पालसोड़ा एवं भंवरासा में मनाई अंबेडकर जी की जन्म जयंती

पालसोड़ा एवं भंवरासा में मनाई अंबेडकर जी की जन्म जयंती
नीमच-संविधान के निर्माता शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब श्री भीमराव जी अंबेडकर की जन्म जयंती भारतीय जनता पार्टी जिला नीमच के निर्देशानुसार एवं कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष किशोर दासके नेतृत्व में पालसोड़ा एवं भंवरासा ग्राम में मनाई गई ।इस अवसर पर दोनों गांव मेंबाबा साहब भीमराव जी अंबेडकरके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और किस प्रकार भारत के संविधान का निर्माण कर भारत का गौरव बढ़ाया है इस पर कार्यकर्ताओं को बताया गया की डॉ अंबेडकर जी ने सामाजिक समरसता का संदेश हम सबको दियाइसे हम जन-जन तक पहुंचाएं।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प वचन करवाया गया ।इस अवसर पर बाबा साहब के जयकारों के साथ रैली का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर पालसोड़ा से बुथ अध्यक्ष सत्यनारायण सेन,सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण (गुड्डू जाट),ललित उपाध्याय,विनोद पटेल,भरत प्रधान ,मनीष पोरवाल,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
भंवरासा से बहादुर सिंह चौहान, डा नरेन्द शर्मा,सुरेंद्र सिंह तंवर,राजेंद्र सिंह चौहान ,हिम्मत सिंह चौहान,कन्हैया लाल जाटव,प्रहलाद बुनकर,पप्पू सिंह चौहान रामलाल,सुनील,सहित भाजपा कार्यकर्ताउपस्थित थे