नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 मार्च 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////

जिले के 44 गांवों की जल समितियों को लेखा प्रशिक्षण,सम्‍पन्‍न

सरपंच-सचिव पदाधिकारी मौजूद रहे

नीमच 10 मार्च 2025, मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा नीमच में जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड नीमच में गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई । चीताखेड़ा और जीरन में 10 मार्च 2025 को ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के लिए एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्‍न हुई। जनसहभागिता प्रबंधक श्री दिनेश उपाध्याय ने समिति के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी।

परियोजना प्रबंधक श्री मृदुल खरे ने समितियों की मासिक बैठकों में अधिक भागीदारी पर बल दिया। कार्यक्रम में 44 गांवों से सरपंच, सचिव, समिति अध्यक्ष और पंच शामिल हुए।

रिसोर्स पर्सन श्री दीपेश जैन ने समितियों को रिकॉर्ड कीपिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने परियोजना के बेहतर संचालन और रखरखाव के बारे में सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक और सभी गांवों के कम्युनिटी मोबिलाइजर भी उपस्थित थे ।

=============

जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 10 मार्च 2025, जिला स्‍तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री रश्मि श्रीवास्‍तव सहित जिला अधिकारी एवं विभिन्‍न अधिकारी-कर्मचारी संघो के अध्‍यक्ष, सचिव व अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव ने विभिन्‍न कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों से कहा, कि जिला शिक्षा केंद्र से संबंधित मामलों में संबंध में उनसे पृथक से चर्चा करें। वे उनका निराकरण करवाएंगे। उन्‍होने कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों को अलग-अलग विभाग की जिम्‍मेदारी सौंप कर विभाग स्‍तर पर कर्मचारियों की समस्‍याओं का निराकरण करवाने के लिए समन्‍वय/सफाई करने के लिए भी कहा।

बैठक में विभिन्‍न अधिकारी कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने अपने संघ के सदस्‍य कर्मचारियों की विभिन्‍न समस्‍याओं, मांगों के निराकरण के संबंध में सुझाव देते हुए मांग पत्र भी प्रस्‍तुत किए।

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री रश्‍मी श्रीवास्‍तव ने पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन को प्रस्‍तुत किए। बैठक में बताया गया, कि पशु चिकित्‍सा विभाग द्वारा सभी 17 मांगों का निराकरण कर दिया गया है। शिक्षा विभाग में समयमान-वेतनमान प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

=================

जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल ,विकासखण्‍ड स्‍तर पर भी कलेक्‍टर करेंगे जनसुनवाई

मनासा में 18 मार्च को कलेक्‍टर की जनसुनवाई

नीमच 10 मार्च 2025, जनसामान्‍य की समस्‍याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्‍थानीय स्‍तर पर संबंधित समस्‍याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्‍येक मंगलवार को जिला मुख्‍यालय एवं खण्‍ड स्‍तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 मार्च 2025 को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कार्यालय जनपद पंचायत मनासा में प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें प्राप्‍त आवेदनों के त्‍वरित निराकरण के लिए विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

========================

गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन अंतिम तिथि 31 मार्च

15 मार्च से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर शासन द्वारा खरीदा जावेगा गेहूं

नीमच 10 मार्च 2025, जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसान बंधुओ को सूचित किया है, कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन की प्रकिया जारी है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 मार्च 2025 है। शासन के निर्देशानुसार FAQ एफएक्‍यू गेंहू की खरीदी 15 मार्च 2025 से केंद्र शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य राशि रुपए 2425 तथा राज्य शासन द्वारा देय बोनस 175/- रूपये प्रति क्विंटल, इस प्रकार कुल 2600/- प्रति क्विंटल की दर पर शासन द्वारा खरीदा जावेगा।

अतः सभी किसान बंधुओ से अनुरोध है, कि पंजीयन अवधि समाप्त होने के पूर्व अपने नजदीकी किसान पंजीयन केंद्र (सहकारी सोसाइटी) पर जाकर नि:शुल्क गेंहू पंजीयन करवाए। पंजीयन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज किसान की समग्र आईडी, किसान का आधार कार्ड, किसान की बैंक पासबुक, आधार से लिंक मोबाईल नम्बर, खसरा रिपोर्ट (पावती) के साथ पंजीयन केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवाए।

================

जिला पंचायत सीईओ ने भूपेन्‍द्र पण्‍ड्या को कर्तव्‍य पर उपस्थित होने के दिए निर्देश

अंतिम सूचना पत्र जारी

नीमच 10 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने संविदा परियोजना अधिकारी वाटरशेड जिला पंचायत नीमच श्री भूपेन्‍द्र पण्‍ड्या निवासी भोजमार्ग गली नं.2 फ्रीगंज उज्‍जैन को अंतिम सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में अपने कर्तव्‍य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। यदि उक्‍त समयावधि में श्री भूपेन्‍द्र पण्‍ड्या अपने कर्तव्‍य पर उपस्थित नहीं होते है, तो उनकी संविदा सेवाएं समाप्‍त करने की कार्यवाही की जावेगी। इसके लिए वे स्‍वयं जिम्‍मेदार होंगे।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने बताया, कि भोजमार्ग गली नम्‍बर 2 फ्रीगंज उज्‍जैन निवासी श्री भूपेन्‍द्र पण्‍ड्या पिता श्री चंद्रप्रकाश पण्‍ड्या संविदा परियोजना अधिकारी(वाटरशेड) जिला पंचायत नीमच अपने कर्तव्‍य से दिनांक एक अक्‍टूबर 2023 से बगैर किसी सूचना एवं अवकाश स्‍वीकृति के बगैर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। पूर्व में पंजीकृत डाक से उन्‍हें 2 सूचना पत्र भेज कर कर्तव्‍य पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है। पंरतु वे कर्तव्‍य पर उपस्थि‍त नहीं हुए।

अत: जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव ने श्री पण्‍ड्या को अंतिम सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में कर्तव्‍य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

===============

जिले में मिलजुल कर शांति एवं सदभाव के साथ त्‍यौहार मनाने की परम्‍परा हमेशा कायम रहे- श्री चंद्रा

आगामी त्‍यौहारों पर निर्धारित सीमा से अधिक ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा- एस.पी.

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 10 मार्च 2025,आगामी होली, रंग पंचमी एवं रंग तेरस पर सूखे अच्छे किस्म के रंगो से होली खेले, जबरन किसी पर रंग ना डाले। होलिका दहन के लिए हरे पेड़ नहीं काटे। बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें। पानी के अपव्यय को रोके। ऑखों एवं शारीरिक क्षति पहुंचाने वाले रंगों का उपयोग ना करें। यह अपील सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों से की है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों को आगामी त्‍यौहारों पर चाक-चौबंद व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, सभी एसडीओपी, सहित अन्‍य जिला अधिकारी एवं शांति समिति सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से आगामी अप्रेल माह तक आने वाले सभी धर्मो के त्यौहार आपसी प्रेम-भाईचारे के साथ परंपरानुसार मनाने की अपील की।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान ने कहा, कि हम सभी त्‍यौहारों को मिलजुल कर उत्‍सव के रूप में मनाए।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि त्यौहारों पर जिले में शांति व सौहार्द्र की परम्परा कायम रही है,और इसे हमेशा कायम रखना हम सभी का दायित्व भी है। शांति समिति सदस्य, शांति व्यवस्था बनाये रखने में बडा योगदान देते है। कलेक्‍टर ने त्‍यौहारों पर आयोजकों से स्‍वयं सेवक तैनात कर, उनकी सूची एसडीएम एवं पुलिस थानों को देने की बात कही, जिससे कि व्‍यवस्‍था बनाये रखने में मदद मिल सके। नगरपालिका अधिकारी को निर्देश, दिए, कि होलिका दहन एवं धुलेंडी के दिन गैर निकलने के उपरांत शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर तत्‍काल सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें।

एसपी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं असत्‍य, फेक न्‍यूज पर ध्‍यान नहीं देने और आपत्तिजनक सामग्री फोटो, वीडियों को शेयर नहीं करने का भी आगृह किया। कलेक्‍टर ने कहा, कि परिक्षाओं को दृष्टिगत रख ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्रों का सीमित उपयोग किया जाए। उन्‍होने कहा, कि अस्‍पतालों की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का आयोजन करने की अनुमति नहीं रहेगी।

बैठक में कलेक्टर ने नगरपालिका एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को होलीका दहन वाले स्थानो का संयुक्त भ्रमण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। नगरपालिका को सडकों के गढ्ढों की भराई करवाने, पर्याप्त पेयजल, प्रकाश एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को विद्युत तार को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को त्यौहार के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेन्सी चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि उक्त त्यौहारों पर पुलिस की माकुल व्यवस्था रहेगी। आयोजक जुलूस, गैर रैली, जलसों आदि की पूर्व सूचना प्रशासन को देकर, अनुमति अवश्‍य प्राप्‍त करें। बडे जुलूस, जलसों के लिए आयोजक अपने स्‍तर से वालेंटियर की व्‍यवस्‍था कर, उनकी सूची भी पुलिस को उपलब्‍ध करवाएं। एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग व्‍दारा आई नीमच के तहत नीमच जिले में 1500 सीसीटीव्‍ही कैमरे जन सहयोग से लगाए गए है। उन्‍होने सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाने के कार्य में सहयोग करने का आव्‍हान किया।

बैठक में समिति सदस्‍य सर्वश्री महेन्‍द्र भटनागर, हेमंत हरित, रघुराजसिह चौरडिया, राजकुमार अहीर, संजय पंवार, बाबूलाल नागदा, जनरेलसिंह चौहान, इकबाल कुरैशी, दर्शनसिह गांधी, इस्‍माईल कुरैशी, विष्‍णु परिहार, रंजन स्‍वामी सहित उपस्थित समिति सदस्‍यों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव देते हुए, सामाजिक समरसता के साथ सभी त्‍यौहार मनाने में अपना योगदान देने व प्रशासन को हर-संभव सहयोग करने का विश्‍वास दिलाया।

==============

अवैध पिस्टल व कारतूस रखने वाले 02 आरोपीयों को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्री अंकित जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच के द्वारा अवैध रूप से पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने वाले दो आरोपीगण (01) अनवर हुसैन उर्फ अन्नू कालिया पिता युनुस शेख, उम्र-36 वर्ष, निवासी-घोसी मोहल्ला, निम्बाहेड़ा, जिला चित्तोडगढ़ (राजस्थान) एवं (02) फिरोज खान उर्फ फिरोज लाला पिता डेरान खान, उम्र-40 वर्ष, निवासी-पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास, निम्बाहेड़ा, जिला चित्तोडगढ़ (राजस्थान) को धारा 25(1-बी)(ए), 27 आयुध अधिनियम, 1959 के अंतर्गत 01-01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 07 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 22.10.2018 को उपनिरीक्षक अमित सारस्वत द्वारा मुखबिर ने सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार से स्टेशन रोड पर नाकाबंदी करके आरोपी अनवर हुसैन उर्फ अन्नु कालिया के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउन्ड जप्त किये गये। आरोपी के विरूद्ध अपराध को पंजीबद्ध किया गया तथा अपराध की अग्रीम विवेचना निरीक्षक आमप्रकाश तंतवार द्वारा की गई, जिन्होंने आरोपी अनवर से की गई पुछताछ के आधार पर आरोपी फिरोज लाला के घर से 01 देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस को जप्त किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय नीमच में पेशी किया गया।

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में जप्तीकर्ता अधिकारी, विवेचक व पंचसाक्षी सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती कीर्ति शर्मा, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}