दशपुर इनरव्हील ने खिलचीपुरा में लगाया वृहद चिकित्सा शिविर

=======================
थैलेसीमिया, एनीमिया व हीमोग्लोबिन की हुई निःशुल्क जांच
मन्दसौर।दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा निरोगी भारत सफल भारत के उद्देश्य के साथ ग्राम खिलचीपुरा में थैलेसीमिया, एनीमिया एवं हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र एवं शासकीय विद्यालय में अविवाहित बालिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के लिए थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया का निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 85 से अधिक खून के सैंपल लिए गए और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल नुकुम के सहयोग से जांच के लिए भिजवाए गए। इस कार्यक्रम का विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी लाभ लिया।
शिविर में गांव के अविवाहित महिलाएं पुरुष एवं उनके माता-पिता को भी सिकल सेल एनीमिया और थैलेसीमिया बीमारी को लेकर जागरूक किया गया और रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
क्लब सदस्यों द्वारा सीएमएचओ डॉ. अनिल नुकुम के विशेष सहयोग के लिए सर्टिफिकेट एवं मोमेंट के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय विद्यालय के शिक्षक, मेडिकल अफसर सहित उनकी टीम सहित क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा, कोषाध्यक्ष डॉ सदफ रहमान, पायल कोठारी, तेजल चौरडिया, अंशु चौरड़िया,मीना पोरवाल, सुरक्षा चौधरी,स्कूल प्रिंसिपल स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार जैन,गोपाल कृष्ण रावल,महिला केंद्र से रेखा एवं सी एच ओ अनिल इत्यादि उपस्थित थे।