धर्म संस्कृतिझालावाड़डग
सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने गणगौर पूजा कर बाग में घुमाया,किया व्रत परायण

सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने गणगौर पूजा कर बाग में घुमाया, किया व्रत परायण

डग(संजय)-कस्बे में विगत 16 दिनों से गणगौर का उत्सव मनाया जा रहा था उसका आज समापन हुआ ।
जानकारी के अनुसार अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बताया कि गणगौर का पर्व शिव ,पार्वती को पूजने का पर्व है इसमें सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर गणगौर की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु व परिवार में खुशी की कामना करती हैं वही अविवाहित युवतियां अच्छे वर की कामना को लेकर गणगौर की पूजा करती है इसी के चलते आज सुबह से महिलाओं ने पूजा की थाली को सजाया वही महिलाओं ने श्रृंगार कर एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर गणगौर की पूजा की व पकवान का भोग लगाया व सामुहिक पानी पिलाया तथा शाम को गणगौर को ढोल बाजे के साथ गणगौर को बाग बगीचे में घुमाया व मंगल गीत गाये गए।