आलोटरतलाम

पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण एवं सेमिनार सम्पन्न

पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण एवं सेमिनार सम्पन्न

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम श्री कार्यक्रम अंर्तगत विभिन्न विषयों कला विषयों के साथ करियर, विज्ञान विषयों की उपयोगिता, जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण के साथ विद्वान विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वयं को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान करने हेतु श्रृंखला के रूप में सेमिनार आयोजित किये गये।

जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर पूजा शर्मा,राजनीति विज्ञान शासकीय महाविद्यालय नागदा द्वारा विद्यार्थियों को मात्र 24 वर्ष की उम्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रोफेसर के रूप में सफल करियर निर्माण की अपनी गाथा को प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को कला ह्यूमेनिटीज के क्षेत्र में किस प्रकार उच्च अध्ययन कर सकते है इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दिव्तीय वक्ता प्रोफेसर कृष्ण चन्द्र मिश्रा शासकीय महाविद्यालय नागदा द्वारा विज्ञान विषयों की उपयोगिता, विज्ञान दिवस की जानकारी के साथ आर्मी एवं सेना में जाकर देश सेवा एवं

राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी आदि में रहकर भी राष्ट्रनिर्माण के साथ स्वयं के लिए भी संभावना बनायीं जा सकती है।

वक्तव्यों की श्रृंखला में अगले दिवस में शासकीय महाविद्यालय आलोट के प्राणी शास्त्र के व्याख्याता प्रोफेसर एस एल जोशी द्वारा विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण जागरूकता, साफ सफाई का महत्व के साथ,आपदा प्रबंधन एवं विभिन्न तरह के प्रदूषण पर विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुये हमारे पर्यावरण को हम किस तरह संजो सकते है इन बातों का उल्लेख किया।

रविवार को प्रातः 9 बजे विद्वान विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान में आई आई टी जोधपुर के अंग्रेजी विषय के विद्वत प्रोफेसर जगन द्वारा स्वयं को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर अपनी जीवन गाथा एवं संघर्ष को प्राथमिक शिक्षा,उच्च शिक्षा, एम फिल,स्कालरशिप आदि के सफर को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद रूप में व्यक्त कर आकर्षक एक्टिविटी के माध्यम से सरल एवं सहज ढँग से व्यक्त किया,प्रोफेसर जगन द्वारा विद्यार्थियों को अपने उद्देश्यों पर फोकस कर जुनून एवं कड़ी मेहनत के साथ रिलैक्स रहकर सावधानी भी रखने का मंत्र दिया विशेषकर असफलता एवं चुनौती के समय प्रोब्लम सॉल्विंग के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करने की कला भी उन्होंने विद्यार्थियों को सिखाई।

विद्यालय में 5 दिवसीय वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत मुकेश गुप्ता शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जावरा की टीम द्वारा भी विद्यार्थियों को आई टी के क्षेत्र में ए आई,साइबर सिक्योरिटी एवं रोबोटिक्स तथा ड्रोन आदि पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

पीएम श्री कार्यक्रमों की भूमिका एवं अतिथि वक्ताओं के परिचय से प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा अवगत कराया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी एवं आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा किया गया।

समस्त व्याख्यान कार्यक्रमों में पीएम श्री प्रभारी ललित चौहान,एम आर मीना,गजानन रणदिवे,हर्ष माथुर,वीरेंद्र दीक्षित आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}