समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 अप्रैल 2025 शनिवार

//////////////////////////////
पं.दीनदयाल उपाध्याय मण्डल नीमच की कार्यसमिति घोषित
नीमच। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी श्री जीतू जिराती, नीमच जिला संगठन प्रभारी श्री क्षितिज भट्ट, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल की सहमति से मण्डल अध्यक्ष दारासिंह यादव ने पं.दीनदयाल उपाध्याय मण्डल नीमच समिति पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की घोषणा की है,
जिसमें उपाध्यक्ष – सतीश ग्वाला (ग्वालटोली), राजेश बैरागी (चावला कॉलोनी), श्रीमती हेमलता परिहार (नीमच सिटी), श्रीमती गायत्री रमेश राठौर (नीमच सिटी), जिशान कुरैशी (टाल मोहल्ला), महामंत्री – दुर्गेश शर्मा (महाराणा बंगला), अनिल माली (रावणरूण्डी), मंत्री – देवेन्द्र यादव (अम्बेडकर कॉलोनी), नितेश टांकवाल (कर्मचारी कॉलोनी), श्रीमती अंजु हेमन्त यादव (यादव मण्डी सिटी), श्रीमती सुन्दरबाई भगवतीप्रसाद कौशल (अम्बेडकर कॉलोनी), श्रीमती ममता नायमा (इन्द्रा नगर), लाला सफा (ग्वालटोली), कोषाध्यक्ष – मनीश जैन (भगवानपुरा), सह कोषाध्यक्ष – राजू राठौर (नया बाजार), मीडिया प्रभारी – प्रमोद बोरीवाल (नया बाजार), सह मीडिया प्रभारी तुलसीराम सिगलीकर (एकता कॉलोनी), सोशल मीडिया प्रभारी – पवन बैरागी (शांति नगर), सह सोशल मीडिया प्रभारी – संदीप मोगरा (भगवानपुरा), आई.टी.प्रभारी – अजेश जाट (अम्बेडकर कॉलोनी), सह आई.टी.प्रभारी – रवि ओझा (इन्द्रा नगर), सह कार्यालय मंत्री – राहुल पामेचा (जवाहर नगर) को मनोनीत किया गया है।
===============
भाजपा उत्तर मण्डल की कार्यसमिति घोषित
=============
//जल गंगा संवर्धन अभियान//
जल संचयन कार्यो की स्वीकृति के लिए शिविर आयोजित
नीमच 4 अप्रेल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से संबंधित कार्यों की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में जिले के 18 सेक्टर मुख्यालयों पर संबंधित सेक्टर के उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों द्वारा कार्यों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई। इसमें मनरेगा से हितग्राहीमूलक योजनाओं अंतर्गत खेत तालाब निर्माण एवं सामुदायिक कार्य अंतर्गत अमृत सरोवर व सामान्य तालाब निर्माण और मरम्मत हेतु चेक डैम, स्टॉप डैम व तालाब के प्राक्लन तैयार कर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को प्रस्तुत किए गए हैं।
==============
महिलाओं के लिए नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 5 अप्रेल से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 9 अप्रेल से प्रारम्भ होगा
नीमच 4 अप्रेल 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्रारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 5 अप्रेल से एवं ब्यूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण 9 अप्रेल से प्रारंभ किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ हों गया है। ईच्छुक युवक-युवतिया पंजीयन के लिए मोबाईल न. 9111053516 पर संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो,ले सकती है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण उपलब्ध कराने के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरवाएं जाएंगे। प्रशिक्षणार्थी 3 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा रोड़ नीमच में जमा करा सकते है। इसके लिए प्रात: 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
==============
तारापुर के सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित
नीमच 4 अप्रेल 2025, नीमच जिले की जावद जनपद की ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच के विरूद्ध 21 मार्च 2025 को प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को ग्राम पचांयत तारापुर में सम्मेलन आयोजित किया गया। तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक ने बताया कि इस सम्मेलन में कुल 16 सदस्य, पंचों ने भाग लिया। मतदान पश्चात उपस्थित सदस्यों के समक्ष मतगणना की गई। मतगणना अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे 12 मत प्राप्त हुवे तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष मे चार मत प्राप्त हुवे हैं। कोई भी मत निरस्त नही हुआ है।
तहसीलदार जावद ने बताया, कि म.प्र. पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 21 के नियम (1) के तहत उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों तीन चोथाई से अन्यून एवं ग्राम पंचायत का गठन करने वाले पंचों, सदस्यों की कुल संख्या के दो तिहाई से अधिक 12 मत प्राप्त होने से ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच श्री विवेक सुरागी के विरूद्ध नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया हैं।
=====================
//नवरात्रि पर विशेष//
आरोग्य तीर्थ के रूप में सुप्रसिद्ध मोड़ी माता जी का मंदिर


मां के दरबार में मिलती है असाध्य रोगों से जल्दी ही मुक्ति
नीमच 4 अप्रेल 2025, नीमच जिला मुख्यायल से लगभग 16 कि.मी. दूर स्थित जावद तहसील के ग्राम पंचायत मोड़ी में स्थित प्राचीन खेड़ा माताजी का मंदिर, जिसे मोड़ी माताजी मंदिर भी कहा जाता हैं। आरोग्य तीर्थ के रूप में सुप्रसिद्ध है, यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आते है और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं। मान्यता है, कि मोड़ी माताजी मंदिर में दर्शन कर, भभूत का सेवन करने से लकवा रोग सहित अन्य असाध्य रोगो से जल्दी मुक्ति मिल जाती हैं। नवरात्रि में तो, इस मंदिर पर मां के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं। नीमच जिले के निपानिया शक्ति पीठ के संत महा मण्डेश्वर श्री सुरेशानन्द शास्त्री जी बताते है, कि मोड़ी माताजी मंदिर के समीप एक सुंदर बावड़ी स्थित हैं। इस प्राचीन बावड़ी का जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया गया हैं। इस बावड़ी का स्वरूप ही बदल गया हैं। इस बावड़ी के जीर्णोद्धार के दौरान जो पत्थर निकले है, वे परमार कालीन है। अत: मोड़ी माताजी के मंदिर को भी परमार काल के सम्यतुल्य माना जा सकता हैं। माता जी की मूर्ति भी अनादि काल से यहां स्थापित बताई जा रही है।
महामण्डेश्वर श्री सुरेशानन्द जी शास्त्री ने बताया, कि तत्कालीन जनपद सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद नागदा ने मंदिर समिति के सदस्यगणों एवं क्षेत्रवासियों का सहयोग प्राप्त कर, मंदिर के निर्माण एवं बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य में विशेष रूची ली, परिणाम स्वरूप आज मोड़ी माताजी मंदिर का स्वरूप ही बदल गया है और यहॉ आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या भी काफी बढ़ गई हैं। नवरात्रि में हजारों श्रृद्धालु यहां दर्शन कर, रात्रि में ठहरते हैं। मंदिर के परिसर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए काफी विकास कार्य हुए है। मंदिर की व्यवस्थाएं एवं प्रबंध तहसीलदार जावद की निगरानी में प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा हैं।
====================
ग्राम बर्डिया के तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ
जनसहयोग से निकाली जा रही है 5 हजार ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी
नीमच 4 अप्रेल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जनपद मनासा की ग्राम पंचायत बनड़ा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम बर्डिया के तालाब का गहरीकरण कर, मिट्टी निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया हैं। उपयंत्री श्री राजेश व्यास, सरपंच श्रीमती सुनीता बाई गुर्जर , सचिव श्री रामलाल मालवीय एवं ग्राम के 7- 8 कृषकों द्वारा तालाब से जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्राली की मदद से लगभग 5000 ट्राली मिट्टी जनभागीदारी से निकालने के लिए लेआउट (मार्किंग) दिया गया है। इस तालाब गहरीकरण कार्य से ग्रामीणों, कृषकों को अपने खेत के लिए उपजाऊ मिट्टी मिल रही है। साथ ही तालाब की जल संग्रहण क्षमता भी 15000 घन मीटर बढ़ने की संभावना हैं।
=============
केंद्रीय विद्यालय नीमच में विज्ञान संकाय प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में हर्ष
सेंट्रल स्कूल नीमच को मिली विज्ञान संकाय की सुविधा
नीमच 4 अप्रैल 2025, केंद्रीय विद्यालय नीमच में इस शिक्षा सत्र से विज्ञान संकाय प्रारंभ हो गया है। विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ हो जाने पर अभिभावकों ने गुरूवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा से भेंट कर उनका स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा सहित केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी अभिभावकों एवं इस सत्र में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर के समक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय में विज्ञान संकाय की आवश्यकता बताई जा कर विज्ञान संकाय प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया गया था। इस पर कलेक्टर नीमच द्वारा केंद्रीय विद्यालय समिति एवं बोर्ड को केंद्रीय विद्यालय नीमच में विज्ञान संकाय की अध्यापन सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध में पत्राचार किया गया था, परिणाम स्वरूप इस शिक्षा सत्र से विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ होकर विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रकिया प्रारंभ हो गई है। इससे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों मे हर्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं। उनके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और विज्ञान संकाय खुलने से विद्यालय की तरक्की को ओर अधिक गति मिलेगी। इस उपलब्धि से अभिभावकों एवं छात्रों में हर्ष है। उन्होंने कलेक्टर नीमच एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
================
मण्डी के गोदामों, भूखण्डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ होने पर खुश है, व्यापारी
नीमच 4 अप्रेल 2025, कृषि उपज मण्डी नवीन प्रांगण चंगेरा में भूखण्डों की स्थगित निलामी प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने पर प्याज, मुंगफली एवं लहसुन के व्यापारियों ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा से भेटकर, उन्हें धन्यवाद दिया और आभार जताया। भूखण्डों की नीलामी प्रकिया पुन: प्रारंभ होने पर प्याज, लहसून, व्यापारी खुश है। नीमच के श्री प्रितेश्वर ट्रेडिंग कंपनी प्याज के थोक व्यापारी श्री मनीष अग्रवाल, नानेश ट्रेडर्स के श्री प्रदीप जैन एवं थोक व्यापारी श्री जितेन्द्र सुरेखा ट्रेडिंग कंपनी के व्यापारियों ने गुरूवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा से भेटकर, गोदामों, भूखण्डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने और यथावत स्थिति में 20 अप्रेल 2025 को निलामी प्रक्रिया करने संबंधी विज्ञप्ति जारी करने पर व्यापारी हित में लिए गए इस निर्णय के लिए कलेक्टर श्री चंद्रा को धन्यवाद देते हुए ,उनका आभार व्यक्त किया है।
========
भाजपा कुकडेश्वर मण्डल की कार्यसमिति घोषित
नीमच। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्तजी शर्मा के निर्देशानुसार एवं उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी श्री जीतू जी जिराती, नीमच जिला संगठन प्रभारी श्री क्षितिज जी भट्ट, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदनाजी खण्डेलवाल की सहमति से मण्डल अध्यक्ष मदन रावत ने कुकडेश्वर मण्डल समिति पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें उपाध्यक्ष – महेन्द्र गरासिया (शिवपुरिया), विनोद मोदी (कुकडेश्वर), श्रीमती ललिता शम्भू मिलन (कुकडेश्वर), प्रमोद शर्मा (हामाखेडी), कैलाश घाटी (कुकडेश्वर), लोकेश मोदी (कुकडेश्वर), महामंत्री – नन्दकिशोर मालवीय (कुकडेश्वर), मोतीलाल मेघवाल (पालरी), मंत्री – श्रीमती शांतिबाई विजेश माली (कुकडेश्वर), श्रीमती कौशल्या काजु मोदी (कुकडेश्वर), प्रहलाद गुर्जर (राजपुरा), संजय राठौर (तलाउ), हरिसिंह रावत (फोफलिया), श्रीमती शुकन निरंजन पाटीदार (पालडा), कोषाध्यक्ष – विनोद धनगर (हामाखेडी), सहकोषाध्यक्ष – महेन्द्र धनोतिया (कुकडेश्वर), कार्यालय मंत्री – सत्यारायण पिपलीवाल (कुकडेश्वर), सहकार्यालय मंत्री – देवेन्द्र बैरागी (भागल बुजुर्ग), मीडिया प्रभारी – विजय डबकरा (चचोर), सहमीडिया प्रभारी – अर्जुन सालवी (हनुमंतिया), सोशल मीडिया प्रभारी – पंकज गुर्जर (हतुनिया), आई.टी.सेल प्रभारी – अजय बैरागी (कुकडेश्वर) को मनोनीत किया गया है।
कुशाभाउ ठाकरे नगर मण्डल मनासा समिति पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें उपाध्यक्ष – राजू माली (मनासा), दिलीप धनगर (बर्डिया), विरेन्द्र सोनी (मनासा), पंकज छाबडा (मनासा), जीतु फरक्या (मनासा), अजय चाणक्य (मनासा), महामंत्री – श्रीमती भारती राजेश वर्मा (मनासा), नरेन्द्र सोडानी (मनासा), मंत्री – श्रवण दायमा (खेडी), हरिश जाट (खडावदा), देवेन्द्रसिंह चन्द्रावत (मोकडी), श्रीमती वंदना व्यास (मनासा), सामंतसिंह (महागढ), गोपाल पाटीदार (महागढ), कोषाध्यक्ष – हरिश एनिया (मनासा), सहकोषाध्यक्ष – विजय पाटीदार (बनी), कार्यालय मंत्री – मनोहर मालवीय (शेशपुर), सह कार्यालय मंत्री – देवेन्द्र ज्योतिशा (मनासा), मीडिया प्रभारी – आयुष भण्डारी (मनासा), सहमीडिया प्रभारी – मुकेश शर्मा (शेशपुर), सोशल मीडिया प्रभारी – दिनेश राठौर (मनासा), आईटीसेल प्रभारी – नवीन गुप्ता (घोटा पिपल्या) को मनोनीत किया गया है।