राजा श्री टोडरमल जी महाराज की 424 वीं जयंती पर 76 नागरिकों ने किया रक्तदान

राजा श्री टोडरमल जी महाराज की 424 वीं जयंती पर 76 नागरिकों ने किया रक्तदान
गरोठ।बड़े उत्साह के साथ हुआ रक्तदान पोरवाल युवा संगठन गरोठ द्वारा राजा श्री टोडरमल जी महाराज की 424 वींजयंती के अवसर पर समिति के पूर्व सदस्य भाई अंतिम डपकरा की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के युवाओं, परिवार जनों सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष श्री कैलाश चौधरी ,पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम सेठिया, पूर्व अध्यक्ष श्री हरि बल्लभ धनोतिया ,श्री दौलतराम मांदलिया समाज की समिति की वरिष्ठ सदस्य श्री रामप्रसाद फरक्या, श्री मोतीलाल मांदलिया , श्री संजय गुप्ता (ओम ट्रेडिंग),श्रीमुकेश धनोतिया ,श्री नरेंद्र चौधरी श्री हुकुम डपकरा ,श्री देवेन्द्र मरच्या वकील मंदसौर, श्री नितिन चौधरी शामगढ ,श्री दिनेश चौधरी पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नमित चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज रत्नावत पोरवाल युवा संगठन गरोठ के अध्यक्ष भाई हर्षित धनोतिया, उपाध्यक्ष पंकज मोदी, सचिव रत्नदीप रत्नावत, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता व साथ में युवा संगठन के पदाधिकारी भाई अमन धनोतिया, रौनक धनोतिया, ऋतिक घड़ियां, अर्पित सेठिया, सचिन धनोतिया, राहुल मोदी, अमित गुप्ता, राहुल धनोतिया की उपस्थिति में 76 लोगों के रक्तदान के पावन कार्य के साथ संपूर्ण हुआ। जिसमें नगर के सभी समाजजन व 16 प्रथम बार रक्तदान करने वाले लोग व महिलाए शामिल हुई।
विशेष स्व.अंतिम जी डपकरा की सुपुत्री ने भी प्रथम बार रक्तदान मे सहयोग किया और सभी नगर वासियों व समाजिक संस्थानो के सहयोग से रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। पोरवाल युवा संगठन गरोठ के सभी सहयोगी गण व समस्त समाज जनो का ह्रदय से आभार प्रकट करता है। शिविर के पश्चात सभी समाजजन समाज के मांगलिक भवन मे एकत्रित हो राजा टोडरमल जी महाराज की पूजा-अर्चना व आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।