
मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर प्रदर्शन व पुतला दहन करेगी ब्लॉक कांग्रेस 6 मार्च को…
मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर प्रदर्शन व पुतला दहन करेगी ब्लॉक कांग्रेस 6 मार्च को…
नीमच-नीमच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण -2 अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान (भंवरासा)अपने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक निंदनीय बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया है ।यह आमजन का अपमान है ।इस बयान के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा निर्णय लिया गया है ।जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।जिसमें दिनांक 06 मार्च 2025 गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण -2 नीमच द्वारा भाटखेड़ा चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा ।इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य,मंडल सेक्टर अध्यक्ष,एवं मोर्चा संगठनों की सहभागिता रहेगी ।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री चौहान ने सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह तय किए गए कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।