शोंक संदेशमंदसौरमंदसौर जिला

वरिष्ठ समाजसेवी श्री शांतिलाल जी घाटिया का निधन पंचतत्व में विलीन, समाजजनों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि 

वरिष्ठ समाजसेवी श्री शांतिलाल जी घाटिया का निधन पंचतत्व में विलीन, समाजजनों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि 

मंदसौर ।पोरवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शांतिलाल जी घाटिया का आज निधन हो गया है वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटिया के बड़े भ्राता थे किशोर घाटिया व अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश घाटिया के पूज्यनीय पिताजी ओर प्रदीप घाटिया के बड़े पापा प्रीतेश और सहज के दादाजी थे।आपने समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हमेशा हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुख-दुख में काम आने वाले श्री घाटिया का निधन हो गया है। जिनकी शवयात्रा लालघाटी रोड मंदसौर से मुक्तिधाम पहुंची जहां पर शोक सभा में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था के सुरेश धनोतिया, मंदसौर समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,महासभा मंदसौर जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता (मोया वाला), प्रोफेसर दिनेश गुप्ता, जगदीश पोरवाल, गोविंद मुजावदिया, राधेश्याम  गुप्ता मोया वाला , चौरडिया जी, विमल  रत्नावत मल्हारगढ़ ओर भी अनेक समाजन ने मुक्तिधाम में शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री घाटिया के निधन पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा संरक्षक बंसीलाल जी धनोतिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र संघवी देवास अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संरक्षक गोविंद डबकरा, पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के अध्यक्ष सौरभ रत्नावत राष्ट्रीय मंत्री मांगीलाल सेठिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़, अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ संरक्षक मुकेश गुप्ता , समाजसेवी मुकेश काला,प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला पूर्व अध्यक्ष अशोक मुजावदिया, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष बिग बी ,राष्ट्रीय ,महामंत्री जगदीश काला ,अशोक मुजावदिया मेलखेड़ा , दिलीप मुजावदिया, नारायण मुजावदिया ,संजय पोरवाल पत्रकार, युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमन फरक्या ,राष्ट्रीय सचिव अंशुल रत्नावत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रणय धनोतिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विट्ठल गुप्ता, सुनील डबकरा, जगदीश डबकरा भावना काकरी, देवीलाल डबकरा, प्रकाश डबकरा रीछा, प्रेम रत्नावत,देवीलाल फरक्या सुवासरा, पवन मुन्या, पवन धनोतिया, संजय धनोतिया,हरीश धनोतिया सावन काला , लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ, गौरव रत्नावत एडवोकेट ,देवेंद्र मरच्चा एडवोकेट ललित मांदलिया , मोतीपुरा समाज अध्यक्ष अनिल सेठिया, राष्ट्रीय सचिव रौनक चौधरी , वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ,महेंद्र मुजावदिया , रामगोपाल रत्नावत, अजय रत्नावत, लीला शंकर सेठिया, श्याम पोरवाल, निलेश काला,कमलेश पोरवाल खानखेड़ी, गौरव फरक्या और भी अनेक समाज जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}