बैकुंठधाम में रंगाई पुताई एवं अन्य खर्च कि नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव करेगी व्यवस्था

बैकुंठधाम में रंगाई पुताई एवं अन्य खर्च को नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव करेगी व्यवस्था
शामगढ- बैकुंठधाम शामगढ़ में रंगाई पुताई एवं अन्य किसी भी प्रकार के खर्च को नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अपने स्वयं के खर्चे पर करेगी
आज से बैकुंठ धाम शामगढ़ का रंगाई पुताई का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसका खर्चा 60000 है दृश्यम फाउंडेशन के द्वारा नगर की जनता से सोशल मीडिया के माध्यम से इस खर्च में सहयोग की अपील की गई थी कि जिससे भी जितना सहयोग बने वे करें नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव को सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शन फाउंडेशन की सहयोग अपील पता चली और उन्होंने तत्काल प्रभाव से घोषणा कर दी कि रंगाई पुताई और अन्य कार्य में जितना भी खर्चा आएगा नपा अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अपने निजी खर्चे से करवायेंगी पूर्व में भी पावर ब्लॉक का कार्य नपा शामगढ़ द्वारा बैकुंठ धाम परिसर में किया जा चूका है अध्यक्ष के इस पुनीत कार्य से प्रसन्न होकर दृश्यम फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे और अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव और सभापति बंटी भैया अश्क को माला पहनकर सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया