कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने परियोजना गरोठ में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने परियोजना गरोठ में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
गरोठ/मंदसौर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ में चल रहे पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के अंतिम दिन कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा निरीक्षण किया। जिसमें सभी को प्रशिक्षण अंतर्गत निर्देशित किया गया।आंगनबाड़ी के सभी हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का पात्रता अनुसार सभी को शत प्रतिशत लाभान्वित करें एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नियम अनुसार करें। सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे उपस्थित होना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण नाश्ता भोजन मीनू अनुसार सभी को दिया जाए। कार्यकर्ता अपने रिकॉर्ड सही संधारण करें। बच्चों के कुपोषण के स्तर को सही लंबाई और वजन अनुसार सही ग्रेट निकाले, सभी नियम अनुसार कार्य करें। भारत सरकार के इस अभियान में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा व दिव्यांगता से जुड़े कार्यक्रम शामिल है जो कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेकर जा रही है वे सही प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने ग्राम स्तर पर निर्देशों का पालन करते हुए सही कार्य करें। परियोजना अधिकारी श्रीमती राखी बारिया एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा सोनी पर्यवेक्षक एवं श्रीमती मंजू गुप्ता पर्यवेक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सी ई ओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी, एडिशनल एसपी हेमलता कुरील, नगर परिषद सीएमओ वीरेंद्र मेहता, जनपद सीईओ धर्मेंद्र यादव तहसीलदार किरण गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मंदसौर पीसी चौहान उपस्थित थे।