समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 मार्ग 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////
शहर में सामूहिक होलिका दहन की परंपरा आज भी है कायम
नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति की अनूठी पहल
रंगारंग आर्केस्ट्रा के साथ दशहरा मैदान में होगा होलिका दहन
नीमच। नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति नीमच द्वारा शहर में कई वर्षाे पूर्व सामूहिक होलिका दहन का आयोजन प्रारंभ किया था उसके बाद से लगातार हर वर्ष सामूहिक होलिका दहन का आयोजन हो रहा है। खास बात यह है कि हर वर्ष सामूहिक होलिका दहन बड़ा आकार ले रहा है। यहां होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों को देखते भारी भीड़ उमड़ती है। इस संबंध में समिति प्रमुख बृजेश मित्तल, ओम दीवान, राजेश जायसवाल पराग टेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक होलिका दहन के माध्यम से हमारा प्रयास रहता है कि शहरवासी एक जगह एकत्रित होकर रंग बिरंगे त्यौहार को एक दिन पूर्व से उत्साह के साथ मनाये। शहर में होली महोत्सव की शुरूआत सामूहिक होलिका दहन से होती है। नीमच सांस्कृतिक उत्सव समिति हर वर्ष पारंपरिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहर के दशहरा मैदान में होली का पर्व को लेकर एक बड़ा आयोजन करती है जिसमें सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं । इस वर्ष भी 13 मार्च को होलिका दहन पर्व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। आर्केस्ट्रा की रंगारंग प्रस्तुति के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा । इस हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। होलिका दहन के दिन रात्रि में आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति के बीच होली के मधुर गीतों के साथ पारिवारिक माहौल में संपन्न होलिका दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
==============
मिट्टी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 8 डम्पर, एक जे.सी.बी. जप्त

खनि अधिकारी तत्काल अपने अमले के साथ मौके पर पहुचे। मौके पर पाया गया कि राकेश धाकड़ नामक व्यक्ति द्वारा उस ग्राम में काली मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। जिसको डम्परों के माध्यम से राजस्थान भेजा जा रहा था। मौके पर एक जेसीबी एवं पांच डम्पर जप्त किये गये। सूचना प्राप्त होने पर विभाग की टीम ग्राम जेतालिया की झोपड़ी में पहुची जहां पर मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए तीन डम्पर जप्त किये गये। डम्पर किसी मदनसिंह नामक व्यक्ति के थे। जिसके द्वारा बताया गया, कि वह पंचायत के कार्यो के लिए यह मुरूम ले जायी जा रही है। किन्तु डम्पर के चालक ने बताया कि मुरूम का उपयोग उसकी निजी भूमि में डालने के लिए किया जा रहा है। मौके पर तीन डम्परों को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 8 डम्पर एवं एक जेसीबी को पुलिस चौकी डिकेन की अभिरक्षा में रखा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार श्री बी.के. मकवाना, श्री सुनिल जाधव खनि सर्वेयर एवं होमगार्ड सैनिक क्र. एस.के.151 श्री मुकेश, एस.के. 61 श्री जितेन्द्रसिंह, एस.के. 127 श्री बलवंतसिंह शामिल थें।
खनिज अधिकारी श्री खान ने बताया, कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध सतत् कार्यवाही जारी रहेगी।
============
सातवें जन औषधि दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
रियायती मूल्य पर दवाईयॉं रहेगी उपलब्ध
नीमच 6 मार्च 2025, देश एवं प्रदेश के साथ नीमच में भी सातवें जन औषधि दिवस का आयेाजन किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया,कि जन औषधि दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 7 मार्च 2025 को रेडक्रास भवन नीमच में प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जावेगा तथा आवश्यकता होने पर रियायती दर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के माध्यम से दवाईयों का वितरण भी किया जावेगा। सिविल सर्जन डॉं.महेन्द्र पाटील ने जिले के नागरिको से उक्त शिविर में उपस्थित होकर अधिकाधिक स्वास्थ्य लाभ उठाने का आग्रह किया है।
================
मुख्यमंत्री द्वारा 8 मार्च को लाड़ली बहना योजना की राशि का वितरण
नीमच 6 मार्च 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 8 मार्च 2025 (शनिवार) को प्रात:11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में ‘’अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम’’ में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’’ की लाभार्थी महिलाओं को माह मार्च 2025 की अनुदान राशि का वितरण भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबकॉस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। जिले की अधिक से अधिक महिलाओं को कार्यक्रम का वेबकास्ट देखने का अनुरोध किया गया हैं। वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents/ है।
=============
बिजली कंपनियों में रिक्त 2573 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20 मार्च से
नीमच 6 मार्च 2025, ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम 20 से 30 मार्च तक घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इन भर्तियों से बिजली वितरण, जनरेशन, ट्रांसमिशन कार्यों के अलावा कार्यालयीन व्यवस्थाओं में काफी आसानी होगी।
ऊर्जा विभाग में भर्ती के लिए नोडल कंपनी म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के लिए परीक्षा 20 मार्च को सुबह 9 से 11 बजे, स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मैन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए दोपहर 1 से 3 और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 21 मार्च को तीन सत्रों में सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक, जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 22 मार्च सुबह 9 से 11, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल दोपहर 1 से 3, प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के लिए 23 मार्च सुबह 9 से 11, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, सिविल अटेंडेंट व रेडियोग्राफर के लिए दोपहर 1 से 3, लेब टेक्निशियन के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि ईसीजी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर के लिए 24 को 9 से 11, एएनएम, स्टॉफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स (प्लांट) के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। लाइन अटेंडेंट के लिए 26 से 29 मार्च 4 दिन सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, प्लांट, इलेक्ट्रिकल के लिए 30 मार्च को सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब सवा लाख युवाओं ने एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा कराए थे। प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से ऑन लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र लाउनलोड कर प्रवेश पत्र में लिखे नियम, शर्तों के अनुरूप तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का अनुरोध किया है।
=======================
नि:शुल्क चारधाम यात्रा के प्रलोभन में न आए, श्रृद्धालु सतर्क एवं सजग रहे
नीमच से चारधाम की नि:शुल्क यात्रा संभव नहीं है
नीमच 6 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने बताया, कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है, कि कतिपय संस्था एवं समिति द्वारा दिव्य दर्शन तीर्थ यात्रा 2025 के तहत नि:शुल्क चारधाम यात्रा के लिए प्रचार प्रसार कर श्रृद्धालुओं से पंजीयन के लिए 2100-2100 रूपये प्रति यात्री पंजीयन शुल्क जमा करवाया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने बताया, कि नि:शुल्क तीर्थ यात्रा के नाम पर एक संस्था द्वारा यात्रियों का पंजीयन किया जाकर, पंजीयन शुल्क जमा करवाया जा रहा है। संस्था द्वारा गंगोत्री, यमुनौत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम की यात्रा नि:शुल्क करवाने का प्रलोभन जिले के नागरिकों, श्रृद्धालुओं को दिया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने नागरिकों से अपील की है, कि वे ऐसी किसी भी संस्था के झांसे में ना आए और नि:शुल्क चार धाम यात्रा के पंजीयन शुल्क के नाम पर पंजीयन राशि जमा नहीं करावे। उन्होने नागरिकों से अपील में कहा, कि नीमच जिले से बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं को चार धाम के तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा करवाया जाना संभव प्रतीत नहीं होता। ऐसे में संस्था द्वारा नि:शुल्क यात्रा करवाने के लिए जिले के नागरिकों, श्रृद्धालुओं से पंजीयन के नाम पर 2100 – 2100 रूपये की राशि जमा करवाना धोकाधड़ी की संभावना को जताता है।
जिला पंचायत सीईओ ने नागरिकों से अपील की है, कि वे ऐसी किसी भी संस्था के प्रलोभन में ना आए और ऐसी किसी भी प्रकार की नि:शुल्क धार्मिक यात्राओं के लिए पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाए।
–00–
======================
आई.टी.आई.जावद में अप्रेंटिस ड्राइव 11 मार्च को
नीमच 6 मार्च 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 11 मार्च 2025 को प्रातः11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सिनोवा गियर्स एंड ट्रान्समिशन प्रा. लिमिटेड, जो की विनिर्माण के क्षेत्र में ट्रेक्टर, कृषि,ऑटोमोटिव एवं भारी उद्योगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले गियर्स का निर्माण करती है, अप्रेंटिस ड्राईव आयोजित किया जा रहा हैं। इस अप्रेंटिस ड्राईव में 12वी, आईटीआई, स्नातक एवं मेकेनिकल ब्रांच में डिग्री, डिप्लोमा धारी उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु सीमा के इच्छुक अभ्यर्थियों की इंटरव्यू के माध्यम से 200 पदों पर प्रशिक्षुओं की भर्ती की जा रही है। प्रशिक्षु अवधि पूर्ण होने के उपरांत व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर कंपनी के नियमानुसार स्थाई, किया जावेगा। अप्रेंटिस ड्राइव में सम्मिलित होने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई जावद में पहुँच कर, पंजीयन उपरांत इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को अपना रिज्युम,एजुकेशन डॉक्युमेंट्स आवश्यक रूप से लेकर अप्रेंटिस ड्राईव में उपस्थित होना होगा।
====================
आई.टी.आई.डूंगलावदा में युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला आज
नीमच 6 मार्च 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (डुंगलावदा) नीमच में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला कार्यक्रम आज 7 मार्च 2025 प्रातः11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एंव जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार, उपलब्ध कराया जावेगा। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हैं। युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्पनी अपनी स्टॉंल लगाना चाहती है, वह मो.न. 9429003300 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
==============