प्राचीन चमत्कारी खाखरा वाले वीर चेतन हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया,भक्तों ने ग्रहण कि महा प्रसादी

प्राचीन चमत्कारी खाखरा वाले वीर चेतन हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, भक्तों ने ग्रहण कि महा प्रसादी
सुवासरा। समीपस्थ प्राचीन एवं चमत्कारी, खाखरा वाले वीर चेतन हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ।
हजारों दर्शनाथियों ने खाखरा बालाजी पहुंचकर कतार में खड़े होकर बालाजी के दर्शन किए ।
इस अवसर पर खाखरा मंदिर समिति एवं बालाजी गौशाला समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह भी संपन्न विधिवत हुए ।
अवसर पर रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री युवा संत श्री हर्ष सुखराम जी महाराज राम द्वारा ताल,आशीष वचन प्रदान कीऐ एवं वर्र वधु को आशीर्वाद देते हुए देते।
वर वधु को कहा जब भी संकट की घड़ी आ जाए हनुमान की शरण जरूर ले लेना ।
संकट मोचन इसीलिए कहा गया हैं, हमें हनुमान जी से प्रेरणा लेना चाहिए हमेशा राम के साथ सेवक बनकर उन्होंने हर कार्य राम की आज्ञा से किया है वे हमेशा कठिन से कठिन कार्य को पूर्ण करके ही वापस आते थे हमें रामायण के सुंदरकांड जैसे पवित्र कांड को पढ़ना चाहिए।