल्ड ड्रिंक, वाह वडा पाव उपाध्याय मार्केट रतलाम से बेसन और सोयाबीन तेल का नमूना, अवि आइसक्रीम सेंटर से आइसक्रीम, जौनपुर जूस सेंटर फव्वारा चौक से आम रस का नमूना, गन्ने का जूस तथा पाइन एप्पल जूस के नमूने लिए गए। उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया एवं ज्योति बघेल द्वारा की गई।

==============

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 17 अप्रैल 2025। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट 18 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर रतलाम आ रहे हैं। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिलावट 18 अप्रैल को दोपहर 2.00 बजे रतलाम आकर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

=======

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 17 अप्रैल 2025। केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 अप्रैल को रतलाम आ रहे हैं। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रतलाम आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तत्पश्चात सायं 5.15 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

============

मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ

रतलाम 17 अप्रैल 2025। जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन एवं 1 मई 2025 से स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था संचालन तथा वास्तवित पात्र हितग्राहियों की उनकी पात्रता अनुरुप खाद्यान्न सामग्री नियत समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी कराए जाने हेतु मात्र अप्रैल में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ की गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनान्तर्गत खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने हेतु वर्तमान में 1002191 हितग्राही सम्मिलित हैं। जिले में अभी तक 810541 हितग्राहियों की ई-केवायसी पूर्ण हो चुकी है। इस तरह अब तक 81 प्रतिशत हितग्राहियों की ई-केवायसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी भी 191650 हितग्राहियों की ई-केवायसी होना शेष है। ई-केवायसी का कार्य उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन के माध्यम से उचित मूल्य दुकान के सम्बद्ध ग्राम पंचायत के ग्रामों, वार्डों एवं शहरी दुकान के वार्डों में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी द्वारा ई-केवायसी का कार्य कराया जा रहा है।

ई-केवायसी के दौरान पीओएस मशीन में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, वृद्धजन, कुष्ठ रोगी, मजदूर तथा अन्य हितग्राही जिनका बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे हितग्राहियों के साथ-साथ ऐसे हितग्राही जो अपने कार्य की व्यस्तता के कारण उचित मूल्य दुकानों, कैम्पों में उपस्थित नहीं हो सकते हैं, ऐसे सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी के लिए शासन द्वारा मेरा ई-केवायसी एप लांच किया है। उक्त एप के माध्यम से उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के अतिरिक्त पात्र हितग्राही भी अपना स्वयं का एंड्रोइड मोबाइल के माध्यम से मेरा ई-केवायसी एप को डाउनलोड कर स्वयं का, परिवार के सदस्यों तथा अन्य हितग्राहियों का भी ई-केवायसी कर सकते हैं।

=============

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जंक फूड, स्ट्रीट फूड की सघन जांच एवं नमूने लिए गए

रतलाम 17 अप्रैल 2025। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट फूड वेंडर को स्वच्छ परिस्थितियों में गुणवत्तापूर्ण भोजन का निर्माण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।

बुधवार को उपाध्याय मार्केट राम मंदिर के सामने एवं 80 फीट रोड कॉर्नर पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया गया तथा बेसन, सोयाबीन तेल के दो सेम्पल लये गए। साफ सफाई के निर्देश दिए एवं स्वच्छ कपड़े, ग्लव्स एप्रेन कैप, मोनो सोडियम, ग्लूटामेट, अजीनोमोटो, विनेगर, कृत्रिम रंग, कृत्रिम फ्लेवर का उपयोग सीमित मात्रा तथा निर्धारित सीमा के भीतर करे। समोसे, कचोरी, वडा तलने के लिए तेल का तीन बार से अधिक उपयोग न करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता, लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन संबंधी निर्देश दिए गए। उक्त कार्यवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया एवं ज्योति बघेल द्वारा की गई।

============

ज्ञान दान अभियान – किताबें दान करें, जीवन संवारें

आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ

रतलाम 17 अप्रैल 2025। सीईओ एमपीएसआरएलएम श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक नई पहल की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आजीविका मिशन भोपाल के निर्देशानुसार एवं सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक श्री अमित खरे के मागदर्शन में 17 अप्रैल से मां शक्ति आजीविका संकुल स्तरीय संगठन लुहारी विकासखंड जावरा द्वारा ज्ञान दान अभियान का शुभारंभ कर आजीविका पुस्तकालय व आजीविका ज्ञान केंद्र का जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूक्मणी हाड़ा द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अलका, विधायक प्रतिनिधि श्री हेमराज हाडा, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम शाह जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवंत सिंह नलवाया, जनपद सदस्य प्रिया कुंवर, कैलाश गिरी गोस्वामी, रायसिंग चंद्रवशी, जिला प्रबंधक अभिलाष कुमार सोनी, विकासखंड प्रबंधक नाथूलाल मुनिया, अनिल चौहान, दीपक बैरागी मॉडल स्कूल जावरा से वरिष्ठ शिक्षक मांगीलाल दडिंग, राकेश राठौर, संकुल संगठन सचिव मंजू, कोषाध्यक्ष पूजा, सीटीसी व्यवस्थापक जयबाला, लेखापाल कमलेशकुंवर, सीएलएफ मैनेजर प्रेमलता बामनिया, बीसी शमीम बी, निर्मला बैरागी, पूजा केवट, जया मालवीय उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 72 बच्चों द्वारा भाग लिया गया। पुस्तकालय स्थापना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ने की बेहतर सुविधा एवं पुस्तक उपलब्ध करवाकर भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाना है व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत वे लोग जो प्रतियोगिता में सफल हो चुके है उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हेमराज हाडा द्वारा 11 हजार रूपए दान राशि की घोषणा भी की गई।

==========

नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

रतलाम 17 अप्रैल 2025। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई, जिसमें नरवाई जलाए जाने के कारण हो रही दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि वर्तमान में जिले में गेहूं फसल की कटाई कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें किसानों द्वारा कटाई उपरांत गेहूं फसल के अवशेष में आग लगा देते हैं जिससे पर्यावरण में प्रदूशण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है तथा मिट्टी में पल रहे लाभदायक जीवाणु एवं सूक्ष्म जीव आग से नष्ट हो जाते हैं तथा अन्य घटनाएं भी घटित होने की संभावना बनी रहती है।

कलेक्टर श्री बाथम द्वारा इस सम्बन्ध में कृषि विभाग, राजस्व विभाग तथा पंचायत विभाग द्वारा मानिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही किसानों को नरवाई प्रबंधन हेतु स्ट्रारीपर, बेलर, सुपर सीडर, हेप्पी सीडर, जिरोटीलेज आदि यंत्रों के माध्यम से नरवाई कराए जाने के निर्देशित किया गया है।

============

राज्य स्तरीय खेल वृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 17 अप्रैल 2025। 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेल वृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेता खिलाडी को 6 हजार रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडी को 6 हजार खेल वृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2024 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई 2025 तक स्वीकृत किए जाएंगे। खेलवृत्ति हेतु आवेदन संबंधित जिले के कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त किए जा सकते हैं। 31 मई के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}