सुवासरामंदसौर जिला
श्री सिंधी समाज सुवासरा द्वारा भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास से मनाया गया

श्री सिंधी समाज सुवासरा द्वारा भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास से मनाया गया
पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान झूलेलाल का जन्म महोत्सव तहसील सुवासरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धलपट में रामद्वारा पर भगवान झूलेलाल का जन्म महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ रामद्वारा पर स्वर्गीय लाली बाई भेरूलाल गंधवानी परिवार की ओर से मनाया गया।
झूलेलाल मंदिर स्थित श्री सिंधी समाज सुवासरा द्वारा भगवान झूलेलाल जी पूजा अर्चना महा आरती कर भगवान झूलेलाल से अपने घरों में सुख शांति समृद्धि बनी रहे व्यापार व्यवसाय अच्छा चल ऐसी मनोकामनाएं उनसे की गई। तत्पश्चात खुशियां जाहिर करते हुए एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी। जन्मोत्सव पर समाजनों ने इस झूलेलाल जन्मोत्सव पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।