पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चिपको आंदोलन एवम् जन्मदिन हरितदिन अभियान शुरू किया गया

पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चिपको आंदोलन एवम् जन्मदिन हरितदिन अभियान शुरू किया गया
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल तथा इको क्लब के द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेड़ों की कटाई रोकने के लिए फिर से चिपको आंदोलन एवम् जन्मदिन हरितदिन अभियान शुरू किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एच एस गौड़ ने की। महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ. यशवंत व्यास ,प्रो. मुकेश प्रजापति ,प्रो. निर्भय सिंह चंद्रावत ,प्रो प्रियंका जांगड़े, प्रो. करण सिंह जाट डॉ.अखिलेश कुमार , श्री निरूप मालवीय, श्री सुनील कुमार परमार आदि सभी ने क्रमशः परिजात,चीकू,नारियल,कटहल, स्नैक प्लांट,कदम, केला,आम के पेड़ पौधे लगाए साथ ही महाविद्यालय की छात्राओ शहनाज मंसूरी ,आस्था भावसार ने आम का पेड़ अपने अपने जन्मदिन पर लगाया साथ ही हर साल अपने अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का अभियान शुरू करने का संकल्प लिया।
जन्मदिन पर पेड़ लगाने की शुरुआत डॉ. यशवंत व्यास ने की पर्यावरण संरक्षण एवं धरती मां को फिर से हरा भरा करने की पहल में ये अच्छा प्रयास है, अधिक संख्या में पेड़ पौधे प्रदूषण भी कम करते हैं। सभी से अनुरोध है कि आप स्वयं भी हर साल अपने अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे जरूर लगाएं। इको क्लब छात्र छात्राओं ने पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन को पुनः धरातल पर लाने की शुरुआत पेड़ो से चिपककर की ।इको क्लब गरोठ महाविद्यालय आप सभी से निवेदन करता है कि पर्यावरण को बचाने हेतु सभी मानव जन पूरा सहयोग करे।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ प्रकाश परमार, डॉ अशोक बैरागी, प्रो.अशोक मौर्य, प्रो.हरिश यादव, प्रो.मनोज सोनगरा, प्रो.नितेश मुजावदिया, डॉ सतीश पाटेकर, श्री खेमराज परमार , श्री मुन्नालाल निनामा, श्री दिनेश वर्मा आदि समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।