सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

मालवी जीनगर समाज का होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न


बच्चों व महिलाओं के लिये विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजित

मंदसौर। मालवी जीनगर समाज  मंदसौर का होली मिलन समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 में कक्षा 5वी, 8वी, 10वी एवं 12वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज संरक्षक रामेश्वर सिसोदिया डॉ.रमेश देवड़ा, टेकचंद पवार, सुरेशचंद पवार, कुंदन सांखला एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना का वाचन प्रतिज्ञा पंवार द्वारा किया। स्वागत उद्बोधन जीनगर समाज के अध्यक्ष श्री गोपाल पंवार ने दिया।
उसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों की चम्मच रेस व कट्टा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। महिलाओं हेतु भी विशाल चेयर रेस का कार्यक्रम किया गया।
तत्पश्चात समाज के संरक्षकगणों का समाज के वरिष्ठजन गणमान्यजन एवं युवा साथियों द्वारा स्वागत किया गया एवं प्रतिभावान छात्र-छात्र व सम्मान एवं प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार वितरण समाज के भामाशाह द्वारा किया गया।  प्रतिभावान छात्र छात्राओं शील्ड एवं प्रमाण पत्र मालवी जीनगर साख सहकारी संस्था मंदसौर की ओर से वितरण किए गए।
समाज के भामाशाह श्री दशरथ टांक, किशोर पंवार, ओमप्रकाश पिता राजेश सिसोदिया द्वारा समाज के टॉपर विद्यार्थी एवं प्रतियोगिता में विजेता बालक-बालिका को नगद एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
तत्पश्चात श्रवण महादेव स्थित प्राचीन बावड़ी (कुइयां) का पुनः जीर्णाेद्वार करने पर श्री मांगीलाल सिसोदिया परिवार एवं प्राचीन बावड़ी पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवाने के लिए श्री कुंदन सांखला (दोनो भामाशाह) का स्वागत मालवी जीनगर साख सहकारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शाल श्री फल एवं एवं साफा बांधकर किया गया।
इस अवसर समाज के अध्यक्ष गोपाल पवार, उपाध्यक्ष विष्णु निर्वाण, कन्हैयालाल सोनगरा, राधेश्याम चौहान, जगदीश पंवार, जगदीश चौहान, गुलाब चंद कछावा, दिनेश पंवार, विष्णु, सिसोदिया, सत्यनारायण सिसोदिया, गोपाल आसेरी, दिलीप सोनगरा, सुंदर लाल निर्माण,राजेंद्र सोनगरा, राधेश्याम पंवार, ललित सोनगरा, तेजमल कछावा, ज्ञानचंद सिसोदिया राजेश सिसोदिया सुरेश निर्वाण, रघुवीर सोनगरा शांतिलाल टांक कैलाश सांखला (कृषि) सावरिया चौहान मधोकराज चौहान गोपाल निर्वाण, भेरुलाल चौहान, हरिशंकर देवड़ा,अशोक कछावा,दिलीप साखला गिरधारी लाल पंवार रमेश निर्वाण, भेरुलाल चौहान, दशरथ टांक, कमलेश सिसोदिया पंकज पंवार दिनेश आसेरी, राजू आसेरी, राजकुमार चौहान, विजय आसेरी, तरुण देवड़ा, सुरेश सोनगरा, आजाद पंवार, ललित सिसोदिया, भारत चंदेल, अर्जुन पंवार, धर्मराज चौहान, भरत चंदेल, नरेश सिसोदिया, हेमंत कछावा, राजू टांक, गोविंद निर्वाण, जितेंद्र सिसोदिया, बंटी सिसोदिया, सुनील निर्माण निर्माण, गोपाल निर्माण, पंकज सिसोदिया, मुकेश कछावा, दीपक टांक, घनश्याम सोनगरा ,दीपक पंवार पियूष सिसोदिया, देवेंद्र टांक, सागर सिसोदिया, हनी पंवार, मुकेश कछावा,कुशाल चौहान उमेश चौहान, रवि सिसोदिया, रोहित पंवार, भावेश पंवार, कृष्णा पंवार आदि सदस्य उपस्थित थे
बाहर से पधारे  किशोर पंवार श्रवण कछावा ललित राठौर डा प्रफुल्ल सोनगरा महेश सोनगरा तरुण राठौर अजय कछावा सुनील सोनगरा का भी मालवी जीनगर समाज मंदसौर द्वारा मंच आमंत्रित कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओ ने माता बहने एवं युवा साथियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन समाज कोषाध्यक्ष गोविंद कछावा द्वारा किया एवं अंत में आभार मालवी जीनगर समाज कल्याण समिति के सचिव महेश सिसोदिया ने माना।
महेश सिसौदिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}