शामगढ में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शामगढ में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न
शामगढ़।आगामी त्यौहारो होली रंगपंचमी को मद्देनजर बुधवार शाम 4 बजे शामगढ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी त्यौहार होली , धुलेंडी , रंग पंचमी ,रंग तेरस को लेकर नगरवासियो से चर्चा की गई एवं ट्रैफिक सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गए एवं होली को लेकर निकलने वाली गैर के बारे में प्रशासन ने आमजन से विस्तृत जानकारी ली एवं प्रशासन द्वारा सभी नगरवासियो से आगामी त्योंहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।बैठक में एसडीओपी दिनेश प्रजापति ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, तहसीलदार राकेश बरड़े , नपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , सीएमओ सुरेश कुमार यादव , एसआई अविनाश सोनी , कस्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय , ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार , अंजुमन सदर डॉ. मजीद खान , इब्राहिम पठान , मकसूद खान , जाहिद खान , पार्षदगण फारूख मेव , पंकज मुजावदिया , रामगोपाल जोशी , नवीन फरक्या , गोपाल पटेल , नीलू खन्ना , दीपक जांगड़े , धीरज संघवी , मुकेश दानगढ़ , फिरोज अगवान , पदमनारायण पाल , गोरा पठान , हेमंत चंद्रावत , शेरआलम वारसी , पंकज परिहार , दीपू राठौड़ , अवधेश मिश्रा , दिनेश खाती , इंदौरीलाल बत्रा , सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन द्वारा पैदल मार्च निकाला गया
पुलिस प्रशासन द्वारा शामगढ़ नगर के मुख्य मार्गों एवं चौराहे पर पैदल मार्च निकाला गया। एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, तहसीलदार राकेश बरडे, सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, मुख्य नपा अधिकारी सुरेश यादव, क़स्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय सहीत पुलिस स्टॉफ मार्च में शामिल रहे।