मंदसौरमंदसौर जिला
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न

करीब 370 सैनिक पूर्व सैनिक परिवार व वीर नारियां सम्मिलित हुई
मंदसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर तहसील मल्हारगढ़ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह संगठन के उपाध्यक्ष श्री ईश्वर पाटीदार के संस्थान होटल पटेल सा वही पारसनाथ चौपाटी पर संपन्न हुआ जिसमें करीब 370 से अधिक सैनिक पूर्व सैनिक परिवार, वीर नारियां शहीद परिवार सम्मिलित हुए कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र व बलिदान दिवस पर क्रांतिकारी बलिदानी भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु के चित्र माल्यार्पण दीप प्रचलित करके बलिदानियों को याद करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद के मालवा प्रांत अध्यक्ष विंग कमांडर डी पी तिवारी व अन्य रहे सभी अतिथियों एवं वीर नारियां शहीद परिवार का स्वागत हुआ। मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी ऋषिराज ने अतिथि परिचय एवं उनको मंचासिन करवाया। स्वागत भाषण संगठन जिला सचिव भगवत सिंह सिसोदिया ने दिया। संगठन जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने कार्यक्रम की विषय वस्तु एवं विगत वर्षों में हुए संगठन के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, सैनिकों के बच्चे व सैनिकों ने मंचीय कार्यक्रम में नृत्य, योगा, आत्मरक्षा व गीत भी गाया। करीब 25 बच्चों व पूर्व सैनिकों ने गीत गाया देशभक्ति गानों पर नृत्य व अन्य प्रोग्राम किया। मंचीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
प्रांत अध्यक्ष डीपी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहां की संगठन कि मंदसौर इकाई सबसे मजबूत इकाई है जहां पूर्व सैनिकों के साथ मातृ शक्तियां भी कंधा से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूती दे रही है मैं यहां आकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
इस दौरान सभी तहसील के सैनिक पूर्व सैनिक बच्चों ने बड़े ही हर्षउल्लास के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन अर्चना नरेंद्र खटवड़ व स्नेहा पाटीदार ने किया आभार रूपचंद महावर ने माना।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, संगठन मार्गदर्शन एस के त्रिपाठी, रतनसिंह शक्तावत, एस आर जांगिड़, शम्भुगीरी गोस्वामी, जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, जिला सचिव भगवत सिंह सहित जिले की सभी तहसील के करीब 370 से अधिक सैनिक परिवार सम्मिलित हुए।