सुवासरा नगर परिषद के द्वारा श्री कालेश्वर महाराज मंदिर पर ध्वज चढ़ा कर प्लॉट वितरण किया जायेगा-नपं सीएमओ श्री राठौर

सुवासरा नगर परिषद के द्वारा श्री कालेश्वर महाराज मंदिर पर ध्वज चढ़ा कर प्लॉट वितरण किया जायेगा-नपं सीएमओ श्री राठौर
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा । मंदसौर जिले के सुवासरा नगर परिषद के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद सुवासरा द्वारा दिनांक 27/3/2025 को समय प्रातः 10 बजे से 52 क्वार्टर हनुमान मंदिर से मड़ी माता मंदिर होते हुए सुवासरा गांव कालेश्वर मंदिर होते हुए पूजा उपरांत मेला केम्प पर कालेश्वर महाराज का ध्वज चढ़ाया जाकर मेला प्लाट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधि व्यापरीगण एवं किसान भाइयों व नगर की जनता से मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर ने अपील की है कि नगर परिषद के द्वारा मेला प्लाट वितरण कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं