30 मार्च को सुवासरा में राजा टोडरमल जी की प्रतिमा का सासंद श्री गुप्ता श्री गुर्जर विधायक श्री डंग के अतिथि में भव्य अनावरण कार्यक्रम

30 मार्च को सुवासरा में राजा टोडरमल जी की प्रतिमा का सासंद श्री गुप्ता श्री गुर्जर विधायक श्री डंग के अतिथि में भव्य अनावरण कार्यक्रम
सुवासरा। नगर के सिंधिया चौराहे के पास पोरवाल समाज के महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की प्रतिमा अनावरण एवं पोरवाल परिणय रिसोर्ट सुवासरा में भूमि पूजन कार्यक्रम 30 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा तब पक्ष 4:00 बजे प्रतिमा अनुमान कार्यक्रम किया जाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव दीक्षित क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती डॉक्टर विजय पाटीदार मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता देवी बलराम परिहार शामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया सुवासरा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मांदलिया सुवासरा नगर परिषद सभापति श्रीमती निशा महेश धनोतिया राकेश सोनी पार्षद महेश मांड्या के अतिथि में एवं पोरवाल समाज अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न होगा।
उक्त गरिमामय भव्य आयोजन में को लेकर पोरवाल समाज सुवासरा सचिव घनश्याम धनोतिया ने पोरवाल समाज के सभी महिला पुरुष युवा साथी यो से पधारने का आग्रह किया।