समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 मार्च 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 43 आवेदकों की समस्याएं सुनी
मंदसौर 18 मार्च 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एवं अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 43 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक देउबाई पति रामनारायण निवासी कोलवा तहसील व जिला मंदसौर द्वारा लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। आवेदक गोपालबाई पति भंवरलाल निवासी सुंठी तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर द्वारा गैस कनेक्सन नहीं मिलने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर डीसीओ को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। आवेदक भँवरलाल पिता पन्नालाल बावरी निवासी सुंठी द्वारा प्रार्थी गाँव सुंठी का काश्तकार होते हुवे उसे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त नही होने से उचित कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर तहसीलदार को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। आवेदक सुरजमल पिता मांगीलाल निवासी सुवासरामंडी तहसील सुवासरा जिला मंदसौर द्वारा प्रार्थी के पुत्र कन्हैयालाल का एक्सीडेन्ट दुर्घटना में 24 दिसम्बर 2023 को मृत्यु हो गयी हैं प्रार्थी को सहायता राशि स्वीकृत करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हो सका उसके लिए अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
=============
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 18 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी रईस उर्फ भुरा पिता लतीफ धत्तिया निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर एवं शाकीर पिता इस्माईल बटला निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
===========
एमआरएफ वॉक इन इंटरव्यू 21 मार्च को शासकीय आईटीआई निपानिया में होगा
मन्दसौर 18 मार्च 25/ शासकीय आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि एमआरएफ टायर्स एलटीडी ने विभिन्न पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 21 मार्च को प्रात: 10 बजे जीओवीटी आईटीआई, नयाखेड़ा बाईपास, निपानिया में होगा।
वॉक इन इंटरव्यू के लिये10वीं, 12वीं या आईटीआई (कोई भी स्ट्रीम), नैप्स के लिए डिप्लोमा या इंजीनियरिंग स्नातक (बीई और बीटेक), लीड ट्रेनी के लिए कला, वाणिज्य, विज्ञान और कोई भी स्नातक (बीए, बीकॉम और बीएससी), आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष, ऊंचाई न्यूनतम 5 फीट 02 इंच निम्न योगयताओं का होना आवश्यक है।
================
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन
योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें
मन्दसौर 18 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।
=============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ लगाने के दिए निर्देश
मंदसौर 18 मार्च 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकायों तथा पंचायतों को सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपयुक्त स्थलों पर छाया की व्यवस्था भी की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस संबंध में जन प्रतिनिधियों से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के लिए ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ लगवाने की परंपरा प्राचीन काल से रही है। जल संरक्षण के साथ-साथ जल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को दिए संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों से जल गंगा अभियान के अंतर्गत बूंद- बूंद जल बचाने के लिए संचालित होने वाली गतिविधियों में सहभागिता करने का भी आव्हान किया।
============
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 5 मई तक : खाद्य मंत्री श्री राजपूत
मंदसौर 18 मार्च 25 / न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी देगी। इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं।
खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गेहूं की साफ-सफाई के लिये क्लीनिंग मशीन भी लगाई जा रही है।
======================
राष्ट्र प्रेम, साहस और गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने वाली फिल्मों को देंगे प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
फिल्म “छावा” का विशेष शो हुआ ओपन थियेटर में
मंदसौर 18 मार्च 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 17वीं सदी में शासक रहे छत्रपति संभाजीराव महाराज के जीवन और संघर्ष पर बनी फिल्म “छावा” देखी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी किया है।
अशोका लेक व्यू परिसर में ओपन थियेटर में हुए फिल्म के विशेष प्रदर्शन को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री परिषद के सदस्यों और अनेक जन प्रतिनिधियों ने देखा और फिल्म की सराहना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक फिल्म है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जितने साहसी और वीर थे वैसे ही उनके सुपुत्र छत्रपति संभाजीराव महाराज भी थे। वे ऐसे शासक थे जिन्होंने देश के लिए राष्ट्र प्रेम का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा 300 वर्ष से अधिक पुराने दौर को सिनेमा के परदे पर जीवंत किया गया है। फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज विश्व में भी काफी उथल-पुथल है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है। निश्चित ही ऐसी फिल्म जनप्रतिनिधियों के साथ देखना मेरे लिए एक सुखद संयोग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता पर आधारित एक काव्य रचना भी पढ़कर सुनाई।
=============
डोडाचूरा तस्करी के आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये से दण्डित किया
मंदसौर। माननीय अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश महोदय, (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी देवीलाल पिता बगदीराम, उम्र 34 वर्ष निवासी- ग्राम कांचरिया चंद्रावत, जिला-मन्दसौर को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये से दण्डित किया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 19.04.2017 को थाना पिपलियामंडी में पदस्थ सउनि रामबाबू यादव को पिपलियामंडी चौकी पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देवीलाल पिता बगदीराम गायरी, निवासी काचरिया चंद्रावत का पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी.43 जी-1278 में प्याज के कट्टों के बीच अवैध रूप से पिसा हुआ डोडाचूरा बोरियों में भरकर कृषि उपज मंडी मंदसौर से भीलवाडा तरफ ले जाएगा, यदि तत्काल पिपलियामंडी चौकी पर नाकेबंदी की जावे तो उसे मय मादक पदार्थ के पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना विश्वनीय होने से पिपलियामंडी चौकी पर नाकेबंदी की गई कुछ देर बाद मुखबिर के बताये नंबर का पिकअप एम.पी.43 जी-1278 आता हुआ दिखा जिसे फोर्स की मदद से रोका गया, पिक अप में बैठे व्यक्तिय ने अपना नाम देवीलाल पिता बगदीराम, उम्र 34 वर्ष निवासी- ग्राम कांचरिया चंद्रावत, जिला-मन्दसौर होना बताया तत्पश्चात अभियुक्त के पिकअप की तलाशी ली गई जिसमें 50 प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे 7 बोरों में भरे 2 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जब्त किया गया, उक्त मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर कोई वैध लाईसेंस न होना बताया गया, तत्काल अभियुक्त देवीलाल गायरी को गिरफतार कर थाने पर अपराध क्र.134/17 पर धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। समस्त आवश्यक अनुसंधान पश्चात् अपराध प्रमाणित पाये जाने पर यह अभियोग-पत्र सक्षम विशेष न्यायालय में जॉंच/विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया ।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया ।
=====
सीए ब्रांच मन्दसौर का होली मिलन समारोह सम्पन्न
मन्दसौर। रंगीन फूलों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन अत्यन्त मन मोहने वाला है। आज शहर के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने परिवार व विद्यार्थियों के साथ मिलकर रंगों के इस त्यौहार को साथ साथ मना रहे हैं। यह आयोजन अपने आप में एक नयी छटा बिखेर रहा है। इसी प्रकार आप वर्ष भर परिवार व विद्यार्थियों के साथ विभिन्न आयोजन करते रहें और शहर में सद्भावना का वातावरण निर्मित करें।
उक्त विचार नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने कहा कि हर रंग का अपना महत्व होता है और जब सारे रंग एक साथ मिल जाते हैं तो होली का उत्साहपूर्ण वातावरण पैदा कर देते हैं। इसी प्रकार हमारा प्रत्येक सदस्य एक नयी विविधता लिये हुए है और जब हम सभी सदस्य उत्साह व सकारात्मकता के साथ मिलजुलकर कोई आयोजन करते हैं तो वह उत्सव का रूप ले लेता है। आज होली मिलन समारोह में भी हम सभी अपने अपने विविधता के रंग लेकर सम्मिलित हुए हैं और एक नयी ऊर्जा को महसूस कर रहे हैं।
अतिथि स्वागत ब्रांच उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सिकासा चेयरमैन सीए अर्पित मेहता व सीपीई कमेटी चेयरमैन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया।
अतिथियों द्वारा वर्ष 2024.25 के पदाधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिये सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण व राधा के रूप में श्रीमती प्रीति जैन व श्रीमती ज्योति काला ने अपने आकर्षक नृत्य से सबका मन मोह लिया। अनेक आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिनमें प्रथम पुरस्कार सीए रचित-श्रीमती दिक्षिता जैन, द्वितीय पुरस्कार सीए रितेश – श्रीमती सिम्मी पारिख व तृतीय पुरस्कार सीए विशाल – श्रीमती आरती भरभाया को प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम आगंतुक का पुरस्कार कु. महिमा मोटवानी को प्रदान किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह सीए विजयसिंह पामेचा, सीए दिनेश जैन, सीए विकास भंडारी व सीए आशीष जैन ने भेंट किये। सीए मोटो सांग की प्रस्तुति कु. महिमा मोटवानी व प्रेक्षा बाफना ने दी। कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव सीए नीतेश भदादा ने किया।
===========
चित्रकला विषय की प्रायोगिक परीक्षा 20 मार्च को
मन्दसौर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने बताया कि बी.ए. प्रथम] द्वितीय एवं तृतीय वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी चित्रकला विषय के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 20 मार्च, 2025 को प्रातः 11 बजे से चित्रकला विभाग में आयोजित की गई है । अतः सम्बन्धित विद्यार्थी निर्धारित समय पर प्रायोगिक परीक्षा में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे । अनुपस्थित रहने पर छात्र स्वयं जिम्मेदार रहेंगे । विस्तृत जानकारी हेतु विद्यार्थी चित्रकला विभाग में सम्पर्क करें ।
=========