
पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में विधिक साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम के साथ मार्गदर्शन सम्पन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 में सिविल जज श्री गवेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं श्रीमती समीक्षा सिंह द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के साथ विद्यार्थियों को विधि एवं कानूनी क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम द्वय अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया,स्वागत एवं अभिनंदन पश्चात विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा कार्यक्रम की भूमिका एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अतिथि सिविल जज श्रीमती समीक्षा सिंह द्वारा विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के साथ गुड टच बेड टच तथा बालिकाओं में शोषण उत्पीडन के साथ उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया साथ ही स्वयं को विद्यार्थियों के बीच आकर प्रसन्नता व्यक्त कर अपने विद्यार्थी जीवन को याद किया।
कार्यक्रम में सिविल जज श्री गवेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा विद्यार्थियों को खेलकूद के महत्व के साथ अध्ययन के समय एकाग्रचित्त रहने का मंत्र देते हुये कानून के क्षेत्र में किस प्रकार करियर का निर्माण किया जा सकता है इसकी जानकारी प्रदान कर माता पिता एवं गुरुजनों से प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही विज्ञान ही नही बल्कि कामर्स एवं आर्ट लेकर भी अपने लक्ष्य को तय किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी एवं आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिकायें उपस्थित रहे।