एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (PTG) मोरोद इन्दौर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (PTG) मोरोद इन्दौर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया
NESTS द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (PTG) मोरोद इन्दौर में रविवार को विद्यालय के सभागार में अलंकरण समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।
अलंकरण समारोह, प्रत्याशा और गौरव से भरा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, नई जिम्मेदारियों और संभावनाओं की शुरुआत का प्रतीक है। छात्रों में जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना पैदा करने और स्वशासन के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में हाउस कैप्टन, स्पोर्ट कैप्टन, एन.सी.सी कैप्टन आदि भिन्न भिन्न क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नियुक्त किया गया। यह जिम्मेदारी छात्रों के अन्दर एक सशक्त भूमिका ही नही वरन् भविष्य में एक बेहतर नेतृत्व कौशल की सम्भावनाओं को उत्पन्न करेगा जिससे नवनियुक्त छात्र अनुशासन, समर्पण से ओत-प्रोत होंगे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल निधि मैम द्वारा छात्र-छात्राओं को बैच के साथ सम्मानित किया गया तथा
उन्हें अपने पद और कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य मैम द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया जिसमें नेतृत्व, जिम्मेदारी और स्कूल के मूल्यों के महत्व पर जोर दिया गया और छात्रों से अपने सभी प्रयासों में ईमानदारी और सेवा बनाए रखने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक के रुप में संगीत शिक्षक अनूप कुशवाह जी और मंच सञ्चालक के रूप में संस्कृत शिक्षक करुणेश पाण्डेय जी एवं धन्यवाद ज्ञापन हेतु चन्दन त्रिपाठी जी और अन्यान्य गणमान्य शिक्षकवृन्द व छात्रों की उपस्थिति रही।