प्रांतीय टोली का गठन,पोरवाल अध्यक्ष काला महा सचिव, काबरा बने वित्त सचिव,

प्रांतीय टोली का गठन,पोरवाल अध्यक्ष काला महा सचिव, काबरा बने वित्त सचिव,
शामगढ़।अग्रणी समाजसेवी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई ।
जिसमें देशभर के 80 विभिन्न प्रांत की टोली का मनोनयन संपन्न हुआ मध्यभारत पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष के दायित्व पर घनश्याम पोरवाल महासचिव पद पर विनोद काला वित्त सचिव हेतु पराग काबरा की नियुक्ति की गई।
मध्यभारत पश्चिम प्रांत के कुल 8 जिलों में 21 शाखाओं के माध्यम से 1000 सदस्य परिवार भारत विकास परिषद के द्वारा सेवा कार्यों में लगे हे।
ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद संस्था स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर अन्य सेवा गतिविधि एवं विद्यालयीन बच्चों के लिए संस्कार की गतिविधि, महिलाओं के लिए आत्मरक्षा व स्वावलंबन के कार्य वर्ष 1963 से करती आ रही हे।