शामगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

भाजपा की स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता-जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता

भाजपा की स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता-जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता

शामगढ़-
भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम 6 अप्रैल भाजपा का स्थापना दिवस गांव चलो अभियान एवं 14 अप्रैल बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर गुरुवार को गरोठ रोड महिंद्रा शोरूम के पीछे स्थित बैठक हुई मुख्य वक्ता विधानसभा संयोजक प्रभारी जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता , मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता ने मार्गदर्शन किया , मंचासिन जिला भाजपा मंत्री शांत वेद , पूर्व नपाध्यक्ष अर्जुन सोनी , जिला सहकार्यालय मंत्री राहुल मुजावदिया , पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री नंदू कुमावत , मंडल उपाध्यक्ष संजू भाई कैलाश चंद्र काला हतुनिया, सुनीता राकेश कोठारी उपस्थित रहे , पदाधिकारी गणों ने पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया

सुवासरा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता ने कहा कि बूथ के व्हाट्सएप और लाभार्थी प्रमुख मन की बात कार्यक्रम में लोगों को जोड़े , कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की तैयारी में जुट जाएं , आगामी कार्यक्रमों को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी तय किए गए

मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता ने 7 से 12 अप्रैल तक मंडल अंतर्गत समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से गांव चलो अभियान चलाया जाएगा , इसके लिए हमने प्रत्येक शक्ति केंद्र पर टोली का गठन कर लिया है , शामगढ़ मंडल जिला निर्देशों का सत प्रतिशत पालन करती है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे वह छोटा हो या बड़ा संगठन के प्रत्येक कार्य को पूर्ण लगन और निष्ठा के साथ संपन्न करता है , इसी का परिणाम निकलता है कि कई अभियानों में शामगढ़ मंडल जिले में शीर्ष स्थान को प्राप्त करता है , कार्यकर्ता सजावट कर रंगोली सजाए तथा मिठाई बांटे , सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर#बीजेपी फॉर विकसित भारत के साथ पोस्ट करें और आगामी संघटनात्मक कार्यों में कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया , शामगढ़ मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी का भाजपा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया

कार्यक्रम संचालक मंडल महामंत्री दरबार सिंह किलकारी(चंदवासा)- अरुण जगदीश चंद्र कासट ने किया , आभार मंडल कोषाध्यक्ष धीरज डपकरा ने माना , बैठक में भारतीय जनता पार्टी के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण , कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे , उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सतीश मांदलिया, सह मीडिया प्रभारी संजय चौहान ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}