नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 मार्च 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////

पंख अभियान तहत संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली मदद

ईट भट्टा व्‍यवसाय का विस्‍तार कर आत्‍मनिर्भर हुआ अंकित

नीमच 5 मार्च 2025, जिले में समुदाय विशेष के युवाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए संचालित पंख अभियान के तहत संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद पिपलिया हाडी निवासी अंकित पिता विनोद को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेकर अंकित अपने पूर्व से संचालित ईट, भट्टा व्‍यवसाय को विस्‍तारित कर, वह आर्थिक रूप से अब आत्‍मनिर्भर भी बन गया हैं। ईट, भट्टा व्‍यवसाय का सफलतापूर्वक संचालन कर अंकित अब प्रतिमाह लगभग 35 से 40 हजार रूपये की आय प्राप्‍त कर रहा हैं।

पिपलिया हाड़ी निवासी बांछडा समुदाय के (अनुसूचित जाति) के अंकित को जब संत रविदास स्‍वरोजगार योजना का पता चला, तो उसने आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय नीमच जाकर ईट, भट्टा व्‍यवसाय को और बढ़ाने के लिए ऋण आवेदन प्रस्‍तुत किया। अंकित को संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत भारतीय स्‍टेट बैंक मनासा से ईट, भट्टा व्‍यवसाय को विस्‍तारित करने के लिए पांच लाख रूपये का ऋण मिला। इससे उसने अपने गांव में पूर्व से स्‍थापित ईट निर्माण कार्य को विस्‍तारित किया। उसका यह व्‍यवसाय अच्‍छे से चल निकला और उसे प्रतिमाह 35 से 40 हजार रूपये की आमदनी होने लगी हैं। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। पंख अभियान के तहत संत रविदास योजना से मिली मदद के लिए अंकित, प्रदेश सरकार व मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहा हैं।

=====================

गेहूं उपार्जन के लिए 6 मार्च से बुक होगा स्‍लाट

नीमच 5 मार्च 2025, रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में किसान पंजीयन की 20 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं। जिले में 20 उपार्जन केंद्रों की स्‍थापना की गई है। उपार्जन नीति अनुसार जिले में गेहूं खरीदी की अवधि 15 मार्च से 5 मई 2025 तक सप्‍ताह के सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी अवधि निर्धारित की गई हैं। किसानों से न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर उपार्जित गेहूं पर 2425/- रूपये प्रति क्विंटल तथा राशि 175 प्रति क्विंटल के मान से बोनस का भुगतान किया जाएगा। किसान बंधु अपने-अपने नजदीकी केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क पर जाकर अधिक से अधिक पंजीयन कराकर 6 मार्च 2025 से स्‍लॉट बुक कर अपनी उपज विक्रय कर सकते हैं।

===================

ई-आफिस प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण 6 व 7 मार्च को नीमच में

नीमच 5 मार्च 2025, म.प्र.शासन, सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले के कार्यालयों में ई-आफिस लागू किया जाना है। ई-आफिस के प्रभावी क्रियान्‍वयन हेतु जिला स्‍तर पर स्थित कार्यालयों में पदस्‍थ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अधिकारियों, कर्मचारियों को ई-आफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 व 7 मार्च 2025 को दो सत्रों में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयुष भवन, कलेक्‍टर कार्यालय परिसर नीमच में आयोजित किया जा रहा हैं। सभी अधिकारी, कर्मचारियों (संविदा, अनुबंध) को अनिवार्य रूप से इस प्रशिक्षण में उपस्थि‍त होने के निर्देश दिए गए हैं।

================

जि.प.सी.ई.ओ.श्री वैष्‍णव ने कुण्‍डालिया, चिकली और भागलबुजुर्ग में चिन्हित चेकडेम, खेत तालाब निर्माण स्‍थलों का निरीक्षण किया

हितग्राहियों से की चर्चा

नीमच 5 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने बुधवार को नीमच जिले की जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत कुण्‍डालिया, चिकली और भागलबुजुर्ग में वाटरशेड परियोजना के तहत निर्माण के लिए चिन्हित किए जा रहे चेकडेम, खेत तालाब एवं कंटूर ट्रेंच स्‍थलों का मौके पर अवलोकन किया और वाटरशेड अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्‍होने निर्देश दिए, कि खेत तालाब एवं चेकडेम निर्माण स्‍थल के चयन में जल भराव का विशेष ध्‍यान रखा जाए।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने वाटरशेड परियोजना फुलपूरा की ग्राम पंचायत कुंडलिया में नवीन खेत तालाब निर्माण के लिए चिन्हित हितग्राही घीसालाल पिता गोरी लाल कछावा, प्रताप सिंह पिता भवानी सिंह, राजू पिता गोरी लाल कछावा, राजू पिता फतेह सिंह, कारुलाल पिता गोटू, मांगीलाल पिता भवरलाल, मानसिंह पिता सीताराम, नागेश्वर पिता बद्रीलाल गुर्जर, के खेत पर मौका निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा भी की। उन्‍होने चेकडेम एवं कंटूर ट्रेंच निर्माण के लिए चयनित स्‍थल का मौका मुआयना भी किया। इस दौरान वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री बिनोद इक्‍का सहित जनपद एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

========

एम.पी. ट्रांसको ऑपरेशनल एक्सीलेंस के लिये प्रतिष्ठित 11वें गवर्नेंस-नाउ पी.एस.यू. अवार्ड से पुरस्कृत

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) को अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में ऑपरेशनल एक्सीलेंस के लिये राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित 11वें गवर्नेंस-नाउ पी.एस.यू. अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पी.एस.यू.) के प्रभावशाली योगदान को मान्यता देने के लिए समर्पित यह पुरस्कार मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) को ऑपरेशनल एक्सीलेंस-‘‘ऑटोमेशन एंड डिजीटल टेक्नॉलाजी‘‘ केटेगरी में नवाचार एवं अत्याधुनिक तकनीकों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिये प्रदान किया गया है। दिल्ली के ऐरोसिटी स्थित हॉलिडे एन होटल में  एम.पी. ट्रांसको को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार   भारत सरकार के मानव संसाधन विकास और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के पूर्व राज्य मंत्री श्री  सत्यपाल  सिंह ने प्रदान किया, जिसे मुख्य अभियंता श्री संदीप गायकवाड़ ने प्राप्त किया।

यह आयोजन प्रतिष्ठित संस्था गवर्नेंस-नाउ द्वारा आयोजित किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई ने एम.पी. ट्रांसको को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन से सघन पेट्रोलिंग करने वाला देश का शुरूआती राज्य

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री आर.एस. बघेल के विशिष्ट प्रयासों से ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन से सघन पेट्रोलिंग करने वाला देश का शुरूआती राज्य है। मध्यप्रदेश के इस मॉडल को देश की अन्य विद्युत यूटिलिटी ने भी अपनाया। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने ड्रोन पेट्रोलिंग से प्राप्त डाटा का व्यापक विश्लेषण एवं अन्वेषण कर ट्रांसमिशन लाइनों का मेंटेनेन्स सटीकता से किया, जिससे एम.पी. ट्रांसको की लाइनों के ब्रेकडाउन में कमी लाई जा सकी है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}