समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 मार्च 2025 सोमवार

////////////////////////////////////////////
विधायक डॉ. पांडे प्रयासरत
रतलाम 23 मार्च 2025/ प्रदेश शासन किसानों व व्यापारियों के साथ अन्याय नही होने देगा।। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय को उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे सड़क मार्ग में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव पर कहते हुए कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पांडेय उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे सड़क मार्ग में आंशिक संशोधन के लिए विगत कई समय से प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह,प्रबन्ध निदेशक एमपीआरडीसी से भेंट कर मार्ग में आने वाली कठिनाई से अवगत कराते हुए संशोधन का सुझाव दिया था। डॉ पांडेय ने जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा करते हुए संशोधन का प्रस्ताव भी शासन को भिजवाया। संभागीय स्तर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा द्वारा ली गई दोनो बैठकों में भी विधायक डॉ. पांडेय ने इस मार्ग में आंशिक संशोधन करने का आग्रह किया था।
भोपाल में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर विधायक डॉ. पांडेय ने पुनः इस विषय पर चर्चा कर पत्र दिया जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। साथ ही अधिकारियों को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया है।
==================
एम.पी. ट्रांसको में एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों का हॉटलाइन मेंटेनेन्स करने वाले कर्मियों का भत्ता हुआ दोगुना
रतलाम 23 मार्च 2025/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर एक बार पुनः मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी (एम.पी. ट्रांसको) में एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों एवं सबस्टेशनों का हॉटलाइन पद्धति से बिना शटडाउन लिये मेंटेनेन्स जॉब/ऑपरेशन करने वाले कर्मियों के भत्ते में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है, साथ ही प्रति ऑपरेशन के लिये दिये जाने वाले भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि कर दी गई है।
पहले जहॉ यह 6 रुपये से 40 रुपये के मध्य मिलता था, अब यह 12 रुपये से 80 रुपये तक प्रति जॉब/ऑपरेशन के हिसाब से मिलेगा। उल्लेखनीय है कि हॉटलाइन पद्धति के माध्यम से बिना शटडाउन लिये एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों का मेंटेनेन्स जॉब करने के लिये कार्मिक की सहमति आवश्यक होती है, एम.पी. ट्रांसको द्वारा उन कार्मिकों को बैंगलुरु के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण से प्रशिक्षण दिलवाने के बाद ही वह जॉब/ आपरेशन के लिये पात्र होता है। जॉब /हाटलाइन आपरेशन अत्यंत जोखिम भरा होने के कारण कार्मिकों को यह भत्ता दिया जाता है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर एम.पी ट्रांसको के कार्मिकों को हाट लाइन मेंटेनेंस भत्ते में 2013 के बाद बढ़ोतरी की गई। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इस संबंध में कल आदेश जारी भी कर दिये हैं। इसके पहले ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ही एम.पी. ट्रांसको में कार्यरत संविदा कार्मिकों को भी हॉटलाइन मेंटेनेन्स प्रशिक्षण देकर उन्हें भी हॉटलाइन भत्ता दिया जाता है पहले यह सिर्फ नियमित कार्मिकों के लिए लागू था।
=============
उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में बोर्ड मूल्यांकन तृतीय चरण प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
215 मूल्यांकनकर्ताओं को मिली सटीक और निष्पक्ष मूल्यांकन की ट्रेनिंग
रतलाम 23 मार्च 2025/ उत्कृष्ट विद्यालय में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का तृतीय चरण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान हाई स्कूल के गणित और सामाजिक विज्ञान तथा हायर सेकेंडरी के इतिहास, रसायनशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, गृहविज्ञान और कृषि जैसे विषयों के 215 मूल्यांकनकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण केंद्र प्रेक्षक श्री वाय.के. मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री सुभाष कुमावत, सहायक मूल्यांकन अधिकारी श्रीमती माया मौर्या और मास्टर ट्रेनर्स श्री गिरीश सारस्वत व श्री प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में यह सत्र आयोजित हुआ। जिला परीक्षा प्रभारी श्री सुधीर गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने परीक्षकों को मूल्यांकन की बारीकियों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने समस्त मुल्यांकनकर्ताओं को प्रातः आने व शाम को जाने के समय ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने, मुख्य परीक्षकों, उपमुख्य परीक्षकों और सुपरवाइजर के कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए, साथ ही मूल्यांकन करने पर मिलने वाले पारिश्रमिक और त्रुटि होने पर दंड के प्रावधानों की जानकारी दी।
केंद्र प्रेक्षक द्वारा मूल्यांकन केंद पर मोबाइल प्रतिबंधित और प्रातः 10.00 से शाम 05.30 तक गंभीरता से न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 उत्तर पुस्तिका जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश सारस्वत ने मूल्यांकन में आवश्यक सावधानियों और संभावित लापरवाहियों पर प्रकाश डाला। वहीं, श्री प्रदीप शर्मा ने रुब्रिक्स के नियमों को समझाया ताकि किसी छात्र का अहित न हो।
प्रशिक्षण के अंत में सहायक मूल्यांकन अधिकारी श्रीमती माया मौर्या ने सभी प्रशिक्षकों और मूल्यांकनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षाओं का मूल्यांकन सटीक, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है।
=============
विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी
रतलाम 23 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले में विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी । इस वर्ष विश्व क्षय दिवस की थीम “Yes we can END T B : Commite, Invest, Deliver” रखी गई है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को वर्ष 2025 तक टी बी मुक्त बनाया जाना है।
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में संवेदीकरण कार्यशाला, रेलवे हॉस्पिटल की ओर से टी बी के पॉजिटिव मरीज को निक्षय मित्र के तहत 100 फुड बास्केट की प्रदायगी, जिला चिकित्सालय से जागरूकता रैली एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। भारत सरकार के सूचकांकों के अनुसार संपूर्ण भारत वर्ष में वर्ष 2002 की स्थिति में लगभग प्रति मिनट पांच व्यक्तियों की मृत्यु टीबी या इससे संबंधित के कारण होती थी। वर्ष 2024 में इस स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होकर वर्तमान में लगभग प्रति 5 मिनट में एक व्यक्ति की मृत्यु टी बी अथवा इससे संबंधित कारणों से होती है तथा इस स्थिति में सुधार लाकर इसे शून्य पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि जिले में टीबी के मरीजों को खोजने के लिए सौ दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का आयोजन किया गया है। इसके लिए मरीजों की नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क एक्स-रे, नि:शुल्क उपचार की सुविधा जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई गई है। टीबी के नए मरीज खोजने के लिए प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों को नोटिफिकेशन के लिए 500 रुपए प्रति मरीज के मान से प्रदाय किया जा रहे हैं। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी के रोगियों को नवंबर 2024 से 1000 प्रति माह की राशि सीधे उनके खातों में प्रदान की जा रही है। टीबी के मरीजों का डॉट्स पद्धति से निरंतर उपचार करने के लिए आशा कार्यकर्ता को 1000 रुपए की राशि प्रति मरीज के मान से प्रदान की जा रही है। वहीं सैलाना और बाजना के क्षेत्र में रोगियों को आने जाने के लिए एक बार 750 रुपए प्रदान किये जा रहे हैं।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया टीबी मुख्य रूप से खांसने एवं छींकने से होने वाली संक्रमित बीमारी है। इसका संक्रमण हवा से अर्थात ड्रॉप लेट इन्फेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को होता है। टी बी के मुख्य लक्षण 15 दिन से अधिक की खांसी, लगातार बना रहने वाला बुखार, वजन में कमी, भूख न लगना आदि मुख्य है। टीबी के नि:शुल्क उपचार, समस्त प्रकार की जांचों की व्यवस्था, शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है। समय पर जांच और उपचार करने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। इसका उपचार बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।
वर्ष 2024 में रतलाम जिले में टी बी के लगभग 4356 मरीज है जबकि लगभग 3484 लोग अपना उपचार पूर्ण कर चुके हैं और स्वस्थ हैं। वर्तमान में लगभग 1500 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। निक्षय मित्र योजना के योजना प्रारंभ से अब तक जिले में लगभग 2000 से अधिक फूड बास्केट प्रदान टी बी के रोगियों को किये जा चुके हैं। निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत कोई भी सामान्य व्यक्ति अपनी ओर से टी बी के रोगियों को उच्च प्रोटीन युक्त पोषण आहार अपने स्वयं के व्यय पर फूड बास्केट के रूप में प्रदान कर सकता है। 1 फुड बास्केट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो सिके चने, 1 किलो मूंगफली के दाने, आधा किलो गुड, आधा किलो राजमा आदि प्रदान करना होता है। कोई भी व्यक्ति जिला क्षय केंद्र जिला चिकित्सालय में संपर्क स्थापित करके अपने ओर से फूड बॉस्केट टीबी के रोगियों को स्वयं प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी जिला क्षय केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम अथवा टोल फ्री नंबर 18003132222 पर संपर्क स्थापित करके प्राप्त की जा सकती है।
============