
अज्ञात कारणों से खेत में इकट्ठा कि हुई तीन बीघा कि चना फसल जलकर खाक
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
समीपस्थ ग्राम मालाखेड़ा के किसान गंगा सिंह चौहान के द्वारा अपने खेत में तीन बिघा के चने जो पकड़ तैयार होकर फसल को काटकर इकट्ठा एक जगह डेर कर रखा था शाम को लगभग 7 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसमें आग लगा दी जिससे तीन बिघा का चना जलकर खाक हो गया किसान ने बताया लगभग 15 कुंतल से अधिक चैन को जलाकर राख कर दिया गया है जब तक किसान को एवं ग्रामीणों को सूचना मिलती है तब तक चैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए थे किस गंगा सिंह ने बताया फायर ब्रिगेड आए उससे पहले खेत ही चने की फसल पूरी तरह से जल गई थी मेरे द्वारा ताल थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया गया है।