2000रु की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने सचिव को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पुलिस महानिर्देशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई के पुलिस अधीक्षक अनिल विश्कर्मा निर्देशन मै ट्रैप कार्यवाही
असलम खान – संस्कार दर्शन न्यूज
आवेदक- अजय काठा पिता नंदराम काठा निवासी ग्राम पिपल्या मोलू तहसील नागदा जिला उज्जैन
आरोपी- जीवनलाल बामनिया जी ग्राम पंचायत सचिव पंचायत पिपलिया मोलू
आवेदक अजय काठा द्वारा ग्राम पंचायत पिपल्या मोलू में अपने अलग परिवार हेतु समग्र आईडी बनाने के लिए आवेदन किया था जिसके लिए पंचायत सचिव जीवन बामनिया द्वारा ₹2000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी शिकायत कर्ता के द्वारा दिनांक 11-03-2025 को शिकायत की गई थीं शिकायत का सत्यापन एस पी लोकायुक्त श्री अनिल विश्वकर्मा द्वारा इंस्पेक्टर श्री दीपक शेजवार के माध्यम से कराया शिकायत सत्यापन मै सही पाई गई आज नागदा बस स्टैंड के पास पंचायत सचिव जीवन लाल बामनिया को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया विवेचना जारी है
टीम के सदस्य राजेश पाठक DSP, दीपक शेजवार इंस्पेक्टर, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राकेश डाबर, कुणाल पुरोहित