मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 अप्रैल 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////

ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन 20 अप्रैल तक

रतलाम 04 अप्रैल 2025/ जिले के किसान ई-पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में तुअर फसल के पंजीयन करवाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान तुअर फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों तता सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एम.पी. किसान एप आदि पर भी पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था है।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि तुअर फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 6 पंजीयन केन्द्रों विपणन सहकारी संस्था मर्यादित आलोट, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ताल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धराड, प्राथमिक सहकारी संस्था भीमाखेडी जावरा, प्राथमिक सहकारी समिति उपलई तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कछालिया पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं।

किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर में किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज स्वरुप पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल एवं निर्धारित प्रारुप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। तुअर फसल के पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।

=============

ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना

रतलाम 04 अप्रैल 2025/ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीश्मकाल में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07412-270439 है। प्रातः 8.00 से 10.30 बजे तक श्री लक्ष्मण गरवाल, 10.30 से सायं 5.30 बजे तक श्रीमती चेतना सोलंकी तथा श्री राहुल चौहान (शासकीय अवकाश में) तथा सायं 5.30 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक श्री अशोक धाकड नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था सौंपी गई है।

तहसील आलोट के लिए सहायक यंत्री सुश्री प्रियांशा दुबे मो.नं. 87705 20245 तथा उपयंत्री श्री राहुल आर्य मो.नं. 78987 81055, तहसील ताल के लिए उपयंत्री श्री राहुल आर्य मो.नं. 78987 81055, तहसील जावरा के लिए उपयंत्री श्री इरफान अली मो.नं. 94259 37171 तथा तहसील पिपलौदा के लिए श्री संजय मण्डलोई मो.नं. 6260085715 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तहसील रतलाम के लिए सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल मो.नं. 9993899938, उपयंत्री श्री अर्पित चत्तर मो.नं. 9340166238 तथा श्री डी.सी. कथिरिया मो.नं. 7999154725 तथा उपयंत्री सुश्री पूजा भूरिया मो.नं. 97523 03934 को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तहसील सैलाना के लिए सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल मो.नं. 9993899938, सुश्री शुभा अर्गल मो.नं. 80856 36995, तहसील बाजना तथा रावटी के लिए उपयंत्री श्री जिग्नेश बामनिया मो.नं. 93998 23610 को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

================

अनीमिया से पीडित दिलीप के हिमोग्लोबिन स्तर में सुधार हुआ

स्वास्थ्य टीम की मेहनत रंग लाई

रतलाम 04 अप्रैल 2025/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाडी केन्द्र तथा स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना अंतर्गत ग्राम मझोडीया आयुष्मान आरोग्य मदिर रतनगढपीठ अंतर्गत टीकाकरण दिवस पर श्रीमती ममिता खराड़ी एएनएम व श्रीमती तपस्या कटारा कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की उपस्थिति में डॉक्टर संध्या तिवारी (आरबीएस के चिकित्सक) को आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों की स्वास्थ्य जांच में दिलीप पिता समरथ डामोर उम्र 5 वर्ष को परीक्षण दौरान हिमोग्लिग्लोबिन कम होना का अंदेशा होने पर उसका हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया गया जिसमें दिलीप का हीमोग्लोबिन का स्तर 5.5 ग्राम पाया गया।

दिलीप की अन्य जांचों व कंफर्म हीमोग्लोबिन स्तर का पता लगाने के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना आशा कार्यकर्ता ललिता डामोर के माध्यम से बुलाया गया जहां पर लेबोरेटरी में जांच कराने पर अन्य जांच सामान्य पाई गई परन्तु हिमोग्लोबिन स्तर 5.5 ग्राम ही पाया गया। इस संबंध में डा. संध्या तिवारी द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी बाजना डॉक्टर हिमांशु राव को अवगत कराया गया। ब्लाक मेडिकल आफिसर द्वारा दिलीप के परिजन को बाल चिकित्सालय रतलाम जाकर रक्ताधान कराने के लिए समझाया गया।

आशा कार्यकर्ता परिवारजन के घर गई जहां दिलीप के परिवारजन द्वारा पारिवारिक कार्य होने से रतलाम जाने के लिए मना कर दिया। आशा कार्यकर्ता ललिता द्वारा डॉ. संध्या तिवारी को इस स्थिति से अवगत कराया गया जहां उनके द्वारा परिवार के सदस्यों से चर्चा करने पर भी जाने से मना कर दिया। पूरी टीम दिलीप के परिवार से सतत संपर्क में थी जिनके प्रयासों से दिलीप का परिवार 4 मार्च 2025 को रक्ताधान करवाने के लिए राजी हुआ। आशा कार्यकर्ता ललिता डामोर दिलीप को लेकर बाल चिकित्सालय रतलाम पहुंची तथा डॉ. संध्या तिवारी को बच्चे के रतलाम आने की सूचना दी गई।

4 मार्च 2025 को सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील के मार्गदर्शन, जिला कम्युनिटी मोबाइलजर श्री कमलेश मुवेल व ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. पीयूष धवन के सहयोग से दिलीप का रक्ताधान हो पाया। दिलीप का 8 मार्च को को आरबीएस टीम द्वारा फॉलोअप किया गया जिसमें दिलीप का हिमोग्लोबिन स्तर बढ़कर 9.0 ग्राम हो गया। उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ। दिलीप अब पूर्ण रुप से स्वस्थ है।

==============

शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई

रतलाम 04 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 8 रकबा 0.240 हेक्टेयर व भूमि सर्वे क्रमांक 7 रकबा 1.550 हेक्टेयर भूमि जो कि वर्तमान राजस्व रिकार्ड में मंदिर श्री कालिका माता के, रतलाम प्रबंधक कलेक्टर, जिला रतलाम म.प्र. शासन के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।

उक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ता सईदा बी बेवा अब्दुल हमीद, नि. शैरानीपुरा रतलाम, अशरफ पिता अब्दुल हामिद, नि. शैरानीपुरा रतलाम, सत्तार पिता वकील खां नि, मिल्लतनगर रतलाम, रईसा पति अकरम खां नि. शैरानीपुरा रतलाम के द्वारा गेहूं कि फसल बोकर अतिक्रमण किया गया था। उक्त संबंध में नियम अनुसार कार्यवाही कि जाकर 3 मार्च 2025 को ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 8 रकबा 0.240 हेक्टेयर व भूमि सर्वे क्रमांक 7 रकबा 1.550 हेक्टेयर को अतिक्रमणकर्ताओं से अतिक्रमण मुक्त कराकर श्री कालिका मंदिर के पुजारी श्री हेमंत पिता चण्डीप्रसाद व प्रकाश पिता अमरलालजी के सुपूर्द की गई। उक्त शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत नौ करोड़ रूपए है।

उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग की ओर से श्री आशीष उपाध्याय नायब तहसीलदार (पूर्वी भाग), रतलाम शहर, राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी श्री गिरीश शर्मा, श्री मुकेश मरमट, श्री अंकित परिहार, श्री विजय मकवाना व पुलिस विभाग की और से सालाखेडी चौकी प्रभारी श्री मुकेश यादव उपस्थित रहे।

==================

गुलाब चक्कर नए स्वरुप में निखरेगा

रतलाम 04 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के प्रयासों से रतलाम शहर में कालिका माता मंदिर के समीप पुरातत्व एवं सांस्कृतिक दृष्टि से ऐतिहासिक महत्व वाला गुलाब चक्कर अब नए स्वरुप में निखरेगा। गुलाब चक्कर में लगाई जाने वाली विद्युत रोशनी एवं सुसज्जा आमजन के मन को मोहित करने के साथ-साथ आनन्द का अनुभव प्रदान करेगी।

प्राचीन धरोहर का सौंदर्यीकरण कर दो ओपन एयर रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए विधिवत् वित्तीय प्रस्ताव भी आमंत्रित कर दिए गए हैं। इन रेस्टोरेंट में सैलानी (पर्यटक) और रतलामवासी पारिवारिक वातावरण में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। गुलाब चक्कर में मनोरंजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ योग, शारीरिक स्वास्थ्य, खेलकूद आदि के लिए भी नियमित रुप से क्लासेस चलाने की व्यवस्था बनेगी। परिसर में गीत-संगीत कार्यक्रम एवं एकल नाटक, लोक नाटक, साहित्यिक गोष्ठी, खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, हस्तकरघा प्रदर्शनी, मेला, लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन, छाया चित्र प्रदर्शनी, बच्चों के लिए हाबी क्लासेस, शिल्प मेला, फ्लावर शो, समर केम्प आदि के लिए भी अनुमति आधार पर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। शीघ्र ही परिसर आमजन के लिए खोला जाएगा।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}