समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 मार्च 2025 रविवार

/////////////////////////////
विधायक परिहार ने दी हिन्दू नववर्ष की शुभकामना, कहा : सभी के जीवन में आए खुशहाली
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने समस्त जिलेवासियों को नववर्ष विक्रम संवत् 2082, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि एवं चेटी चण्ड की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नीमच देवी की पूज्य भूमि है, महामाया भादवामाता, आंत्रीमाता, मोडीमाता, महिशासुर मर्दिनी सहित अनेक देवी मंदिर की असीम कृपा से जिले में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है। हमारा जिला हर क्षेत्र में शिखर पर पहुंचे, देवी भगवती मां से यही कामना करता हूं।
श्री परिहार ने कहा कि नव संवत्सर धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत ही महत्व रखता है. भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था. ये दिन महान सम्राट विक्रमादित्य की जीत का प्रतीक भी है. चैत्र नवरात्रि का यह पहला दिन होता है। नया वर्ष समाज के हर वर्ग के लिए सुखमय और फलदायी हो। यह वर्ष सभी के लिए विकास और बुलंदियों का नया सवेरा लेकर आए। सभी के परिवारों में सुख-शांति का वास हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए विकास और उत्थान के अनेक कार्य किए है। नए वर्ष में सभी को ऐसा सकंल्प लेकर कार्य करने की जरूरत है। जिससे समाज,देश और प्रदेश का चहुमुखी विकास हो। नवसंवत्सर विक्रम संवत 2082 सनातन गौरव की पुनर्स्थापना का वर्ष सिद्ध हो, ऐसी ईश्वर से कामना है।
==============
आबकारी विभाग ने की जांच- 350 किलो महुआ लहान एवं 12 लीटर कच्ची मदिरा जप्त
आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण दर्ज
नीमच 29 मार्च 2025, जिले में अवैध शराब संग्रहण, अवैध परिवहन एव अवैध विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.पी.सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक श्री पंकज राठौर के नेतृत्व में आबकारी दल द्वारा मनासा क्षेत्र के ग्राम सुवासरा खुर्द, ग्राम पालरी और ग्राम रावतपुरा में दबिश दी गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर, 350 किलो महुआ लहान तथा 12 लीटर अवैध कच्ची मदिरा जप्त कर, आबकारी अधिनियम के तहत कुल 3 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए है।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्री संजय कंवारे, श्री दीपक आंजना, आबकारी आरक्षक श्री विष्णु यादव, श्री बलवंत भाटी, श्री हंसराज बिलवाल, श्री विलास डगिया, श्री महेश गेहलोत का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया , कि अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा।
=================
ग्रामीणजन स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाए-सांसद श्री गुप्ता
सरकार ने धार्मिक स्थलों को सर्व सुविधा युक्त बनाने का काम किया है- राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर
सांसद द्वय एवं विधायक ने किया भादवामाता में नवनिर्मित आरोग्य प्रसादालय का लोकार्पण
नीमच 29 मार्च 2025, सभी ग्रामीण जन स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर अपने धार्मिक स्थलों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभाएं, गांव का पानी गांव में रहे और गांव का सुखला भी गांव में ही रहे और गांव के पशु धन के उपयोग में आए। यह बात लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शनिवार को भादवामाता में मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्यटन विकास निगम के माध्यम से नवनिर्मित आरोग्य प्रसादालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सरपंच श्रीमती मिट्ठूबाई सुरावत, एसडीएम श्री संजीव साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने की।
इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा, कि धर्म के साथ ही कर्म करना भी हमारा दायित्व है,केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में सनातनियों का वर्चस्व बढ़ रहा है।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने अपने उदबोधन में कहा, कि सभी नागरिक तीर्थ स्थलों को साफ सुथरा रखने का प्रयास करें। तीर्थ स्थलों पर आने वाले श्रृद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसकी पूछ परख करें। धार्मिक स्थलों पर विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए यथाशक्ति अपना सहयोग करें। उन्होंने भादवामाता में प्रसादालय संचालन के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित करने का भी सुझाव दिया।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उदबोधन में कहा, कि भादवामाता में भादवामाता लोक का अद्भुत निर्माण कार्य चल रहा है, यहां पर 10 करोड़ रुपए की लागत के ओर भी निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में दानदाताओं द्वारा 80 लाख रुपए के किए गए सहयोग की सराहना करते हुए सभी से अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग का आग्रह भी किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने पति की स्मृति में भादवामाता में प्याऊ का निर्माण करवा कर,वाटर कूलर स्थापित करने पर ग्राम शक्करखेड़ी निवासी दानदाता शांतिबाई पोरवाल धनोतिया का शाल एवं श्रीफल भेंट कर, सम्मान किया और प्याऊ का लोकार्पण भी किया।
सांसद द्वय, विधायक श्री परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने फीता काटकर प्रसादालय भवन का लोकार्पण किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया ।
अतिथियों ने टोकन प्राप्त कर, आम श्रृद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसादालय में प्रसादी भी ग्रहण की।
प्रारंभ में अतिथियों ने कन्याओं का पूजन किया। मां भादवा माता एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, जनपद सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे, प्रबंधक श्री अजय एरन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में प्रबंधक श्री अजय एरन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री रतनलाल मलावत, श्रीमती पूजा शर्मा, श्री महेश गुर्जर, श्री महेंद्र गुर्जर संस्थान समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
=============
ग्राम बंजारी खुर्द में फार्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण
नीमच 29 मार्च 2025, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने शनिवार को उपखंड मनासा के ग्राम बंजारी खुर्द में फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण किया। यहां दो पटवारी, एक युवा कृषक एवं सीएससी ऑनलाइन द्वारा ग्रामीणों की फॉर्मर आईडी बनाई जा रही है।
———————–
टाउन हॉल नीमच में सूर्य उपासना कार्यक्रम आज
नीमच 29 मार्च 2025, संस्कृति विभाग म.प्र.शासन भोपाल द्वारा विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर सूर्य उपासना कार्यक्रम आज 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज 30 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टाउन हॉल नीमच में किया जा रहा है। सूर्य उपासना कार्यक्रम अंतर्गत नाट्य प्रस्तुति ‘’सम्राट विक्रमादित्य’’ का मंचन भोपाल द्वारा नियुक्त नाट्य/कला दल द्वारा किया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के माध्यम से ब्रह्मध्वज उपलब्ध कराये गये जिन्हें जिले के प्रमुख मंदिरों एवं स्थलों पर स्थापित किये जावेंगे। सूर्य उपासना कार्यक्रम में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं और नागरिकों से उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने की हैं।
-======================